Microsoft Word Document का पासवर्ड कैसे तोड़े, पासवर्ड क्रैक करने के 3 सरल तरीके

इसलिए लेख मैं आप जानेंगे Microsoft Word Document का पासवर्ड कैसे तोड़े और इसके लिए आपको एक नहीं बल्कि 3 तरीके बताया जाएगा, ms word फाइल को सुरक्षित रखने के लिए माइक्रोसॉफ्ट पासवर्ड लगाने की सुविधा प्रदान करता है, ताकि उस डाक्यूमेंट्स को कोई भी छेड़छाड़ ना कर सके, लेकिन दुर्भाग्य से हम कभी-कभी पासवर्ड लगा कर भूल जाते हैं, अब उस फाइल को एडिट करने के लिए उस पासवर्ड की जरूरत पड़ती है।

Microsoft Word Document का पासवर्ड कैसे तोड़े

Microsoft Word Document का पासवर्ड कैसे तोड़े, पासवर्ड क्रैक करने के 3 सरल तरीके

यदि आप MS Word डॉक्यूमेंट का पासवर्ड भूल गए हैं, तो यहां पर MS Word का Password crack, Password Remove करने के 2 तरीके बताए गए हैं। साथी आपको पासवर्ड याद है तो वर्तमान पासपोर्ट को चेंज करने का तरीका भी बता रहे हैं। लेकिन सबसे पहले Microsoft Word Document का पासवर्ड हटाने का तरीका जानते हैं।

Microsoft Word में डॉक्यूमेंट का पासवर्ड कैसे डिलीट करे?

स्टेप 1. सबसे पहले अपने डाक्यूमेंट्स पर राइट क्लिक करके उसका नाम बदलें, जैसे इस फायर के लास्ट में.doc या .docx है तो इसको हटा कर .zip लगा देना है, उसके बाद फाइल doc से zip फाइल में बदल जाएगी।

स्टेप 2. अब जिप फाइल को विंडोज एक्सप्लोरर में ओपन करे, सहायता के लिए स्क्रीनशॉट देखे देखें।

स्टेप 3. अब फोल्डर पर क्लिक करें और उसमें settings.xml फाइल को ढूंढे, फाइल मिल जाने के बाद इसको डिलीट करें।

स्टेप 4. आने के बाद फाइल को सेव करें और इसको वापस .zip फाइल से .doc में बदल दे, बस इतना करने के बाद, आप Microsoft Word में उसे ओपन कर सकते है, आपसे कोई भी पासवर्ड नहीं मांगा जाएगा।

Microsoft Word डाक्यूमेंट्स का पासवर्ड कैसे पता करें?

पहले तरीके में हमने आपको पासवर्ड डिलीट करने का तरीका बताया, अब हम आपको डाक्यूमेंट्स का पासवर्ड पता करने का तरीका बता रहे है, इसके लिए हमें एक सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी, जिसको डाउनलोड और यूज़ करना बिल्कुल फ्री है।

स्टेप 1. सबसे पहले अपने सिस्टम में PassFab Software को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लीजिए।

स्टेप 2. उसके बाद सॉफ्टवेयर को ओपन करें।

स्टेप 3. अब Add बटन पर क्लिक करके उस फाइल को सेलेक्ट करें जिसका आप पासवर्ड देखना चाहते हैं।

स्टेप 4. नीचे की तरफ आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे उसको आप अपने अनुसार सेलेक्ट करें कि नीचे Start बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5. अब न्यू पेज ओपन होगा जिसमें आप पासवर्ड Length, frequently, letters, numbers, special characters सेट करके पासवर्ड ढूंढने में इस सॉफ्टवेयर की मदद कर सकते हैं, यानी आप का पासवर्ड किस प्रकार का है, कम से कम कितने अंकों का है, उसमें अक्षर, संख्या, विशेष वर्ण है तो उसको चेक मार्क करें नहीं तो उसको अनचेक करें, फिर OK बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 6. अब पासवर्ड ढूंढने में कुछ समय लगेगा इसलिए आपको इंतजार करना है, फिर एक पॉपअप ओपन होगा जिसमें आपको पासवर्ड दिखाई देगा, उस पासवर्ड को कॉपी करें और अपने डाक्यूमेंट्स को अनलॉक करने के लिए यूज करें।

MS Word Document का पासवर्ड कैसे पता करें वीडियो

नीचे दिए गए वीडियो को देखकर आप आसानी से पता लगा सकते हैं, passfab सॉफ्टवेयर किस प्रकार से काम करता है सहायता के लिए आप इस वीडियो को देखें, जिसमें password crack करने का सही तरीका बताया गया है।

वर्ड 2016 से पासवर्ड कैसे निकालें?

जब जब आप वर्ड में डॉक्यूमेंट को ओपन करते हैं तो आपको बार-बार पासवर्ड डालना होता है, आप नहीं चाहते आपको बार-बार पासवर्ड डालना पड़े, तो आप डॉक्यूमेंट पासवर्ड को निकाल सकते हैं, यानी उसको हटा सकते हैं लेकिन ध्यान रहे आपको पासवर्ड याद होना चाहिए तभी आ पासवर्ड को हटा सकते हैं।

  1. पहले अपना document खोलें और सही पासवर्ड दर्ज करें।
  1. अब ऊपरी बाएँ कोने पर file पर जाएँ और Information फिर Protect Document और Encrypt with Password पर क्लिक करें।
  2. अब पासवर्ड बॉक्स को खाली छोड़ दें और OK क्लिक करें। अब अगली बार document ओपन करते समय आपसे
    पासवर्ड नहीं माँगा जाएगा।

आप यह भी पढ़ें

यह लेख Microsoft Word Document का Password कैसे तोड़े या Password Crack करने के बारे में था, मुझे उम्मीद है इस लेख में आपकी मदद की है, पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट बॉक्स में हमें लिख सकते हैं।

Previous articleWindows 10 Free Activate Kaise Kare Without Product Key
Next articleGoogle Account Secure कैसे रखे या Google Account को हैक होने से कैसे बचाये
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here