Mobile Me Automatic Sms Delete Kaise Kare

आज का हमारा पोस्ट का टॉपिक है Auto Delete SMS, Android Mobile Mein Automatic Sms Delete Kaise Kare SMS Tricks in Hindi,आज के टाइम में किसी भी कंपनी का सिम ले लो जैसे ही हमारा सिम एक्टिवेट होता है हमारे मोबाइल में लगातार s.m.s. ही आते रहते है,और कुछ ही टाइम में इनबॉक्स  में बहुत सारे मैसेज हो जाते हैं अगर उसको हम एक-एक करके डिलीट करने लगे तो उसमे  में बहुत सारा टाइम लग जाता है ।

लेकिन आज मैं आपको Mobile Mein Auto Sms Delete Karne Ka Tarika बताऊंगा, इसके लिए आपको किसी भी App की  जरूरी नहीं है बिना किसी App के इंस्टॉल किए बिना ही आप अपने एंड्राइड मोबाइल में SMS को अपने आप डिलीट करवा सकते हो।

Text Message Limit Set

Mobile Me Automatic Sms Delete Kaise Kare

मोबाइल में अपने आप SMS डिलीट करवाने के लिए आप अपने हिसाब से इसकी लिमिट सेट कर सकते हो, 10 SMS से लेकर 1000 SMS की  लिमिट आप सेट कर सकते हो, मान लीजिए आप ने SMS डिलीट करने की लिमिट 10 रखी है, तो जब आपके मोबाइल में 10 SMS हो जाएंगे उसके बाद वह अपने आप ही डिलीट हो जाएंगे।

इस प्रकार से मोबाइल में Tax message limit सेट करके आप उसको ऑटोमेटिक ही डिलीट करवा सकते हो,मोबाइल में एसएमएस अपने आप डिलीट करवाने से हमारा टाइम भी बचेगा और इससे हमारे मोबाइल की मेमोरी भी फुल नहीं होगी और हमारा मोबाइल हैंग होने से भी बचेगा।

Mobile SMS Auto Delete करने के लिए आपका आपका मोबाइल एंड्रॉयड होना चाहिए क्योंकि सिंपल मोबाइल में ये पिक्चर नहीं है,तो आइए सीखे Mobile SMS Auto Delete करने के लिए text message limit set कैसे करते हैं।

आप ये भी पढ़े

Mobile SMS Auto Delete Kaise Kare

मोबाइल में अपने आप मैसेज या s.m.s. डिलीट करने के लिए आपको कुछ खास करने के लिए जरूरत नहीं है बस  कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करके आप अपने मोबाइल से अपने आप मैसेज डिलीट करवा सकते हो इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें, SMS auto delete tricks in Hindi

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल के मैसेज app में जाए

स्टेप 2: अब ऊपर  कोने में तीन डॉट बनी हुई  है उस पर क्लिक करें    

स्टेप 3: अब Settings पर क्लिक करें

स्टेप 4: अब Delete old message ऑक्शन को टिक मार्क करें,सहायता के लिए नीचे स्क्रीनशॉट देखें    

स्टेप 5: अब  Tax Message Limit पर क्लिक करें, इसमें 1000 मैसेज लिखा हुआ है,इसका मतलब जब आपके मोबाइल में 1000 मैसेज हो जाएंगे तब वह है अपने आप ही डिलीट हो जाएंगे,लेकिन इसमें आप अपने हिसाब से text message limit set  कर सकते हो, text message limit कम से कम 10 मैसेज और ज्यादा से ज्यादा 1000 मैसेज रख सकते हो,ऊपर  स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं मैंने इसकी लिमिट 10 एसएमएस  रखी है।

इस प्रकार  से टैक्स मैसेज की लिमिट जितनी भी आप सेट करेंगे उसके हिसाब से आपके मैसेज अपने आप ही डिलीट हो जाए मान लीजिए आपने टेक्स्ट मैसेज की लिमिट 50 रखा है उसके बाद जब आपके मोबाइल में 50 मैसेज हो जाएंगे तो वह है ऑटोमेटिक ही डिलीट हो जाएंगे तो दोस्तों इस प्रकार से आप Mobile SMS Auto Delete कर सकते हो।

आप ये भी पढ़े

उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे Android Mobile Mein Automatic Sms Delete Kaise Kare, और Mobile SMS Auto Delete Karne Ka Tarika आपको कैसा लगा कमेंट के द्वारा जरूर बताइए और अगर आपको मोबाइल में एसएमएस अपने आप डिलीट करने में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम हो तो आप कमेंट के द्वारा हमें पूछ सकते हैं।

यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।