इस लेख में हम आपको बताएंगे, मोबाइल फोन में SIM PIN ON|OFF कैसे करें, SIM PIN सिम कार्ड की सिक्योरिटी के लिए बनाया गया बहुत ही अच्छा फीचर है, इसको ऑन रखने से, जब आपका सिम कार्ड गुम हो जाता है, तो कोई भी उसका उपयोग गलत एक्टिविटी में नहीं कर पाएगा, क्योंकि सिम कार्ड को यूज़ करने के लिए, उसको सिम पिन की जरूरत पड़ेगी, जो कि आपको ही पता है।
SIM PIN ON रखने का फायदा भी है तो इसके कुछ नुकसान भी है, नुकसान यह है कि मान लीजिए आपने SIM PIN ON कर दिया है, और गलती से आप pin भूल जाते हैं, और तीन बार गलत Pin डालते हैं तो आपका सिम कार्ड puk कोड मांगने लगता है, उसके बाद आप 10 बार गलत puk कोड डालते हैं तो आपका सिम कार्ड खराब हो जाता है।
यह भी पढ़े: 4K Free Video Downloader | All Video MP3 Downloader Site
मोबाइल फोन में SIM PIN ON|OFF कैसे करें
आपका सिम कार्ड कभी PUK कोड ना मांगे, इसके लिए आपको SIM PIN OFF करना पड़ेगा, उसके बाद कभी भी आपका सिम कार्ड पुक कोड नहीं मांगेगा
यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि SIM PIN ON करने के लिए और SIM PIN OFF करने के लिए दोनों ही बार सिम पिन की जरूरत पड़ती है, यदि यहां पर भी आप तीन बार गलत सिम पिन इंटर करते हैं तो आपसे पीयूके कोड पूछा जाएगा।
मोबाइल फोन में SIM PIN ON कैसे करें
- अपने मोबाइल की Settings को ओपन करें
- फिर आपको Security पर क्लिक करना है
- अब More security settings पर क्लिक करें
- sim card lock setting फिर क्लिक करें
- अब लास्ट में Lock sim card पर क्लिक करके और इसे ON करें, ऑन करते समय आपको से सिम पिन पूछा जाएगा सिम पिन डालकर OK बटन पर क्लिक करें
यह भी पढ़े: Jio PUK Code कैसे पता करें आसानी से, बहुत ही सरल तरीका
मोबाइल फोन में SIM PIN ऑफ कैसे करें
- अपने फ़ोन की Settings को ओपन करें
- फिर Security पर हिट करे
- फिर More security settings पर हिट करें
- अब sim card lock setting फिर क्लिक करें
- अब Lock sim card पर हिट करके इसे Off करें, ऑफ करते समय आपको से SIM PIN पूछा जाएगा SIM PIN डालकर OK बटन पर क्लिक करें
फोन में SIM PIN ON|OFF कैसे करें वीडियो
अपने मोबाइल में सिम पिन को ऑन ऑफ करने के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को भी देख सकते हैं, जिसके अंदर हमने बहुत ही सरल तरीके से एंड्राइड मोबाइल फोन में सिम कार्ड लॉक को फोन ऑफ करने का तरीका बताया है।
कंप्यूटर, मोबाइल और इंटरनेट से संबंधित जानकारी यूट्यूब पर देखने के लिए आप हमारे @PmMeenaTech चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं सब्सक्राइब करना बिल्कुल फ्री है, सब्सक्राइब करने का फायदा यह होता है कि जब भी हम कोई वीडियो अपलोड करते हैं तो उसकी सूचना आपको तुरंत मिल जाती है।