यूट्यूब वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए?

आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे यूट्यूब वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए इंटरनेट पैसे कमाने का खजाना है इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग सबसे बेस्ट है बहुत से लोग youtube पर वीडियो अपलोड करके भी बहुत सारे पैसे कमा रहे है परन्तु उसमे आप को मेहनत करनी पड़ेगी, वीडियो रिकॉर्ड करना फिर वीडियो एडिट करना और फिर अपलोड करना।

लेकिन आज में आप को बिना किसी मेहनत के youtube पर अपलोड कीये गए वीडियो को देख कर पैसे कमाने के बारे में बताऊंगा, वेसे तो इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट है जो वीडियो देखने के पैसे देती है, लेकिन आज में आप को एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिससे आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हो वो भी दिन में 1 घंटे काम करके।

इस वेबसाइट का नाम है paid2youtube.com इस वेबसाइट से आप वीडियो देख कर वीडियो पर कमेंट करके और subscribe करके अपने दोस्तों को रेफर करके पैसे कमा सकते हो,आज में आप को paid2yutube.com से वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए इसके बारे में डिटेल से बताने वाला हु. इसलिए आप इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक रीड करे, ताकि आप को अछे से समझ मे आ जाये .YouTube video देखकर पैसे कैसे कमाया जाता है, youtube से वीडियो देखकर पैसे कमाने के लिए, आप के पास क्या क्या होना चाहिए।

यूट्यूब वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए

यूट्यूब वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए?

  1. Fast Internet
  2. Smartphone या Laptop,Computer
  3. Email Id  
  4. Paypal Account 

अगर ये सब आप के पास है तो सबसे पहले हम सीखेंगे पैसे कमाने के लिए paida2youtube.com पर signup कैसे करे, अपना एकाउंट कैसे बनाये paid2youtube.com पर एकाउंट बनाना बहुत ही आसान है बस आप मेरे स्टेप को फॉलो करें।

paid2youtube.com पर रजिस्टर कैसे करे ?

स्टेप 1: सबसे पहले आप paida2youtube पर जाये।

स्टेप 2: फिर Register क्लिक करे।

स्टेप 3: अब आप के सामने एक फॉर्म ओपन होगा, उसको अछे देख कर भरे।

  1. अपना यूजर नाम डाले।
  2. पासवर्ड डाले।
  3. पासवर्ड फिरसे डाले।
  4. अपना paypal email id डाले।
  5. Email id फिरसे डाले।
  6. अपना youtube Channel का नाम डाले।
  7. अपना कंट्री सलेक्ट करे।
  8. REferral code  ऑटोमेटिक ही ऐड हो जाएगा आप इसमें कुछ ना करें, अगर REferral code ऐड नहीं होता है तो आप aaiyesikhe डाले।
  9. I Accept Terms Of Service के आगे टिकमार्क लगाये।
  10. बॉक्स  में Security Code डाले।
  11. अब Register पर क्लिक करे।

स्टेप 4: अब आपका paid2youtube.com का account बन गया गया है, Login पे क्लिक करे और अपना यूजर नाम और पासवर्ड डाल के Login करे Login करने के बाद बात आती है youtube विडियो देखकर पैसे कैसे कमाए।

वीडियो देखकर पैसे कमाने का तरीका

स्टेप 5: अब पैसे कमाने के लिए उपर की तरह Surf Video पर क्लिक करे, अब आप को अपने youtube Account Authentication के लिए पूछा जायेगा Authentic पर क्लिक करके अपने Youtube चैनल को वेरीफाई करे।

स्टेप 6: अब अगली विंडोज में आप को कुछ विडियो दिखाई देंगे, जेसे ही आप विडियो पे क्लिक करेंगे आप के सामने रेड .ग्रेन ब्लैक ब्लू बॉक्स दिखाई देंगे और आप को बताया जायेगा कोनसे बॉक्स में विडियो है आप को उसी बॉक्स पे क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद ऊपर की तरफ विडियो का टाइम भी दिखायेगा, विडियो का टाइम पूरा होने पर Done होने पर आप उसे क्लोज कर सकते हो।

इस  प्रकार से आप को  एक एक करके सभी विडियो देखना है, हर दिन आप को 3 विडियो देखने के लिए मिलेगा, अधिक कमाई करने के लिए.विडियो पर कमेंट करे, subscribe करे और अपने दोस्तों को Refrrer करे।

paid2youtube.com से Payment Received कैसे करे 

जब आप के $10 हो जायेंगे तब आप अपने paypal account में ट्रान्सफर कर सकते हो,और paypal से अपने bank account में ट्रान्सफर कर सकते हो अगर अभी तक आपने paypal account नही बनाया है तो Paypal Account Kaise Bnaye हमारी ये पोस्ट पढ़े।

पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले, ऐसी ही इन्टरनेट से पैसे कमाने की टिप्स एंड ट्रिक्स जानने के लिए अगर अभी तक आप ने aaiyesikhe.com को subscribe नही किया है तो अपना email id डालके subscribe करलो ताकि हमारी हर पोस्ट की notifiction आप को मिलती रहे।

आप ये भी पढ़े 

आप भी हमारी तरह इन्टरनेट पैसे कमा सके, आप हमारे Facebook Page को लाइक करके भी हम से जुड़ सकते हो आज का मेरा पोस्ट Youtube विडियो Dekhkar Paise Kaise Kamaye Full Jankari In Hindi आप  को कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताना

Previous articleYouTube Channel का Custom URL कैसे Set करे 2024
Next articleमिक्सी अकाउंट को हैकिंग से कैसे बचाएं
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here