Google Tangi क्या है पूरी जानकारी हिंदी में 2024

इस पोस्ट में आपको बताएंगे Google Tangi क्या है, Tangi Account कैसे बनाएं, Tangi App join कैसे करें, TikTok भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर के देशों में अच्छा धूम मचा रहा है।

इसी के चलते Google ने भी अपना New app launch किया है जिसका नाम Tangi रखा गया है जिस प्रकार से टिक टोक में 60 सेकंड के वीडियो अपलोड किए जाते हैं इसी प्रकार इस ऐप में भी 60 सेकंड के वीडियो बनाकर अपलोड किए जाएंगे।

Tangi क्या है {What Is Tangi}

Google Tangi क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

Tangi गूगल द्वारा लांच की गई New service है जिसका नाम Tangi रखा गया है इस ऐप को Google की Area 120 team ने तैयार किया है, इसमें भी टिक टोक की तरह 60 सेकंड के वीडियो बनाकर अपलोड किए जाएंगे यह Androd, iOS और Web के लिए उपलब्ध है।

यह ऐप खासकर education उद्देश्य के लिए बनाया गया है कंपनी का कहना है इस एप के द्वारा लोगों को न्यू जानकारी सीखने के लिए मिलेगी, जिसमे किसी कठिन काम को घर पर ही आसानी से करने के विडियो शेयर किए जा सकते हैं ताकि लोगों को कुछ नया सीखने के लिए मिले।

आपको बता दें टिक टोक में Entertainment video upload किए जाते हैं जबकि यह ऐप खासकर education उद्देश्य के लिए बनाया गया है, वीडियो बनाने के लिए इसमें Beauty, DIY, Making, Art, Fashion और Lifestyle जैसी अलग अलग कैटिगरी दी गई हैं।

Cooking, Lifestyle, Art, Fashion, Beauty, Tutorials और अन्य गाइड के लिए YouTube वर्षों से एक अछा मंच बना हुवा है लेकिन Google को लगता है कि इस प्रकार की सामग्री को अपने घर की आवश्यकता हो सकती है, इसलिए Tangi Launch किया गया है।

कंपनी का कहना है कि Tangi का नाम TeAch, aNd, GIve शब्दों से बना है और कंपनी ने यह भी कहा फिलहाल इस Service को सीमित लोग ही यूज़ कर सकते हैं इसके लिए यूजर्स को पहले वेटलिस्ट ज्वाइन करनी होगी।

Tangi Join करने के लिए सबसे पहले Google Tangi Account बनाना होगा, तो चलिए सीख लेते हैं Tangi Account बनाकर Tangi Join कैसे करें।

Tangi Account कैसे बनाएं

Tangi Account बनाना बहुत ही आसान है गूगल तंगी के लिए आपके पास Gmail id होना चाहिए यदि आपके पास जीमेल आईडी नहीं है तो Email Id Kaise Banaye Ya Email Id Kaise Banate Hai इस पोस्ट को पढ़ें।

स्टेप 1: सबसे पहले https://tangi.co/ वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: वेबसाइट पर जाने के बाद ऊपर कोने में आपको प्रोफाइल का आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें, जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

स्टेप 3: अब Single in with google पर क्लिक कीजिए अब आपकी सभी जीमेल आईडी आपको दिखाई देंगे, जिस Gmail ID से अकाउंट बनाना है उसको सेलेक्ट करें बस इतना करते ही आपका Tangi Account बन जाएगा और आप Tangi Account में पहुंच जाएंगे।

Tangi Profile Edit कैसे करें

Tangi Profile Edit कैसे करें

अकाउंट बनाने के बाद सबसे पहले आपको profile edit करना है प्रोफाइल एडिट करने के लिए प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करें फिर edit पर क्लिक करें।

  • Choose a photo to upload पर क्लिक करके आप अपना फोटो अपलोड कर सकते हैं।
  • Display name में अपना डिस्प्ले नेम चेंज कर सकते हैं।
  • Public email यहां पर अपना ईमेल आईडी ऐड कर सकते है।
  • BIO: में 150 शब्द अपने बारे में लिखें।
  • अब नीचे Save बटन पर क्लिक करें अब आपका Tangi profile complete हो गया है।

Tangi join कैसे करें

Tangi अकाउंट बनाने के बाद और अपनी प्रोफाइल कंप्लीट करने के बाद अब बात आती है Tangi join कैसे करें { How to join Tangi} इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें।

स्टेप 2: अब नीचे की तरफ APPLY NOW का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब एक फोरम ओपन होगा जिसमें आपको निम्न जानकारी भरनी है।

  • Email address : अपना ईमेल आईडी डालें,
  • First & last name ; फर्स्ट नेम और लास्ट नेम डालें,
  • Your Instagram/TikTok/YouTube/other link इनमें से किसी का भी लिंक डालें,
  • Why are your videos right for Tangi: इसमें आपको बताना होगा, आपके वीडियो टांगी के लिए सही क्यों हैं,
  • Any feedback on our app: इसमें आप Tangi के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं।

स्टेप 4: सब कुछ सही से ऐड करने के बाद नीचे Submit button पर क्लिक करें, अब एक-दो दिन में गूगल की तरफ से आपके पास ईमेल आ जाएगा, फिर आप 60 सेकंड का वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं।

Google Tangi Download कैसे करे

यदि आप Android mobile यूजर है यहां से Tangi app download कर सकते हैं, इसके अलावा यदि आप लैपटॉप या कंप्यूटर में Google Tangi APP यूज़ करना चाहते हैं तो ऊपर हमने लिंक दिया है वहां से विजिट करके अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Google Tangi APP को यूज कर सकते हैं।

आप यह भी पढ़ें:

अब आप समझ गए Tangi क्या हैWhat is Google Tangi in Hindi मुझे उम्मीद है Google Tangi की पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी पोस्ट पसंद आए तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous articleकैसे पता करें व्हाट्सएप फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है
Next articleHindi Rakhi Songs: राखी के पर्व पर इन 15 गानों की बड़ी डिमांड हो रही है ऐसे करे डाउनलोड 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here