Post Ko Bina Edit Kiye AdSense Ad Post Ke Bich Me Kaise Lagaye

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Google AdSense Ke Ad Post Ke Beech Me Kaise Lagaye, वैसे तो पोस्ट के बीच में ऐड लगाने के बहुत से तरीके हैं लेकिन हम आपको Post Ko Bina Edit Kiye AdSense Ad Post Ke Bich Me Lagane Ka Trika बताएंगे।

आप जहां चाहे वहा ऐडसेंस के एड अपने पोस्ट के अंदर दिखा सकते हैं, अगर मान लीजिए आपको पोस्ट के 1 पैराग्राफ के नीचे दिखाना है तो आप दिखा सकते हैं 2 पैराग्राफ के नीचे दिखाना चाहते हैं तो आप दिखा सकते हैं यदि आप H2, H3 के नीचे दिखाना चाहते हैं तो वह भी आप पोस्ट को बिना एडिट किए दिखा सकते हैं।

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं हम पोस्ट को एडिट नहीं करेंगे कहने का मतलब हम पोस्ट के HTML Section में गूगल ऐडसेंस के ऐड नहीं लगाएंगे, हम सिर्फ Blog की Template में Google AdSense के Code लगाएंगे फिर हम उस Ad को पोस्ट टाइटल के नीचे पोस्ट के लास्ट में और पोस्ट के बीच में दिखा सकते है।

आप AdSense के Code को पोस्ट के HTML Section में जाकर भी पेस्ट कर सकते हैं, ऐसा करने के लिए आपको सभी पोस्ट में AdSense के Code को कॉपी करके पेस्ट करने पड़ेगा, जिससे आपका समय भी खराब होगा, HTML Section मैं AdSense के Ad लगाने के कारण हमें सबसे बड़ी समस्या तब होती है जब हम  Blogspot से Blog को WordPress पर Transfer करते हैं तब हमें इन सभी Code को एक एक करके पोस्ट से डिलीट करना पड़ेगा।

मान लीजिए आपके ब्लॉग पर 500 पोस्ट है और उस टाइम आप ब्लॉग को वर्डप्रेस पर ट्रांसफर करते हैं तो इन सभी पोस्ट से आपको ऐड को डिलीट करना पड़ेगा डिलीट करने के लिए आपका कितना समय जाएगा इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं, इसलिए आप गूगल Google AdSense के Ad को पोस्ट के HTML Section में लगाना बंद कीजिए और हम जो तरीका बताने जा रहे हैं, उसको फॉलो करके Bina Post Ko Edit Kiye Bina AdSense Ke Ad Post Ke Bich Me दिखाइए, ताकि भविष्य में आपको कोई समस्या ना आए।

Post Ko Bina Edit Kiye AdSense Ad Post Ke Bich Me Kaise Lagaye

यह तो आपको मालूम ही होगा Google AdSense ki ad unit kaise banate hai चलिए अब देखते हैं कैसे हम ऐडसेंस के एड जहां चाहे वहां लगा सकते हैं, वह भी आसानी से Post Ko Bina Edit Kiye AdSense Ad Post Ke Bich मैं कैसे लगाया जाता है, जानने के लिए आप Google Adsense Tutorial पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और यह काम आप fresh mind से ही करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने ब्लॉग के Dashboard में लॉगइन कीजिए फिर Theme पर के लिए कीजिए।

स्टेप 2: अब Edit HTML पर क्लिक कीजिए, अब HTML Box में माउससे कहीं पर भी क्लिक कीजिए फिर अपने कीबोर्ड से CTRL + F  दबाएं।

<div id='adsense-target'> <data:post.body/></div>

स्टेप 3: अब <data:post.body/> सर्च कीजिए, Code मिल जाने के बाद इसको ऊपर दिए गए Code से Replace करें, यह कोड थीम में तीन बार हो सकता है आपको दूसरे नंबर वाले कोड को Replace करना है।

<b:if cond='data:blog.pageType == &quot;item&quot;'>
<div id='adsense-content' style="display:block;text-align: center">ADSENSE CODE HERE</div></b:if>

