Bina internet Paytm Se Payment Kaise Kare

कभी ना कभी आपके सामने ऐसी समस्या जरूर आई होगी किसी को पेमेंट करना चाहते हैं लेकिन पॉकेट में देखते हैं तो कैश नहीं है और मोबाइल से UPI के द्वारा पेमेंट करना चाहते हैं तो मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन एक्टिवेट नहीं है ऐसी कंडीशन में आप क्या करेंगे, तो हम आपको बताते हैं ऐसी कंडीशन में आप पेटीएम के द्वारा बिना इंटरनेट यानी offline payment कर सकते हैं।

पेटीएम को 2010 में लांच किया गया था पेटीएम E-commerce and Digital Wallet Company है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हो मोबाइल रिचार्ज. डीटीएच रिचार्ज. पेमेंट रिसीव कर सकते हो और किसी को पेमेंट सेंड कर सकते हो।

पेटीएम ने अपने यूजर के लिए offline payment number लॉन्च किया है इसके द्वारा बिना इंटरनेट पेमेंट किया जा सकता है, भारत में बहुत सी मोबाइल वायलेंट कंपनी है जैसे Airtel Money, Mobikwik, Oxigen Wallet, Freecharge, Jio money, Amazon pay buddy etc. सभी अपने कस्टमर के लिए नए नए फीचर लॉन्च करते रहती है इसी प्रकार पेटीएम का यह फीचर बहुत ही कमाल का है जिसके द्वारा आप without internet payment Send कर सकते हो।

इसके द्वारा आप किसी को भी ऑफलाइन पेमेंट कर सकते हो अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो, इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड पेटीएम मोबाइल नंबर से कॉल करना है कॉल करके पेटीएम से बिना इंटरनेट पेमेंट कर सकते हो।

बिना internet offline पेटीएम से पेमेंट करने के लिए क्या जरूरी है

Bina internet Paytm Se Payment Kaise Kare

पेटीएम से कॉल करके पेमेंट करने के लिए आपके पास कुछ खास होने की जरूरत नहीं है लेकिनआपके पास निम्न तीन चीज होना बहुत ही जरूरी।

  • आपके पास एक पेटीएम अकाउंट होना चाहिए।
  • आपके पेटीएम अकाउंट में बैलेंस होना चाहिए जितना पेमेंट आप किसी को करना चाहते हैं।
  • आपके पेटीएम अकाउंट का KYC Complete होना चाहिए, क्योंकि बिना केवाईसी के आप पेटीएम से भुगतान नहीं कर सकते।

बस इतना होने के बाद आप without internet offline payment कर सकते है, कभी भी अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं और किसी को भी पैसे भेज सकते हैं चलिए अब आपको बताते हैं पेटीएम से कॉल करके पेमेंट करने की प्रक्रिया क्या है।

आप यह भी पढ़ें

  1. Masked Aadhaar क्या है और इसे कैसे Download करे पूरी जानकारी
  2. VLC Media Player Se Video Download Kaise Kare
  3. IFSC Code कैसे पता करे {Bank IFSC Code पता करने का सरल तरीका}
  4. Gmail Id और Password भूल जाये तो कैसे पता करे- पूरी जानकारी

Bina internet Paytm Se Payment Kaise Kare

  1. सबसे पहले अपने रजिस्टर Paytm मोबाइल नंबर से paytm offline payment number 1800-1800-1234 पर कॉल करें कॉल करने के बाद एक बार आपकी कॉल लग जाएगी फिर ऑटोमेटिक ही कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगी।
  2. call disconnect होने के बाद Paytm की तरफ से आपके मोबाइल पर कॉल आएगा जब आप इस फीचर को पहली बार यूज करेंगे तो आपको पिन सेट करने के लिए बोला जाएगा अपना पिन सेट करें, यह पिन बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए पिन को याद रखें और किसी को भी ना बताएं जिस प्रकार से एटीएम पिन काम करता है उसी प्रकार से यह पिन काम करता है इसलिए अपने पिन को सुरक्षित रखें।
  3. पिन सेट करने के बाद जिस भी पेटीएम मोबाइल नंबर पर पेमेंट करना चाहते हैं वह मोबाइल नंबर इंटर करें।
  4. मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद कितना पैसा भेजना चाहते हैं वह अमाउंट इंटर करें अब transaction confirm करने के लिए रिप्लाई में 1 टाइप करें।

बस इतना करने के बाद आपका transaction complete हो जाएगा, इस प्रकार से आप पेटीएम को ऑफलाइन यूज कर सकते हो, आज की ये छोटी सी पोस्ट आपको कैसा लगा जिसमें आपने सीखा ऑफलाइन पेटीएम कैसे चलाते हैं,पेटीएम से ऑफलाइन पेमेंट कैसे करते हैं, ऑफलाइन रिचार्ज कैसे करते हैं।

मुझे उम्मीद है अब आप पेटीएम से ऑफलाइन पेमेंट करना, ऑफलाइन रिचार्ज करना सीख गए हैं, पेटीएम के द्वारा ऑफलाइन पेमेंट करने का तरीका आपको कैसा लगा Paytm Se Payment Kaise Kare {Bina internet offline Kaise Use Kare पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें और उन्हें भी बताएं पेटीएम से बिना इंटरनेट पेमेंट कैसे करते हैं।

Previous articleSmartphone Me Android 10 Install Kaise Kare
Next articlePassword Checkup extension Kya Hai Ise Kaise Use Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।