2024 में मोबाइल को गर्म होने से कैसे बचाए 15 उपाय

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे मोबाइल को गर्म होने से कैसे बचाए 15 उपाय, एंड्रॉयड स्मार्टफोन से हम घर बैठे हैं बहुत से काम निपटा लेते हैं जैसे ऑनलाइन शॉपिंग करना, डीटीएच रिचार्ज करना, मोबाइल रिचार्ज करना, एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर करना, किसी से पैसे रिसीव कर रहा, बिजली बिल जमा करना ऐसे बहुत से काम है जिसको हम अपने मोबाइल से घर बैठे ही कर लेते हैं एंड्रॉयड स्मार्टफोन को अगर एक मिनी लैपटॉप कहे तो कुछ गलत नहीं होगा।

आज के समय Mobile Heating Problem हर यूजर्स की एक बहुत ही बड़ी समस्या बन गई है, Smartphone में Processing की वृद्धि और फ़ास्ट चार्ज होने वाली बड़ी साइज़ बैटरी ने स्माटफोन यूजर्स की समस्या को और भी बढ़ा दिया है Smartphone में हुए इन परिवर्तनों के कारण स्मार्टफोन का अधिक गर्म {Overheat} होना आम बात हो गई है।

यदि आपका सोच रहे है, जियो फोन गर्म क्यों होता है,मोबाइल गर्म होता है तो क्या करना चाहिए तो इस पोस्ट में आपको मोबाइल को गर्म होने से बचाने के लिए 15 उपाय बताएंगे उसको फॉलो करके आप अपने मोबाइल को गर्म होने से बचा सकते हैं, इनमें से कुछ उपाय ऐसे भी हैं जिसके द्वारा जियो मोबाइल को भी गर्म होने से बचाया जा सकता है, हम आपको यह भी बताएंगे मोबाइल का गर्म होने का क्या कारण है।

Mobile Heating Problem को कैसे ठीक करे Mobile Heating Problem Solution in Hindi अभी मार्केट में ऐसे स्मार्टफोन भी आ रहे हैं जो पहले के मुकाबले बहुत ही कम गर्म होते हैं लेकिन उन स्मार्टफोन की कीमत नॉरमल स्मार्टफोन के मुकाबले बहुत ही ज्यादा है और हर व्यक्ति उनको नहीं खरीद पाता है, ज्यादातर Mobile Hardware की प्रॉब्लम के कारण अधिक गर्म होते हैं लेकिन कुछ तरीके हैं जिसके द्वारा स्मार्ट फोन को गर्म होने से बचाया जा सकता है।

आप यह भी पढ़ें:

मोबाइल फोन गर्म क्यों होता है – मोबाइल गर्म होने की वजह

मोबाइल को गर्म होने से कैसे बचाए 15 उपाय

मोबाइल गर्म होने की वजह मोबाइल का हार्डवेयर भी होता है लेकिन इसके अलावा मोबाइल गर्म होने की वजह यूजर्स की कमी के कारण भी मोबाइल गर्म होता है,नीचे हम आपको जो प्वाइंट्स बता रहे हैं उन प्वाइंट्स के कारण Mobile Heating Problem को फेस करना पड़ता है।

  1. मोबाइल कवर का सही चुनाव ना करना।
  2. चार्जिंग करते समय कवर को ना हटाना।
  3. चार्जिंग के दौरान मोबाइल को बेड, सोफा, पलंग जैसी जगह पर रखना।
  4. मोबाइल में High Brightness का उपयोग करना।
  5. मोबाइल को Original Charger से चार्ज ना करना।
  6. मोबाइल को अधिक समय तक चार्ज करना
  7. मोबाइल में Third Party App यूज करना।
  8. मोबाइल में Heavy App को यूज करना।
  9. मोबाइल सॉफ्टवेयर को अपडेट ना करना।
  10. मोबाइल में इंस्टॉल एप को अपडेट ना करना।
  11. बैकग्राउंड में चल रही APP को ऑफ ना करना।
  12. मोबाइल की इंटरनल मेमोरी फुल हो जाना।
  13. मोबाइल को गर्म जगह या धूप में रखना।
  14. मोबाइल की बैटरी खराब होना।
  15. कई दिनों से मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट ना करना।

