इस पोस्ट में आपको बताएंगे मोबाइल में Video Wallpaper कैसे लगाए यदि आप अपने मोबाइल में सिंपल वॉलपेपर से बोर हो गए हैं तो आप अपने मनपसंद का कोई भी वीडियो मोबाइल के वॉलपेपर पर लगा सकते हैं।
एंड्राइड मोबाइल में Video wallpaper लगाने का ऐसा कोई भी ऑप्शन नहीं है वीडियो वॉलपेपर लगाने के लिए हमें थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का सहारा लेना होगा, नाम वाला वॉलपेपर डाउनलोड (अपने नाम का 3D Wallpaper कैसे बनाये) इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं।
वैसे तो एंडॉयड मोबाइल के लिए बहुत सी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है जिनकी मदद से 3D वॉलपेपर, लाइव वॉलपेपर, यूट्यूब वीडियो, टिक टॉक वीडियो को अपने एंडॉयड मोबाइल की स्क्रीन पर लगा सकते हैं लेकिन मैं आपको एक बेस्ट एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहा हूं जिसकी मदद से वीडियो वॉलपेपर मोबाइल पर सेट कर सकते हैं।
एंड्राइड मोबाइल की स्क्रीन पर वीडियो वॉलपेपर लगाने पर मोबाइल में काम करने पर आपको किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम नहीं होगी वीडियो वॉलपेपर मोबाइल की स्क्रीन पर पीछे की तरफ चलता रहेगा और आप मोबाइल में जो भी काम करना चाहते हैं उसको पहले की तरह ही कर पाएंगे।
ज्यादा टाइम ना वेस्ट करते हुए चलिए सीख लेते हैं how to set video wallpaper on android – एंड्राइड मोबाइल में वीडियो वॉलपेपर कैसे लगाते हैं।
मोबाइल में Video Wallpaper कैसे लगाए
एंड्राइड मोबाइल में किसी भी वीडियो को वॉलपेपर के रूप में सेट करना बहुत ही सरल है जैसा कि हमने आपको बताया इसके लिए हमें थर्ड पार्टी एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा, अपने मोबाइल में वीडियो वॉलपेपर लगाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने एंड्रॉयड मोबाइल में VideoWall – Video Wallpaper को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लीजिए।
स्टेप 2: इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन कीजिए, जैसे इसको ओपन करेंगे आपसे परमिशन मांगेगा GET ACCESS पर क्लिक करें फिर एक पॉप अप ओपन होगा ALLOW बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब Video File पर क्लिक करे और जिस भी वीडियो को वॉलपेपर में लगाना चाहते हैं उसको अपने मोबाइल से सेलेक्ट करें।
स्टेप 4: वीडियो सेलेक्ट करने के बाद वीडियो प्ले होने लग जाएगा नीचे की तरफ लेफ्ट राइट एरो से वीडियो को trim कर सकते हैं, वीडियो को आगे और पीछे से कट कर सकते हैं trim की मदद से आप वीडियो का कोई भी हिसा वॉलपेपर पर लगा सकते है फिर उपर की तरफ OK बटन पर क्लिक करें फिर एक बार Set Wallpaper ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब सफलतापूर्वक मोबाइल की स्क्रीन पर वीडियो वॉलपेपर सेट हो चुका है अब जो भी काम करेंगे तो मोबाइल की स्क्रीन पर पीछे की तरफ वीडियो प्ले होता रहेगा, मतलब मोबाइल पर वर्क करने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी।
आप यह भी पढ़ें:
- Android Text Message Me Image Send Kaise Kare
- Read Aloud क्या है और इससे किसी भी वेबपेज को कैसे सुने
- Best 8 English Learning Books – सर्वश्रेष्ठ हिंदी सीखने की बुक
इस प्रकार से इस ऐप की मदद से मोबाइल पर किसी भी वीडियो को वॉलपेपर के रूप में सेट कर सकते हैं इस ऐप की खास बात यह है कि इसमें वीडियो को कट करने का ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से विडियो के किसी भी हिसे को कट करके वॉलपेपर के रूप में लगा सकते है।
उम्मीद करता हूं मोबाइल में Video wallpaper कैसे लगाए जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगीं तो 1 मिनट का टाइम निकालकर इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।