Mobile Contact Number Import/Export Kaise Kare

import export mobile phone contacts, Mobile Contact Number Import/Export Kaise Kare, मोबाइल में हम बहुत से कांटेक्ट नंबर सेव करके रखते हैं, चाहे वह कीपैड मोबाइल हो या फिर एंड्रॉयड स्मार्टफोन, कांटेक्ट नंबर हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं, कभी-कभी हमारा फोन गिर जाने से या चोरी हो जाने से हमारे कांटेक्ट नंबर भी उसी के साथ चले जाते हैं जिसकी वजह से हमें बहुत ही प्रॉब्लम होती है।

इस प्रॉब्लम से बचने के लिए हम अपने मोबाइल कांटेक्ट नंबर को जीमेल आईडी में Import/Export करके रख सकते हो, उसके बाद उस कांटेक्ट नंबर को हम जब चाहे अपने मोबाइल में या सिम कार्ड में फिरसे से import कर सकते हैं।

Import/Export Kya Hai

Mobile Contact Number Import/Export Kaise Kare

export contacts meaning, import-export Kya Hota Hai, import-export Kise Kahate Hain Kise Kahte Hai, किसी भी फाइल या डाटा को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर करना या सेव करने को ही Import/Export कहते हैं।

मान लीजिए आप मोबाइल कांटेक्ट नंबर को जीमेल आईडी में सेव करते हैं तो उसे Export कहते हैं और उसी कांटेक्ट नंबर पर नंबर को फिर से आप किसी भी मोबाइल या सिम में सेव करेंगे तो उसे Import कहते हैं।

Import/Export दोनों ही तरीकों से फाइल को एक जगह से दूसरी जगह पर ट्रांसफर किया जाता है, फर्क सिर्फ इतना है Import की गई फाइल सक्रिय हो जाती है और वह काम करने लगती है, लेकिन एक्सपोर्ट की गई फाइल सिर्फ एक जगह से दूसरी जगह जाकर सेव हो जाती है और वह निष्क्रिय रहती है।

यह भी पढ़ें

किसी भी फाइल का बैकअप लेने के लिए हम Export विकल्प का यूज करते हैं और उसी बैकअप को फिर से दूसरी जगह लागू करने के लिए Import विकल्प का यूज करते हैं, मुझे उम्मीद है Import/Export का मतलब आपके समझ में आ गया होगा।

मोबाइल कांटेक्ट नंबर Import/Export करने के प्रकार

कांटेक्ट नंबर को हम मोबाइल में कई प्रकार से इंपोर्ट/एक्सपोर्ट कर सकते हैं यदि आपने न्यू सिम लिया है तो उस सिम में ओल्ड सिम का कांटेक्ट नंबर इंपोर्ट कर सकते हैं, मोबाइल में कांटेक्ट नंबर को निम्न प्रकार से इंपोर्ट एक्सपोर्ट किया जा सकता है।

  1. Sim 1 से सिम 2 में इंपोर्ट एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
  2. Sim 2 से Sim 1 में इंपोर्ट एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
  3. Sim 1, Sim 2, Contact Number को Mobile Storage में इंपोर्ट एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
  4. एक Gmail ID के कांटेक्ट नंबर को दूसरी Gmail ID में इंपोर्ट एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
  5. Gmail ID कांटेक्ट नंबर को Sim 1, Sim 2, Mobile Storage में इंपोर्ट एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
  6. कांटेक्ट नंबर को एसडी कार्ड में इंपोर्ट कर सकते हैं।
  7. एसडी कार्ड के कांटेक्ट नंबर को मोबाइल में, सिम कार्ड, में जीमेल आईडी में इंपोर्ट एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
  8. कांटेक्ट नंबर को गूगल ड्राइव में इंपोर्ट एक्सपोर्ट कर सकते हैं।

