मोबाइल के वीडियो टीवी में कैसे देखें

आज में आप को बताऊंगा मोबाइल के वीडियो टीवी में कैसे देखें या मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कैसे करे.कुछ दिनों पहले ही गूगल ने Chromecast लोंच किया है जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल के किसी भी App को टीवी पर बड़ी स्क्रीन में देख सकते है। 

मोबाइल के वीडियो टीवी में कैसे देखें

मोबाइल के वीडियो टीवी में कैसे देखें

Google  Chromecast देखने में Pendrive जेसा ही लगता है. Chromecast के द्वारा आप अपने नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी बना सकते है Chromecast कई प्रकार का आता है जिसकी कीमत Amazon पर 1200 Rs से लेकर 4000 Rs तक है.इसके Feature को देखते हुए इसकी कीमत कोई ज्यादा नहीं है। 

मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करके आप अपने पुरे परिवार के साथ मोबाइल के  विडियो / Youtube और गेम  को एक साथ बेठ कर देख सकते हो.लेकिन मोबाइल स्क्रीन पर आप ऐसा नहीं कर सकते. Mobile Ke Videos/App Ko TV Par चालने के लिए आप के पास क्या क्या होना चाहिए। 

मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने के लिए क्या चाहिए

  • Chromecast  को यूज़ करने के लिए आप के पास HDMI पोर्ट वाला HD टीवी होना चाहिए। 
  • Wifi इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए। 
  • कंप्यूटर या स्मार्ट फ़ोन। 
  • स्मार्ट फ़ोन में एंड्राइड या iOS होना चाहिए। 
  • कंप्यूटर से चलाने के लिए Windows/ Mac या OS होना चाहिए। 

आप ये भी पढ़े 

मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कैसे करें

मोबाइल को TV से कनेक्ट करना या Mobile Ke Videos/App Ko TV Par देखना बहुत आसन है बस आप मेरे स्टेप को फॉलो करे। 

स्टेप 1: सबसे पहले Chromecast अपने HDMI टीवी के पोर्ट में लगाये। 

स्टेप 2: Chromecast के पीछे चार्जिंग केबिल लगा कर उसको पावर दे। 

स्टेप 3: अब टीवी की सेटिंग में Chromecast को सेलेक्ट करे। 

स्टेप 4: अब अपने मोबाइल को Wifi से कनेक्ट करे। 

स्टेप 5: अब अगर आप के मोबाइल में Chromecast  का option है तो  ठीक है अगर  नहीं है तो आप Google  Chromecast यहा से अपने मोबाइल में इंस्टाल करे।

स्टेप 6: अब मोबाइल में  Chromecast app को ओपन करे.कुछ ही टाइम में आप के  मोबाइल स्क्रीन पर आप के टीवी का  नाम दिखाई देगा।

स्टेप 7 : अपने TV नाम पर क्लिक करे TV के नाम पर क्लिक करते ही मोबाइल TV से Connect हो जायेगा।

उमीद करता हु अब आप अपने मोबाइल को TV से Connect कर लिया हो और बड़ी स्क्रीन पर अपने मोबाइल के Videos/App Ko TV  पर देख रहे होंगे.अब आप समझ गए होंगे मोबाइल को TV से Connect कैसे करते है या मोबाइल को Tv से कैसे कनेक्ट करते है।

दोस्तों अगर आप को Chromecast Buy करना है तो में आप को आप को निचे लिंक दे रहा हु आप यहा से खरीद सकते हो.आज का मेरा पोस्  मोबाइल की वीडियो टीवी पर कैसे देखें पूरी जानकारी आप को कैसा लगा, अगर आपको  मोबाइल को TV से Connect करने में कोई परेशानी आ रही है तो कमेंट करके पूछ सकते हो।

यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here