TaskBucks क्या है TaskBucks App से पैसे कैसे कमाए 2024

TaskBucks क्या है TaskBucks App से पैसे कैसे कमाए आज हम फिर आपके लिए Mobile Se Paise Kamane Wala App लेकर आए हैं जिसके द्वारा घर बैठे ही अपने मोबाइल से pocket money Earn कर सकते हैं यह बिल्कुल genuine है और paise dene wala app है आप इसको यूज़ करके बहुत ही आराम से अपने मोबाइल का खर्चा और पॉकेट मनी निकाल सकते हैं।

money app review इसके लिए आपको कुछ ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है खाली टाइम में आप सिर्फ 1 घंटे काम करके पैसे कमा सकते हैं यह बहुत ही बढ़िया पैसे देने वाला और पैसे कमाने वाला ऐप है

TaskBucks क्या है

TaskBucks एक मोबाइल से पैसे कमाने वाला ऐप है इसको आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके पैसे कमा सकते हो TaskBucks App Android और IOS दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है TaskBucks App Download और इंस्टॉल करने के बाद आप इससे कई तरह से पैसे कमा सकते हैं जैसे

  • इस ऐप में मौजूद दूसरी ऐप को डाउनलोड और स्टॉल करके,
  • अपना Feedback Share शेयर करके,
  • Survey कंप्लीट करके,
  • रेफरल लिंक के द्वारा,

डाउनलोड करने के लिए इसमें बहुत सी ऐप दी गई है जिसको अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा Survey complete करके भी आप आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं अपना फीडबैक शेयर करके भी आप पैसे कमा सकते हैं और रेफरल इनके द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

जब आप इसको अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टॉल करेंगे तो आपको Rs 5 मिलेगा और आपकी Referral link के द्वारा कोई भी डाउनलोड करेगा तब आपको Rs 20 मिलेगा इस प्रकार से अपने दोस्तों को इनवाइट कर के आप TaskBucks App के द्वारा Pocket Money Earn कर सकते हो।

जो दोस्त सोच रहे है Mobile Se Paise Kaise Kamaye उनके लिए TaskBucks App ऑप्शन है यह ऐप student के लिए बहुत ही helpfull है जो अपने खाली टाइम में सिर्फ 1 घंटे काम करके अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं।

TaskBucks App से पैसे कैसे कमाए

TaskBucks App से पैसे कमाने के लिए आपको इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा जब हमारे द्वारा दी गई लिंक से डाउनलोड करेंगे तो आपको ₹5 Bonus के रूप में मिलेगा लेकिन यदि आप इसको प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं तो आपको Bonus नहीं मिलेगा।

स्टेप 1: सबसे पहले TaskBucks App को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।

Download TaskBucks App

स्टेप 2: इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें और साइन अप करें इसमें आप फेसबुक के द्वारा और मोबाइल नंबर के द्वारा साइन अप कर सकते हैं यदि आप मोबाइल के नंबर के द्वारा साइन अप करना चाहते हैं ।

वह नंबर उसी मोबाइल के अंदर होना चाहिए क्योंकि इसमें मोबाइल नंबर वेरीफाई के लिए जो ओटीपी कोड आता है वह ऑटोमेटिक ही वेरीफाई हो जाता है यदि है वह नंबर उस मोबाइल में नहीं होगा तो मोबाइल नंबर वेरीफाई नहीं हो पाएगा।

अपना नाम डालें, अपना मोबाइल नंबर डालें, अपना ईमेल आईडी इंटर करें फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा जो ऑटोमेटिक ही ऐड हो जाएगा मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद आपका अकाउंट सक्सेसफुल इसमें बन जाएगा।

स्टेप 3: अब पैसे कमाने के लिए इसमें बहुत सी ऐप दी गई है जिसको इंस्टॉल करके भी आप पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा अपने दोस्तों को ज्वाइन करा कर पैसे कमा सकते हैं।

TaskBucks App से पेमेंट कैसे मिलता है

जब आपके अकाउंट में ₹20 हो जाते हैं तो आप उससे अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं और उसको पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं इस प्रकार से आप इस एप के द्वारा पैसे कमा सकते हैं और अपनी कमाई ऑफिस से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं और अपने पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

उम्मीद करते हैं अब आप समझ गए होगे TaskBucks App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं TaskBucks क्या है TaskBucks App से पैसे कैसे कमाए पोस्ट पसंद आई तो money app download पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें ।

Previous articleHelo App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
Next articlePaid App Free Download Karne Wala App 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

1 COMMENT

  1. Blog me topic और जानकारियां उत्तम हैं बहुत कुछ सीखने को मिला।