Twitter Card Kya Hai Ise Blog Me Kaise Set Kare

Twitter Card Kya Hai Blogger Blog Me ise Kaise Set Kare, ब्लॉग वेबसाइट बनाने के बाद ट्रैफिक बढ़ाने के लिए सबसे पहले हमें सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ता है क्योंकि न्यू ब्लॉग पर शुरू शुरू में सोशल मीडिया के द्वारा ही ट्राफिक आता है।

सोशल मीडिया से ट्रैफिक आने से हमारी पोस्ट धीरे-धीरे गूगल में भी रैंक होने लगती है लेकिन सोशल मीडिया से ट्रैफिक प्राप्त करने के लिए हमें अपने ब्लॉग या ब्लॉग की पोस्ट को बेहतर तरीके से प्रमोट करना पड़ेगा।

क्या आपने इसे पढ़ा: Post Ko Bina Edit Kiye AdSense Ad Post Ke Bich Me Kaise Lagaye

फेसबुक टि्वटर पर हम अपने ब्लॉग की पोस्ट को बेहतर तरीके से प्रमोट करके high traffic generate कर सकते हैं, अब आपके दिमाग में एक सवाल जरूर आया होगा बार-बार में ब्लॉग की पोस्ट को बेहतर तरीके से प्रमोट करने का नाम क्यों ले रहा हूं, मेरा मतलब है ब्लॉग की पोस्ट को इस प्रकार से प्रमोट किया जाए ताकि post title, image और पोस्ट description के साथ दिखाई दे।

इस प्रकार से पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करने से उस पोस्ट पर अधिक क्लिक होते हैं जिसके कारण से हमारे ब्लॉग का ट्राफिक इनक्रीस होता है, इसके लिए जरूरी है आपके ब्लॉग की थीम में Twitter Card Set होना चाहिए, ब्लॉग की थी में Twitter card enable होने से जब भी हम ट्विटर पर किसी भी पोस्ट को शेयर करते हैं तो वह है title, post image और पोस्ट description के साथ दिखाई देती है, जिसे ट्विटर यूजर का उस पर अधिक ध्यान जाता है और उस पर अधिक क्लिक मिलने के चांस बढ़ जाते हैं।

क्या आपने इसे पढ़ा: Blog Par Traffic Kaise Laye Ya Blog Website Ka Traffic Kaise Badhaye

Twitter Card Kya Hai

एक कोड होता है जिसको ब्लॉग की थीम में ऐड ऐड करने के बाद जब भी हम टि्वटर पर हमारे ब्लॉग की पोस्ट को शेयर शेयर करेंगे तो वह पोस्ट title, description और पोस्ट Thumbnail के साथ दिखाई देती है, जिसको देखकर अच्छे से पता चल जाता है कि यह पोस्ट किस बारे में है।

यदि हमारे ब्लॉग की थी में Twitter Card set नहीं है तो वही पोस्ट ट्विटर पर शेयर करते हैं तो सिर्फ लिंक ही शो होता है जिसकी वजह से उस पोस्ट पर क्लिक नहीं होते हैं और हमें ट्रैफिक नहीं मिल पाता है।

कुछ Theme में पहले से ही Twitter Card Code Add रहता है लेकिन कुछ theme में Twitter Card Code Add नहीं रहता है, आपने देखा होगा जब आप ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हैं तो उसका केवल लिंक ही दिखाई देता है लेकिन कोई दूसरा ट्विटर पर पोस्ट शेयर करता है तो वह Large Thumbnail के साथ दिखाई देती है।

तब आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आया होगा हमारी पोस्ट इमेज के साथ क्यों नहीं दिखाई देती है आपको बता दें यह सब Twitter Card का ही कमाल है क्योंकि आपके Blog की Theme में Twitter Card ऐड नहीं है।

क्या आपने इसे पढ़ा: YouTube Video Ko Facebook Par Large Thumbnail Ke Sath Share Kaise Kare

बहुत सी blog template ट्राई करने के बाद हमें हमारे मनपसंद का template मिल पाता है, लेकिन टि्वटर कार्ड ऐड नहीं होने के कारण हम हमारे ब्लॉग की पोस्ट को सोशल मीडिया पर बेहतर तरीके से प्रमोट नहीं कर सकते।

केवल टि्वटर कार्ड के लिए आपको अपने ब्लॉग की थीम चेंज करने की जरूरत नहीं है हम अपने ब्लॉग की थीम में manually भी ट्विटर कार्ड सेट कर सकते हैं, हम आपको एक छोटा सा ट्विटर कार्ड कोड देंगे जिसे आप अपने ब्लॉग की थीम में लगाकर अपने ब्लॉग की टीम में Twitter card enable कर सकते हैं।

Twitter Card Blogger Blog Me Kaise Set Kare


बहुत से ब्लॉग पर मैंने देखा है टि्वटर कार्ड ऐड करने के लिए आपको बहुत बड़ा कोड दिया जाता है, लेकिन हम आपको एक छोटा सा Twitter card meta tag दे रहे हैं, और यह सभी थीम के अंदर काम करेगा इस कोड की एक खासियत यह भी है इसको ब्लॉग में लगाने के बाद फेसबुक पर भी आपकी पोस्ट Large Thumbnail के साथ दिखाई देगी।

टि्वटर के अलावा यह है Facebook,  plurk जैसी बहुत से सोशल नेटवर्क को सपोर्ट करता है, यदि आपके ब्लॉग की पोस्ट फेसबुक पर शेयर करने के बाद पोस्ट इमेज के साथ दिखाई नहीं देती है तो भी आप इस कोड का उपयोग कर सकते हो, इसको मैंने बहुत सी ब्लॉगर की थीम में ट्राई किया है उसके बाद ही आप लोगों के साथ शेयर कर रहा हूं, चलिए अब सीख लेते हैं ब्लॉगर ब्लॉग में टि्वटर कार्ड कैसे सेट करें

स्टेप 1: सबसे पहले आप नीचे दिए गए Code को कॉपी कर लीजिए।

<meta content=’summary_large_image’ name=’twitter:card’/>

स्टेप 2: अब अपने ब्लॉग के Dashboard में लॉगइन कीजिए फिर Theme पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 3: फिर उपर की तरह ⋮ तीन डॉट पर क्लिक करके Edit HTML पर क्लिक कीजिए

स्टेप 4: अब कोड को <head> के निचे past करे, फिर Save Theme पर क्लिक करे यदि आपको नहीं मालूम <head> को कैसे सर्च करना है तो हम आपको बता देते हैं HTML बॉक्स में कहीं पर भी एक बार माउस से क्लिक कीजिए, फिर अपने कीबोर्ड से CTRL + F दवाई, अब आपको ऊपर की तरफ एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा उसमें <head> टाइप करके इंटर दबाइए।

congratulation अब आपने अपने ब्लॉग में Twitter Card Code Add कर दिया है अब आप अपने ब्लॉग की पोस्ट को ट्विटर या फेसबुक पर शेयर कर के देख लीजिए वह पोस्ट आपको title, description और पोस्ट Thumbnail के साथ दिखाई देगी।

आप यह भी पढ़ें:

मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए हैं Twitter Card Kya Hai Ise Blogger Blog Me Kaise Set Kare पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।

Previous articleBlogger Ki Post Me Automatically Content Table Kaise Add Kare
Next articleBlogger Blog Me 404 Page Not Found Ko Redirect Fix, Set Kaise Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।