स्टेप 4: Replace करने के बाद अब ऊपर दिया गया कोड इसके ऊपर पेस्ट करें, और ADD YOUR ADSENSE CODE की जगह AdSense की ऐड यूनिक कोड पेस्ट करें।

<script type='text/javascript'>
function insertAfter(addition,target) {
var parent = target.parentNode;
if (parent.lastChild == target) {
parent.appendChild(addition);
} else {
parent.insertBefore(addition,target.nextSibling);
}
}
var adscont = document.getElementById(&quot;adsense-content&quot;);
var target = document.getElementById(&quot;adsense-target&quot;);
var linebreak = target.getElementsByTagName(&quot;br&quot;);
if (linebreak.length &gt; 0){
insertAfter(adscont,linebreak[0]);
}

स्टेप 5: अब लास्ट में ऊपर दिया गया कोड इसके नीचे पेस्ट कर करें, ध्यान रहे जिस कोड को हमने Replace किया था उसके ऊपर आपको पहले वाला कोड पेस्ट करना है, फिर उस कोड के नीचे आपको यह दूसरा नंबर वाला कोड पेस्ट करना है, हमने जिस कोड को रिप्लेस किया था वह कोड बीच में रहना चाहिए और उसके ऊपर नीचे यह दोनों कोड पेस्ट करना है सहायता के लिए स्क्रीनशॉट देखें।

स्टेप 6: अब Save Theme पर क्लिक करके Theme को सेव करें।

अब Google AdSense के एड पोस्ट में First Paragraph के नीचे दिखाई देगा, यदि आप पैराग्राफ 2 के नीचे दिखाना चाहते हैं तो adscont,linebreak[0] यहां पर 0 की जगह 2 टाइप करें और पैराग्राफ 3 के नीचे दिखाना चाहते हैं तो 3 टाइप करें।

यदि आप H2, H3 के नीचे दिखाना चाहते हैं तो (“br”);  यहां पर br की जगह h2 या h3 टाइप करें, इस प्रकार से आप AdSense Ad को पोस्ट में जहां चाहे वहां दिखा सकते हैं, सहायता के लिए screenshot देखें।

Post Title Ke Neeche Or Post Ke Last Me AdSense Ke ad Kaise Dikhaye

अब आप सोच रहे होंगे पोस्ट के बीच में तो ऐड दिखना स्टार्ट हो गया लेकिन अब post title Ke Niche aur post ke last Me AdSense ke ad Kaise dikhaye तो इसके लिए बहुत ही सिंपल तरीका है हमने <data:post.body/> को रिप्लेस किया था इसके ऊपर नीचे आपको  AdSense ad code पेस्ट कर देना है ऊपर पेस्ट किया गया ad code पोस्ट टाइटल के नीचे दिखाई देगा और नीचे पेस्ट किया गया ad code पोस्ट के लास्ट में दिखाई देगा।

इस पोस्ट में हमने आपको Google AdSense Ad को जहां चाहे वहां कैसे दिखा सकते हैं इसके बारे में बताया लेकिन इसी प्रकार आप दूसरी कंपनी के ऐड भी लगा सकते हैं इसके लिए आपको सिर्फ AdSense ad code की जगह उस कंपनी का ad code पेस्ट करना है।

उम्मीद करते हैं अब आप समझ गए होंगे Post Ko Bina Edit Kiye AdSense Ad Post Ke Bich Me Kaise Lagaye पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें, Google Adsense Tutorial के बारे में कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप कमेंट करके हमें पूछ सकते हैं।

Previous articleInfolink क्या है Infolinks के Ad Blog में कैसे लगाये
Next articleComputer Se File Ko Permanently Delete Kaise Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

5 COMMENTS

  1. आपने सही कहा लेकिन हम करे भी तो क्या करे, हम कई दिनों से कोशिस कर रहे है हमारे थीम में कोई भी कोड और प्लगइन काम ही नहीं कर रहा था, अब हमने इस समस्या को फिक्स कर दिया है,अब आप कोड को कॉपी कर सकते हो, कमेंट करने के लिए धनेवाद

  2. Aapne copy paste system block Kiya hua h. Ab btao ki aapne Jo code Diya h use copy kaise Kare. Code ko copy Karne hetu copy Wala system us code me open rahna chahiye tha. Ab apki post quality purn nai rahi h.