Myspace Username कैसे Change करे

क्यों आप सर्च कर रहे हैं Myspace Username कैसे Change करे तो आप बिल्कुल सही है साइट पर पहुंच गए है, आपने myspace.com पर अपना myspace Username Edit करने की बहुत कोशिश की होगी लेकिन वहां पर आपको कोई भी ऑप्शन नहीं मिला होगा, लेकिन हम आपको माइस्पेस अकाउंट का यूजरनेम बदलने ऐसा सरल तरीका बता रहे है जिसको फॉलो करके आप केवल 2 क्लिक ही अपने अकाउंट का यूजरनेम, जन्मतिथि और जेंडर बदल सकते हैं।

इससे पहले हमने आपको बताया था Myspace से High PR Dofollow Backlink कैसे बनाये यदि आप भी एक ब्लॉगर है तो इस पोस्ट को पढ़कर अपने ब्लॉग के लिए एक हाई क्वालिटी Backlink बना सकते हैं।

Myspace क्या है?

myspace username kaise change kare

यदि आपने myspace पर अपना अकाउंट बना रखा है तो इसके बारे में मालूम ही होगा, फिर भी हम आपको बता देते है, MySpace एक अमेरिकी सामाजिक नेटवर्किंग सेवा है। 2005 से 2008 तक, यह दुनिया में सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट थी, जो प्रति माह 100 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं तक पहुंचती है।

माइस्पेस समाचार निगम द्वारा जुलाई 2005 में $ 580 मिलियन के लिए अधिग्रहित किया गया था और जून 2006 में याहू और गूगल को पार कर संयुक्त राज्य में सबसे अधिक देखी जाने वाली वेबसाइट बन गई। दो साल बाद, अप्रैल. My में, दुनिया भर में अनूठे दुनिया भर में visitors की संख्या में माइस्पेस फेसबुक से आगे निकल गया।

मई 2009 में, फेसबुक ने अद्वितीय अमेरिकी visitors की संख्या में माइस्पेस को पीछे छोड़ दिया। 2008 वित्तीय वर्ष के दौरान माइस्पेस ने $ 800 मिलियन राजस्व अर्जित किया। तब से, कई रिडिजाइन के बावजूद माइस्पेस उपयोगकर्ताओं की संख्या में लगातार गिरावट आई है।

Myspace Username कैसे Change करे?

यदि आप माइस्पेस प्रोफाइल पर जाकर अपना यूजरनेम बदलने की कोशिश करेंगे तो वहां पर आपको कोई भी ऑप्शन नहीं मिलेगा, इसलिए हम आपको नीचे एक लिंक दे रहे हैं जिसके द्वारा आप आसानी से माइस्पेस प्रोफाइल यूजरनेम चेंज कर सकते हैं।

चरण 1: सबसे पहले अपने ब्राउज़र में https://myspace.com/settings/profile पेज को ओपन करें।

चरण 2: अब यदि आपने अकाउंट में लॉगिन नहीं किया है तो आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।

चरण 3: लॉग इन करने के बाद नीचे की तरफ Settings के बटन पर क्लिक करके Account पर क्लिक करें।

Myspace Username कैसे Change करे

चरण 3: अब आप Basic information पर अपना फुल नेम चेंज कर सकते हैं यूजरनेम एडिट कर सकते हैं, डेट ऑफ बर्थ एडिट कर सकते हैं myspace Username Edit करने के बाद नीचे save changes क्लिक करें।

आप यह भी पढ़ें:

तो अब आप जान गए होगे myspace Username कैसे Change करे आज का पोस्ट है छोटा जरूर है लेकिन आपके लिए जानकारी काफी मददगार साबित हो सकती है अब आसानी से आप myspace प्रोफाइल को डिलीट कर सकते हैं।

Previous articleMicrosoft Account का Password Reset कैसे करें
Next articleIDM Ki Download Speed Kaise Badhaye
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here