नाम वाली रिंगटोन बनाने का आसान तरीका

कभी ना कभी आपने दोस्तों के मोबाइल में नाम वाला Ringtone जरुर सुना होगा, फिर आपके दिमाग एक बात जरुर आई होगी नाम वाली रिंगटोन कैसे बनाये यदी हां तो इस पोस्ट में हम इसी की पूरी जानकारी देने वाले है।

आज के समय इन्टरनेट पर अपने वाला रिंगटोन बनाने वाली बहुत सी वेबसाइट है लेकिन हम आपको सबसे बढ़िया रिंगटोन वेबसाइट के बारे बता रहे है जिसके द्वारा आप कुछ ही मिनट में अपने खुद के नाम का MP3 Ringtone बना सकते हो।

नाम वाली रिंगटोन बनाने का आसान तरीका

नाम वाली रिंगटोन बनाने का आसान तरीका

इससे पहले हम आपके साथ नाम वाला वॉलपेपर डाउनलोड (अपने नाम का 3D Wallpaper कैसे बनाये) पोस्ट शेयर कर चुके है यदी आप मोबाइल पर अपने नाम का वॉलपेपर लगाना चाहते हो तो इस पोस्ट को पढ़े।

इसके अलावा मोबाइल की स्क्रीन पर Apne Name का Text Animation Gif Image लगाना चाहते हो तो Apne Name Ka Text Animation Gif Image Kaise Banaye इसे पढ़ सकते हो, चलिए अब सिख लेते है अपने नाम वाला Ringtone कैसे बनाये।

अपने नाम वाला रिंगटोन कैसे बनाया जाता है

स्टेप 1: पहले अपने ब्राउज़र में www.bestwap.in को ओपन करे।

स्टेप 2: उसके बाद स्क्रॉल सबसे आए और Your name ringtone पर क्लिक कीजिये।

स्टेप 3: अब एक नया पेज खुलेगा, उसमे Ringtone Language चुनना है Hindi – Ringtone बनाने के लिए Hindi – Ringtone पर क्लिक करे।

स्टेप 4: अब Your Name में अपना नाम लिखे और Select Music में background music सेलेक्ट करे।

स्टेप 5: अब Click Here बटन पर क्लिक करे।

स्टेप 6: बस इतना करते ही अपने नाम का रिंगटोन बन जाता है play बटन पर क्लिक करके सुन सकते हो और अपने नाम वाला Ringtone को मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए बाजु में बने 3 डॉट पर क्लिक करे।

उसके बाद आपको download बटन दिखाई देगा उसपे क्लिक करते ही नाम वाला Ringtone मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा।

मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे अपने नाम वाला Ringtone कैसे बनाये इसके अलावा भी इंटरनेट पर नाम का रिंगटोन बनाने वाली वेबसाइट और एप्लीकेशन है लेकिन हमने बेस्ट वेबसाइट के बारे में बताया है जिसकी द्वारा A to Z name ringtone Download कर सकते हो।

यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here