Jio Phone में Mp3 Ringtone सेट कैसे करे

इस पोस्ट में आपको बताएंगे Jio Phone में Mp3 Ringtone सेट कैसे करे, यदि आपके जियो फोन में कोई भी MP3 गाना है तो आप उसको रिंगटोन की जगह लगा सकते है, पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें, यदि आप जियो फोन के लिए बेस्ट म्यूजिक MP3 रिंगटोन डाउनलोड करना चाहते हैं इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

लेकिन आपने पहले से अपने मोबाइल में रिंगटोन डाउनलोड करके रखा है, और उसको रिंगटोन में लगाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आप ही के लिए है।

यह पोस्ट जिओ फोन यूजर लिए काफी मददगार साबित हो सकती है, क्योंकि इस पोस्ट में हम जिओ फ़ोन में रिंगटोन लगाने का सरल तरीका बता रहे हैं जिससे किसी भी MP3 गाने को रिंगटोन में सेट कर सकते हैं।

Jio Phone में Ringtone सेट कैसे करे?

Jio Phone में Mp3 Ringtone सेट कैसे करे
  1. अपने Jio phone की Settings में जाये।
  2. सेटिंग में जाने के बाद Saund ने जाये।
  3. अब Tone आप्शन पर ok करे।
  4. अब Ringtone आप्शन में जाये, यहां पर कंपनी की तरफ से जो भी रिंगटोन दी गई है, और सब आपको दिखाई देगी, जिस भी रिंगटोन set करना है उसको Select करके OK बटन दबाये ringtone set हो जाएगा।

Jio Phone में Mp3 Ringtone सेट कैसे करे?

  1. अपने जियो phone में download की गई Ringtone set करने के लिए आपको music app को ओपन करना है।
  2. उसके बाद जो भी Ringtone लगाना चाहते हैं उसको Select करके Jio button को दबाएं।
  3. जिओ बटन को दबाने के बाद Set As Ringtone ऑप्शन पर OK करें, Jio Phone में Ringtone set हो जाएगा।

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से जियो फोन में किसी भी MP3 गाने को रिंगटोन बना सकते हैंJ क्योंकि हम अपने जिओ फ़ोन में बहुत से MP3 गाने रखते हैं उनमें कई गाने हमें बहुत पसंद आते हैं और हम उनको रिंगटोन पर सेट करना चाहते हैं लेकिन जानकारी नहीं होने की वजह से जिओ यूजर रिंगटोन नही लगा पाते है।

यह भी पढ़ें

आज की हमारी पोस्ट उन जिओ यूजर के लिए बहुत ही मददगार साबित होगी जिन्होंने अभी भी जियो फोन लिया है, और उनको जिओ फ़ोन में रिंगटोन लगाने की जानकारी नहीं है इस पोस्ट की मदद से वह अपने जियो फोन पर गाने का रिंगटोन लगा सकते हैं।

Previous article10+ Hacking Apps For Android in Hindi – जिनका उपयोग हैकर्स आप पर जासूसी करने के लिए करते हैं
Next articleईमेल के फायदे और नुकसान
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।