Kharab/Scratch/Unreadable CD/DVD Se Data Recover Kaise Kare

आज का हमारा पोस्ट का टॉपिक है Kharab/Scratch/Unreadable CD/DVD Se Data Recover Kaise Kare Ya Data Copy/Save Kaise Paye, CD/DVD का उपयोग हम अपने काम का डाटा सेव रखने के लिए करते हैं चाहे वो MP3 हो वीडियो फोटोस हो सॉफ्टवेयर हो या फिर हमारे काम के डाक्यूमेंट्स, लेकिन CD/DVD को कई बार यूज करने के बाद उसमें Scratch हो जाए हो जाते हैं या फिर बहुत दिनों से पड़े रहने से भी खराब हो जाती है।

How To Tecover Data From Scratched CD जब हम CD/DVD में सेव किए गए डेटा अपने कंप्यूटर लैपटॉप में कॉपी करने लगते हैं तो वह कॉपी नहीं हो पाता है यानी कंप्यूटर में सेव नहीं हो पाता है कंप्यूटर में सेव करते वक्त हमारी कंप्यूटर की स्पीड बहुत ही स्लो हो जाती है और कंप्यूटर हैंग भी हो जाता है,लेकिन सीडी या डीवीडी में हमारे काम के डाटा सेव होने के कारण हम उन्हें बार-बार अपने कंप्यूटर में कॉपी करने की कोशिश करते हैं लेकिन हर बार हम नाकाम रहते है।

Kharab/Scratch/Unreadable CD/DVD Se Data Recover/Copy/Save Kaise Kare

Kharab/Scratch/Unreadable CD/DVD Se Data Recover Kaise Kare

अगर आप  के पास भी कोई खराब सीडी या डीवीडी है जिसमें आप के काम के डाटा सेव है और आप उसको कॉपी करना चाहते हैं यानी अपने कंप्यूटर में सेव करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको बताऊंगा, खराब सीडी डीवीडी से डाटा रिकवर कैसे करें।

यहां हम आपको एक बात क्लियर कर देते हैं खराब CD/DVD का मतलब यह नहीं है की  सीडी डीवीडी टूटा हुआ हो मेरा मतलब है जिस सीडी डीवीडी के अंदर स्क्रैच, खरोंच हो जाते हैं ऐसी सीडी डीवीडी के डाटा को हम रिकवरी कर सकते हैं।

स्क्रैच सीडी से डेटा पुनर्प्राप्त करने के लिए हमे एक Software की जरूरत पड़ेगी जिसका नाम है CD Recovery Toolbox इस सॉफ्टवेर की साइज़ 2.60 MB है लेकिन यह बहुत ही काम का सॉफ्टवेर है CD Recovery Toolbox की मद से हम बहुत ही आसानी से Scratched CD, DVD, HD-DVD, Blu-ray, etc के डाटा वापस प्राप्त कर सकते है। चलिए अब आप को बताते है यह काम आप कैसे कर सकते हैं।


आप ये भी पढ़े 

Kharab/Scratch/Unreadable CD/DVD Se Data Recover Kaise Karte Hai

खराब सीडी या डीवीडी से डाटा रिकवरी करने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें इसके लिए मैंने एक वीडियो भी बनाया है पोस्ट के लास्ट में आप वीडियो को भी देख सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले CD Recovery Toolbox सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें इसको अब नीचे से डाउनलोड कर सकते हैं।

Download  CD Recovery Toolbox

स्टेप 2: डाउनलोड करने के बाद अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करें इंस्टॉल प्रक्रिया बहुत सिंपल है नेक्स्ट नेक्स्ट करके इंस्टॉल करें।

स्टेप 3: अब अपने Computer Ya laptop में सीडी या डीवीडी डालें जिसके डाटा आप रिकवर करना चाहते हैं।

स्टेप 4: अब CD Recovery Toolbox सॉफ्टवेयर को ओपन करें ओपन करने के बाद यह सीडी ड्राइव को ऑटोमेटिक ही स्कैन कर लेगा, फिर Next पर क्लिक करे। 

select target directory where you want to store

स्टेप 5: अब select target directory where you want to store file इसमें आप वह लोकेशन सेलेक्ट  कर सकते हो जहां पर आप अपने डाटा  को सेव करना चाहते हो सेलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक करें।

स्टेप 6 अब CD के अंदर जो भी फोल्डर है फाइल है वह सब आपको दिखाई देंगे जिस को भी आप रिकवर करना चाहते हैं उसको टिक मार्क करें अगर सभी को सेव करना चाहते हैं तो सभी को टिक मार्क करें फिर Save क्लिक करें।

recovery folder select Kare

स्टेप 7: Save पर क्लिक करते ही डाटा रिकवर होना स्टार्ट हो जाएगा इस प्रोसेस में 20 से 25 मिनट लग सकती है, अगर आपके सीडी और डीवीडी में अधिक फाइल है यानी अधिक डाटा  है तो अधिक टाइम लग सकता है।

जब CD DVD से डाटा पूरा रिकवर हो जाए तो EXIT बटन पर क्लिक करे, अब आप देख सकते हो जहां पर भी आपने डाटा सेव करने का फोल्डर चुना है उसके अंदर सीडी डीवीडी के डाटा सेव हो चुके हैं।

खराब सीडी डीवीडी से डाटा रिकवर कैसे करें वीडियो

यदि आपके कोई बात समझ में नहीं आई है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देखकर आसानी से समझ सकते हैं की, किसी भी खराब सीडी, डीवीडी से डाटा को रिकवर कैसे कर सकते हैं। यह वीडियो आपको स्क्रैच सीडी डीवीडी से डाटा रिकवर करने में मदद करेगा।

Conclusion

इस प्रकार से आप CD Recovery Toolbox सॉफ्टवेयर की मदद से बहुत ही आसानी से अपनी सीडी या डीवीडी का डाटा Computer Ya laptop में कॉपी कर सकते हो, CD or DVD data recovery Karne Ka Tarika आपको जरूर पसंद आया होगा।

उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे How To Tecover Data From Scratched CD DVD इसकी जानकारी मैंने आपको हिंदी में दीहै Kharab/Scratch/Unreadable CD/DVD Se Data Recover/Copy/Save Kaise Kare Ya Wapas Kaise Paye इसके बारे में अगर आपको किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम आ रही है तो आप कॉमेंट के द्वारा हमें बता सकते हैं पोस्ट पसंद आए तो पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।