एंड्राइड मोबाइल में PUK कोड को डिसेबल कैसे करें

क्या आपका मोबाइल बार-बार PUK मांग रहा है तो यहां बताया गया है एंड्राइड मोबाइल में PUK कोड को डिसेबल कैसे करें, आप अपने मोबाइल फोन पर PUK code disable करके इस समस्या से हमेशा हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं, आज हम आपको ऐसी सेटिंग बताने जा रहे हैं जिसके द्वारा आप अपने स्मार्टफोन पर PUK डिसएबल कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको यह जानना होगा आपका मोबाइल PUK कोड क्यों मांगता है, तो आईए जानते हैं मोबाइल PUK कोड क्यों मांगता है?

मेरा मोबाइल PUK कोड क्यों मांग रहा है?

PUK code disable kaise kare

PUK का फुल फॉर्म personal unblocking key होता है, यह सिम कार्ड का दुरुपयोग होने से बचाता है, जब आप अपने मोबाइल की सेटिंग में सिम पिन लॉक को ऑन करते समय 3 बार गलत सिम पिन डालते हैं, तो आपका मोबाइल PUK कोड मांगने लगता है, और यदि आपने पहले से SIM PIN enable करके रखा है तो sim pin off करते समय भी आपसे सिम पिन पूछा जाता है और 3 बार गलत PIN डालने पर आपसे PUK code पूछा जाता है।

इसी प्रकार से जब आप अपने मोबाइल पर सिम पिन को इनेबल कर देते हैं, उसके बाद मोबाइल को बंद करके फिर से चालू करते हैं तो आपसे सिम पिन पूछा जाता है, तीन बार गलत PIN डालने के बाद मोबाइल PUK मांगने लगता है, उसके बाद यदि आप 10 बार गलत PUK code डालते हैं तो आपका सिम कार्ड खराब हो जाता है, उसके बाद आपको उस नंबर का दूसरा सिम कार्ड निकलवाना होता है।

तो SIM CARD PIN और PUK CODE दोनों ही मोबाइल सिम कार्ड की सिक्योरिटी के लिए बनाया गया फीचर है, तीन बार गलत पिन डालने से साबित होता है कि यह सिम कार्ड आपका नहीं है, इसके लिए आपसे पीयूके कोड पूछा जाता है।

तो अब आप यह तो जान गए होंगे आपका मोबाइल बार-बार PUK क्यों मांगता है, आई अब जानते हैं ऐसे कौन से कारण है जिसके कारण से मोबाइल बार-बार PIK मांगता है।

आप यह भी पढ़े: वाईफ़ाई से दूसरे कंप्यूटर को हैक कैसे करें | लैपटॉप हैक करने का सरल तरीका

PUK कोड मांगने का कारण

  • मोबाइल की सेटिंग में जाकर सिम लॉक को ऑन करते 3 बार गलत PIN डालना।
  • इसी प्रकार से मोबाइल की सेटिंग से सिम लॉक को ऑफ करते समय तीन बार गलत PIN डालना।
  • अपने मोबाइल पर सिम पिन इनेबल करने के बाद, मोबाइल को बंद करके फिर से चालू करते हैं तो 3 बार गलत SIM PIN डालना।

तो ऊपर बताए गए कारण की वजह से आपका मोबाइल बार-बार PUK मांगता है, अब जानते हैं मोबाइल पर PUK कोड को डिसेबल कैसे करें, इससे पहले हम जानते हैं क्या आपके मोबाइल पर सिम पिन ऑन है।

क्या मेरे मोबाइल पर सिम पिन ऑन है?

अपने मोबाइल पर PUK को डिसेबल करने के लिए आपको मोबाइल की सेटिंग में जाकर सिम पिन लॉक को ऑफ करना होगा, अब आपके दिमाग में यह बात जरूर आई है होगी कि हमने तो सिम पिन को ऑन नहीं किया है, तो मैं आपको बता दूं जब आपका मोबाइल PUK कोड मांग रहा था, उसके बाद आप PUK कोड एंटर करके, 4 अंको का सिम पिन डालते हैं तभी आपका मोबाइल अनलॉक हो पता है।

उस समय आपका मोबाइल तो अनलॉक हो जाता है, लेकिन आपके मोबाइल पर सिम पिन लॉक ON रह जाता है, जिसकी वजह से बार-बार आप गलत सिम पिन डालते हैं तो आपसे PUK कोड मांगा जाता है।

एंड्राइड मोबाइल में पीयूके कोड को डिसेबल कैसे करें?

  1. सबसे पहले आपको मोबाइल की Settings में जाना है,
  2. उसके बाद आपको Security पर क्लिक करना है,
  3. फिर More security settings पर क्लिक करें,
  4. उसके बाद sim card lock setting फिर क्लिक करें,
  5. अब अंत में Lock sim card पर क्लिक करके इसे OFF करें,

अब आपका मोबाइल कभी भी PUK कोड नहीं मांगेगा, जब तक कि आप सिम कार्ड लॉक को ऑन नहीं करते हैं।

आप यह भी पढ़े: Jio PUK Code कैसे पता करें आसानी से, बहुत ही सरल तरीका

अपने मोबाइल पर PUK कोड को बंद कैसे करें यूट्यूब वीडियो देखें

ऊपर दिए गए वीडियो को देखकर भी आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर PUK कोड को ब्लॉक कर सकते हैं, इस वीडियो में हमने एंड्राइड मोबाइल पर PUK कोड डिसएबल करने का बहुत ही सरल तरीका बताया है, मोबाइल कंप्यूटर और इंटरनेट से संबंधित जानकारी की नोटिफिकेशन अपने मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए आप @PmMeenaTech चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Previous articleवाईफ़ाई से दूसरे कंप्यूटर को हैक कैसे करें | लैपटॉप हैक करने का सरल तरीका
Next articleYouTube par galat comment Karne Wale Ko block kaise kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।