पेन ड्राइव में 4GB से अधिक साइज की फाइल को कॉपी पेस्ट या ट्रांसफर कैसे करें

क्या आपको पेन ड्राइव में 4GB से अधिक साइज की फाइल को कॉपी पेस्ट या ट्रांसफर करने पर There is not enough free space on the drive मैसेज का सामना करना पड़ रहा है, तो इस पोस्ट में हम इसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं, आपको बताएंगे USB flash drive में 4GB से अधिक साइज की फाइल को एक साथ ट्रांसफर कैसे करें।

आपके पास 16GB, 32GB या इससे भी अधिक साइज का पेन ड्राइव है और वह बिल्कुल खाली पड़ा है, लेकिन फिर भी उस में 4GB या इससे बड़ी फाइल ट्रांसफर करने पर ट्रांसफर नहीं होती है और There is not enough free space on the drive मैसेज दिखाई देता है, तो आपके मन में सवाल जरूर आया होगा, हमारा पेनड्राइव बिल्कुल खाली पड़ा है फिर भी फाइल ट्रांसफर क्यों नहीं हो रही है।

आप यह भी पढ़े: Sd Card/Pendrive Delete Data Recovery Kaise Kare

पेन ड्राइव में 4GB से अधिक साइज की फाइल ट्रांसफर क्यों नहीं हो रही है?

pen drive me 4GB Se Badi size ki file ko transfer kaise kare

4GB या उससे बड़ी फ़ाइल को USB फ्लैश ड्राइव या मेमोरी कार्ड में ट्रांसफर करने पर, त्रुटि इसलिए दिखाता है क्योंकि यह समस्या FAT32 की Limit के कारण है, USB Pen Drive FAT32 फॉर्मेट में होते हैं, और FAT32 पर 4GB से अधिक की फाइल ट्रांसफर नहीं कर सकते, लेकिन पेनड्राइव को exFAT या NTFS में बदलने पर Limit समस्या हल हो जाती है।

पेनड्राइव को exFAT या NTFS में बदलने के बाद आप पेनड्राइव की साइज जितना फाइल को एक साथ उस में ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन आपके पेनड्राइव में स्पेस रहना चाहिए, तो चलिए जानते हैं, पेनड्राइव पर 4GB से बड़ी फाइल को कॉपी पेस्ट कैसे करें।

आप यह भी पढ़े: YouTube Shorts क्या है और कैसे यूज़ करे

पेन ड्राइव में 4GB से अधिक साइज की फाइल को कॉपी पेस्ट या ट्रांसफर कैसे करें

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर में पेन ड्राइव लगाइए।
  • उसके बाद Windows Explorer को ओपन करके पेनड्राइव पर Right click करें।
  • उसके बाद Format पर क्लिक करें।
  • अब File System में आपको exFAT सेलेक्ट करके Start बटन पर क्लिक करना है।
  • इतना करने के बाद कुछ ही देर में आपका पेनड्राइव exFAT मैं बदल जाएगा, उसके बाद OK बटन पर क्लिक कर दीजिए।

बस इतना करने के बाद अब आप अपने पेनड्राइव पर 4GB से भी बड़ी फाइल को ट्रांसफर कर सकते हैं, कहने का मतलब आपके पेनड्राइव में जितना स्पेस है, उतनी साइज की फाइल आप एक साथ ट्रांसफर कर सकते हैं।

आप यह भी पढ़े: पेन ड्राइव को बूटेबल कैसे बनाएं

How to copy large files to USB in Hindi

पेन ड्राइव में बड़ी साइज की फाइल ट्रांसफर करने का सरल तरीका मैंने आपको बता दिया है. यदि फिर भी आपको पेंड्रा में large files ट्रांसफर करने में प्रॉब्लम आ रही है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।

तो अब आप जान चुके हैं, पेन ड्राइव में 4GB से अधिक साइज की फाइल को कॉपी पेस्ट या ट्रांसफर कैसे करें, मुझे उम्मीद है इस पोस्ट से आपको काफी मदद मिलेगी, यदि हां तो हर बार की तरह इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ।

Previous articleकंप्यूटर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की 15 फ्री वेबसाइट
Next articleWindows 10 में Emoji यूज़ कैसे करे 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here