मोबाइल में App Game इन सब को अपडेट करना बहुत ही जरूरी है,अगर आपका मोबाइल हैंग हो रहा है या स्लो चल रहा है तो समझ लीजिए आपने कई दिनों तक मोबाइल ऐप को अपडेट नहीं किया है. गूगल प्ले स्टोर में जितनी भी App मौजूद है,उसमे समय-समय पर New update आते रहते है,New update आने के बाद Mobile Me app को update नहीं करते हैं तो ओल्ड वर्जन सही तरह से काम नहीं करता है।
जिसके कारण हमारे Mobile की Speed Slow हो जाती है और वह है स्लो काम करने लगता है,मोबाइल की स्पीड बरकरार रखने के लिए और मोबाइल की सिक्योरिटी के लिए एंड्राइड मोबाइल में ऐप को अपडेट करना बहुत ही जरूरी है,जब भी एंड्राइड मोबाइल के ऐप में कोई न्यू अपडेट आता है उसका नोटिफिकेशन एंड्राइड मोबाइल के स्क्रीन पर भी दिखाया जाता है।
एंड्राइड मोबाइल में ऐप को अपडेट कैसे करें

Mobile के app को Update करने से आपके मोबाइल की स्पीड तो बढ़ती है साथ ही साथ आपके Internet Ki Speed भी बढ़ जाती है ऐप को अपडेट करने से हमें उसमें कुछ नए पिक्चर्स मिल जाते हैं,अगर आप मोबाइल के सभी ऐप को अपडेट नहीं कर पाते हैं तो जिस भी App को आप ज्यादा यूज करते हैं उसको जरूर अपडेट करें।
मान लीजिए आप Google Chrome Browser को यूज करते हैं तो Google Chrome Browser को Update जरूर करें, Update करने से आपको इंटरनेट की स्पीड अच्छी मिले लगेगी,दूसरी बात गूगल क्रोम ब्राउजर को हमारी प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी के लिए भी अपडेट करना बहुत ही जरूरी, इसी प्रकार अगर आप यूट्यूब पर वीडियो देखना पसंद करते हैं तो youtube Ko Update जरुर करे।
अगर आपको नहीं मालूम Android Mobile Me Apps Ko Update Kaise Kiya Jata Hai तो इस पोस्ट में आपको Android Mobile Ke App Ko Update Karne Ka Tarika बताने जा रहा हूं,जिसे फॉलो करके आप मोबाइल के सभी ऐप को अपडेट कर सकते हो।
आप ये भी पढ़े
- Android Mobile Ko Hack Kaise Kare
- Computer Ya Laptop Se Direct App Ko Apne Mobile Me Install Kaise Kare
- Kisi Bhi Song Ko 3D Sound Me Kaise Sune
- Computer Me Google Chrome Browser Ko Update Kaise Kare
- Windows 7/8 Me Automatic Update Band Kaise Kare
गूगल प्ले स्टोर से एप अपडेट करने का तरीका
स्टेप 1 : सबसे पहले अपने मोबाइल में इंटरनेट डाटा ऑन करें।
स्टेप 2 : अब मोबाइल में Play Store को ओपन करें।
स्टेप 3 Google Play Store पहुंचने के बाद ऊपर 3 डॉट बने हुए हैं उस पर क्लिक करें।
स्टेप 4 अब My Apps & Game पर क्लिक करें,उसके बाद आपके मोबाइल में जितने भी अपडेट आए हुए हैं वह सब आपको दिखाई देंगे,इन एप को आप एक-एक करके भी अपडेट कर सकते हैं, Update ALL पर क्लिक करके सभी को एक साथ अपडेट कर सकते हैं।
स्टेप 5 Update ALL पर क्लिक करें,उसके बाद आपके Mobile App Update होना स्टार्ट हो जाएगी।
यदि किसी एक ऐप अपडेट करना है तो उस पर क्लिक करें, फिर अपडेट ऑप्शन पर क्लिक करें, जैसे माय जिओ ऐप को अपडेट करने के लिए, माय जिओ ऐप पर क्लिक करें, और फिर अपडेट बटन पर क्लिक करना है, इसी प्रकार व्हाट्सएप को अपडेट करने के लिए व्हाट्सएप पर क्लिक करें और फिर व्हाट्सएप अपडेट पर क्लिक करें ।
दोस्तों इस प्रकार से आप मोबाइल के किसी भी ऐप को अपडेट कर सकते हो।
उमीद करता हूं आपको, एंड्राइड मोबाइल में ऐप को अपडेट कैसे करें, पोस्ट पसंद आई होगी इसलिए इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें,कल की पोस्ट में आपको बताएंगे मोबाइल को अपडेट कैसे करें,कल कि हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए aaiyesikhe.com पर विजिट करते रहिए ताकि आपको नई नई जानकारी मिलती रहे।