मोबाइल को गर्म होने से कैसे बचाए 15 उपाय

सही मोबाइल कवर का चुनाव करें

मोबाइल कवर का इस्तेमाल हम मोबाइल की सेफ्टी के लिए करते हैं ताकि मोबाइल पर कोई खरोच ना आए लेकिन इसी कवर की वजह से मोबाइल अधिक गर्म होता है अगर आप अपने मोबाइल में ऐसे कवर का इस्तेमाल कर रहे हैं जो मोबाइल को पूरी तरह से ढक लिया है, ऐसे कवर से मोबाइल अधिक गर्म होता है क्योंकि मोबाइल की गरम हवा को बाहर निकलने के लिए जगह नहीं मिलती है इसकी वजह से मोबाइल Overheat होने लगता है, मोबाइल को गर्म होने से बचाने के लिए ऐसा कंवर का चुनाव करें जो मोबाइल को पूरी तरह से ढके नहीं और बाहर की हवा के संपर्क में रहे।

कवर निकाल दे

मोबाइल को चार्जिंग करते समय मोबाइल अधिक गर्म होता है जब भी मोबाइल को चार्ज करें उस समय मोबाइल कवर को निकाल देना चाहिए ताकि मोबाइल के बाहर की हवा लगती रहे और हिट को बाहर निकलने के लिए जगह मिल जाए।

चार्जिंग के दौरान कठोर सतहों पर रखे

मोबाइल को चार्ज करते समय टेबल जैसी कठोर जगह पर रखना चाहिए ताकि हिट आराम से बाहर निकल सके, लेकिन अगर आप मोबाइल को चार्ज करते समय सोफा, बेड या पलंग जैसी जगह पर रखते हैं तो मोबाइल की हिट बाहर नहीं निकल पाती है जिसकी वजह से मोबाइल ज़्यादा गरम {Overheat} होने लगता है।

कम Brightness का प्रयोग करें

मोबाइल में अधिक Brightness रखने से मोबाइल की बेटी की खपत तो ज्यादा होती है साथ ही साथ इससे मोबाइल बहुत ही जल्दी गर्म भी होता है इसलिए मोबाइल को गर्म होने से बचाने के लिए हमेशा Low brightness का उपयोग करना चाहिए, Low brightness रखने से मोबाइल की बैटरी और मोबाइल को गर्म होने से भी बचाया जा सकता है।

मोबाइल को ओरिजिनल चार्जर से चार्ज करें

मोबाइल को अलग-अलग कंपनी के चार्जर से चार्ज करने पर भी मोबाइल गर्म होने लगता है मान लीजिए आपके मोबाइल की चार्जिंग लिमिट वोल्टेज 4.35 है और आप 5 वोल्टेज वाले चार्जर से मोबाइल को चार्ज करते हैं तो मोबाइल की बैटरी चार्ज तो जल्दी हो जाएगी लेकिन इससे मोबाइल की बैटरी बहुत ही ज्यादा गर्म हो जाती है साथ ही साथ चार्जिंग सर्किट भी गर्म होने लगता है

इसी प्रकार अगर आप कम वोल्टेज वाले चार्जर से अपने मोबाइल को चार्ज करते हैं तो भी मोबाइल को बराबर वोल्टेज नहीं मिलने के कारण भी चार्जिंग सर्किट गर्म होने लगता है जो मोबाइल गर्म होने की वजह बनता है इसलिए हमेशा मोबाइल को कंपनी के चार्जरसे ही चार्ज करें।

