Oneplus Nord CE 3 Delete Photo Video Wapas Kaise Laye

क्या आप Oneplus Nord CE 3 यूजर हैं और आपके मोबाइल से फोटो वीडियो डिलीट हो गई है तो यहां पर बताया गया है Oneplus Nord CE 3 Delete Photo Video Wapas Kaise Laye, अपने मोबाइल से डिलीट हुई फोटो को आप बहुत ही आसानी से रिकवर कर सकते हैं।

हमारे मोबाइल में बहुत सी फोटो ऐसी होती है, जो हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती है यदि इस प्रकार की फोटो और वीडियो डिलीट हो जाए, तो बहुत दुख होता है, और दिमाग में एक ही सवाल आता है डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं, यहां मैं आपको Oneplus Nord CE 3 से डिलीट हुई फोटो वीडियो रिकवर करने का तरीका बताने जा रहा हूं, यदि आपके पास किसी दूसरी कंपनी का मोबाइल है, और आपके मोबाइल से फोटो डिलीट हो गई है तो उसको रिकवर करने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं Delete Photo Wapas Kaise Laye

Oneplus Nord CE 3 Delete Photo Video Wapas Kaise Laye

स्टेप 1: सबसे पहले अपने Oneplus Nord CE 3 में फाइल मैनेजर को ओपन कर लीजिए।

स्टेप 2: अब स्क्रॉल डाउन करें और Recently deleted क्लिक करें।

Recently deleted

स्टेप 3: उसके बाद आपके मोबाइल से जितनी भी फोटो वीडियो डिलीट हुई है वह सब आपको दिखाई देगी, अब जिस भी फोटो और वीडियो को रिकवर करना है उसको चेक मार्क करके नीचे की तरफ Recover पर क्लिक करें।

स्टेप 4: उसके बाद एक पॉप अप ओपन होगा फिर से Recover items बटन पर क्लिक करें।

Recover items

बस इतना करते ही आपकी फोटो वीडियो रिकवर हो जाएगी, फोटो, फोटोस और ऑप्शन में चल जाएगी और वीडियो, वीडियो ऑप्शन के अंदर चला जाएगा आप बैक करके देख सकते हैं आपका फोटो वीडियो वापस आ गया है।

Oneplus Nord CE 3 Delete Photo Wapas Kaise Laye

Oneplus Nord CE 3 की फोटो वीडियो रिकवर करना बहुत ही आसान है, लेकिन फिर भी आपको अपने फोटो और वीडियो को रिकवर करने में परेशानी हो रही है तो आप नीचे दिए की वीडियो को देख सकते हैं।

यह भी पढ़े: अपने मोबाइल में गंदे नोटिफिकेशन को कैसे बंद करें

तो अब आप जान गए हैं Oneplus Nord CE 3 Delete Photo Video Wapas Kaise Laye यदि यह लेख आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें, कंप्यूटर मोबाइल और इंटरनेट से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप हमारे @PmMeenaTech चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं, सब्सक्राइब करना बिल्कुल फ्री है।

Previous articleअपने मोबाइल में गंदे नोटिफिकेशन को कैसे बंद करें
Next articleYouTube से Song Video Download करने के 2 तरीके
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।