मोबाइल को अधिक समय तक चार्ज ना करें

मैंने बहुत से लोगों को देखा है रात में सोते समय मोबाइल को चार्ज में लगाते हैं और सुबह उठकर चार्ज से हटाते हैं Overcharging करने से बैटरी Overheating होने लगती है जिसके कारण मोबाइल गर्म होने लगता है, बार-बार ऐसा करने से मोबाइल की बैटरी भी बहुत ही जल्दी खराब हो जाती है मोबाइल की बैटरी फूल जाती है उसकी कार्यक्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है इसलिए हमेशा मोबाइल को चार्ज होने के बाद तुरंत हटा ले, ऐसा करने से मोबाइल की बैटरी भी अधिक समय तक चलेगी और मोबाइल को गर्म होने से भी बचाया जा सकता है, Android Phone Ki Battery Life Badhane Ke 10 Tarike जरूर पढ़ें।

मोबाइल में थर्ड पार्टी एप्लीकेशन यूज ना करें

एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए Google Play Store पर बहुत सी एप्लीकेशन और गेम उपलब्ध है लेकिन बहुत से लोग अधिक फीचर्स का लाभ उठाने के लिए थर्ड पार्टी वेबसाइट से App डाउनलोड कर लेते हैं जिसकी वजह से मोबाइल में virus भी आ सकते हैं virus आने के कारण मोबाइल अधिक गर्म होने लगता है, इससे मोबाइल गर्म ही नहीं आपका mobile hack भी हो सकता है इसलिए हमेशा गूगल प्ले स्टोर से ही App download करें

हेवी ऐप को Uninstall करें

मोबाइल में कई ऐसी एप्स होती है जो Processing Power Graphics का अधिक इस्तेमाल करती है ऐसी एप्स battery की खपत अधिक करने के साथ साथ मोबाइल को अधिक गर्म भी करते हैं, इस प्रकार के App को हटाकर मोबाइल को गर्म होने से बचाया जा सकता है।

मोबाइल सॉफ्टवेयर अपडेट करें

मोबाइल गर्म होने की वजह मोबाइल सॉफ्टवेयर को अपडेट ना करने की वजह भी हो सकती है अगर आपने कई दिनों से अपने मोबाइल को अपडेट नहीं किया है तो एक बार मोबाइल को अपडेट जरूर करें, मोबाइल को अपडेट करने से मोबाइल में जो भी error कमियां होती है फिक्स हो जाती है, इसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ें Android Mobile Ko Update Kaise Kare? Mobile Update Karne Ka Tarika In Hindi

मोबाइल में इंस्टॉल ऐप को अपडेट करें

मोबाइल गर्म होने की वजह मोबाइल में इंस्टॉल एप्प को अपडेट नहीं करना भी हो सकता है, हम अपने मोबाइल में बहुत से एप्प गेम इंस्टॉल कर लेते हैं, समय-समय उन एप्प में अपडेट आते रहते हैं लेकिन इंटरनेट डाटा खर्च होने की वजह से बहुत से लोग उन्हें अपडेट नहीं करते है, मोबाइल में ऐप को अपडेट करने से बहुत से फायदे हैं अपडेट करने से App सही तरीके से काम करने लगते है और मोबाइल कम गर्म होता है और उस एप्लीकेशन में नए फीचर्स एंड हो जाते हैं। App Update Kaise Kare Android Mobile Me/ Mobile App Update Karne Ka Tarika in Hindi जरूर पढ़ें।

बैकग्राउंड डाटा को ऑफ रखें

मोबाइल में ऐसी बहुत सी एप्स होती है जो इंटरनेट डाटा ऑन करते हैं बैकग्राउंड में चलना स्टार्ट कर देती है, जैसे फेसबुक व्हाट्सएप आदि, ऐसी एप्प इंटरनेट डाटा खर्च करने के साथ-साथ मोबाइल को गर्म भी करते है अगर आप अपने मोबाइल में बहुत सारे प्रोग्राम एक साथ ओपन कर लेते हैं तो आपका मोबाइल बहुत ही ज्यादा गर्म होने लगता है, लेकिन आप बैकग्राउंड डाटा को ऑफ करके इंटरनेट डाटा और मोबाइल को गर्म होने से बचा सकते हैं, उस ऐप का बैकग्राउंड डाटा ऑफ करने से वह ऐप तभी काम करेगी जब आप उसको ओपन करेंगे Android Mobile Me Background Data Off Kaise Kare? जरूर पढ़े।

मोबाइल की इंटरनल मेमोरी में स्पेस रखें

हम अपने मोबाइल में बहुत सारे गेम एप्प डाउनलोड कर लेते हैं जिसकी वजह से मोबाइल की इंटरनेट मेमोरी फुल हो जाती है मोबाइल की इंटरनेट मेमोरी फुल होने से App को Run करने में प्रॉब्लम होती है, जिसकी वजह से मोबाइल बहुत ही जल्दी गर्म होने लगता है इसलिए हमेशा मोबाइल की इंटरनेट मेमोरी को खाली रखें, इनस्टॉल Apps को आप SD Card में Move Transfer कर सकते हो Android Apps को Memory ( SD) Card में Move Transfer Save कैसे करे जरूर पढ़े।

मोबाइल को गर्म जगह या धूप में ना छोड़े

मोबाइल को कभी भी गर्म धूप में नहीं रखना चाहिए जहां पर सूर्य की किरणें सीधी मोबाइल के ऊपर गिरे, और कभी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के ऊपर ना रखें क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खुद ही बहुत ज्यादा गर्म रहते हैं इसलिए हिट के कारण मोबाइल बहुत अधिक गर्म होने लगता है।

 मोबाइल की बैटरी बदले

मोबाइल के गर्म होने की वजह मोबाइल की बैटरी का खराब होना भी हो सकता है अगर आपके मोबाइल की बैटरी फूल रही है मोबाइल बैटरी की कार्यक्षमता {working capacity} कम हो गई है तो इसकी वजह से भी मोबाइल गर्म हो सकता है क्योंकि मोबाइल की बैटरी की working capacity कम होने के कारण बैटरी मोबाइल को पूरी तरह से पावर नहीं दे पाती है जिसकी वजह से मोबाइल गर्म होने लगता है, ऐसी कंडीशन में मोबाइल की बैटरी को चेंज करा कर आप मोबाइल को गर्म होने से बचा सकते हैं।

मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट करें

कई बार जाने अनजाने में मोबाइल में ऐसी APP इंस्टॉल हो जाती है जिसकी वजह से मोबाइल की बैटरी बहुत ही जल्दी खत्म हो जाती है और मोबाइल भी बहुत गर्म हो जाता है लेकिन हम उस App को पहचान नहीं पाते हैं कौन सी App के कारण हमारा मोबाइल गर्म हो रहा है और अधिक बैटरी की खपत कर रहा है ऐसी कंडीशन में आप अपने मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट कर सकते हैं।

फैक्ट्री रिसेट करने से मोबाइल उसी कंडीशन में आ जाएगा जिस कंडीशन में मोबाइल को खरीदा था, फैक्ट्री रिसेट करने से मोबाइल की बहुत सी प्रॉब्लम फिक्स हो जाती है इसलिए आप अपने मोबाइल को दो-तीन महीने से एक बार फैक्ट्री रिसेट जरूर करें, इसके लिए मोबाइल की setting में जाए, Backup & Reset पर क्लिक करें Factory Data Reset पर क्लिक करें, फिर  Reset phone पर क्लिक करें।

आप यह भी पढ़े:

इस पोस्ट में हमने आपको मोबाइल को गर्म होने से कैसे बचाए 15 उपाय बताएं उम्मीद करता हूं मोबाइल को गर्म होने से बचाने के 15 तरीके आपको जरूर पसंद आए होंगे, अब आप समझ गए होंगे मोबाइल गर्म क्यों होता है, मोबाइल गर्म होने की वजह, मोबाइल गर्म होने पर क्या करें, चार्ज करते समय मोबाइल गर्म होता है तो क्या करना चाहिये, mobile heating problem क्यों होती है, मोबाइल गर्म होता है क्या करे {15 Mobile Heating Problem Solution} पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous articleमोबाइल से कंप्यूटर या लैपटॉप में नेट कैसे चलाएं
Next article2024 में मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाए? मोबाइल को फास्ट बनाने का तरीका
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।