इस प्रकार से आप कांटेक्ट नंबर को एक जगह से दूसरी जगह पर कॉपी कर सकते हैं, ट्रांसफर कर सकते हैं यानी इंपोर्ट एक्सपोर्ट कर सकते है, इस पोस्ट में हम आपको मोबाइल कांटेक्ट नंबर को इंपोर्ट एक्सपोर्ट कैसे करें की पूरी जानकारी बताएंगे।

यह भी पढ़ें

हम आपको बताएंगे

  • सिम 1 कांटेक्ट नंबर को सिम 2 में इंपोर्ट एक्सपोर्ट कैसे करें।
  • सिम 2 कांटेक्ट नंबर को सिम 1 में इंपोर्ट एक्सपोर्ट कैसे करें।
  • Sim 1, Sim 2, Contact Number को Mobile Storage में इंपोर्ट एक्सपोर्ट कैसे करें।
  • Gmail ID कांटेक्ट नंबर को Sim 1, Sim 2, Mobile Storage में इंपोर्ट एक्सपोर्ट कैसे करें।
  • एक Gmail ID के कांटेक्ट नंबर को दूसरी Gmail ID में इंपोर्ट एक्सपोर्ट कैसे करें।

Mobile Contact Number Import/Export Kaise Kare Method 1

कांटेक्ट नंबर इंपोर्ट एक्सपोर्ट करने के हम आपको 2 तरीके बताने जा रहे हैं क्योंकि अलग-अलग एंड्राइड मोबाइल में कांटेक्ट नंबर इंपोर्ट एक्सपोर्ट करने ऑप्शन अलग अलग हो सकता है।

जो भी तरीका आपके मोबाइल में काम करें उसको फॉलो करके आप अपने मोबाइल के कांटेक्ट नंबर को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर कर सकते हैं, इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें हम आपको मोबाइल में कांटेक्ट नंबर इंपोर्ट एक्सपोर्ट करने के सभी तरीके बताने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Sim 1 कांटेक्ट नंबर को Sim 2 में इंपोर्ट एक्सपोर्ट कैसे करें

  1. मोबाइल में कांटेक्ट बुक को ओपन करें।
  2. कोने में बने 3 डॉट पर क्लिक करें।
  3. अब Import/Export पर क्लिक करें।
  4. अब आपको Gmail ID, sim 1, sim 2, phone contact Internal Shared Storage, SD Card विकल्प दिखाई देंगे, सिम 1 कांटेक्ट नंबर को सिम 2 में इंपोर्ट एक्सपोर्ट करने के लिए Sim 1 को चेक मार्क करें फिर Next पर क्लिक करें।
  5. अब आप से पूछा जाएगा आप कांटेक्ट नंबर को कहां इंपोर्ट एक्सपोर्ट करना चाहते हैं इसमें आप Sim 2 सेलेक्ट करें फिर Next पर क्लिक करें
  6. अब आपके सामने कांटेक्ट बुक लिस्ट ओपन हो जाएगी आप जिस जिस कांटेक्ट नंबर को इंपोर्ट करना चाहते हैं उसको चेक मार्क करें, सभी को एक साथ सेलेक्ट करने के लिए ऊपर की तरफ 0 Selected पर टप करके रखें फिर आपके सामने select all का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करते ही सभी कांटेक्ट नंबर एक साथ सेलेक्ट हो जाएंगे।
  7. सेलेक्ट करने के बाद ऊपर की तरफ ok बटन पर क्लिक करें आपके सिम 1 के कांटेक्ट नंबर सिम 2 में इंपोर्ट हो जाएंगे।

ध्यान दें: यदि आपको कांटेक्ट Settings नहीं मिल रही है, तो मोबाइल की Settings के अंदर जाए और सच बॉक्स में contact सर्च करें

Sim 2  कांटेक्ट नंबर को Sim 1 में इंपोर्ट एक्सपोर्ट कैसे करें

  1. मोबाइल में कांटेक्ट बुक को ओपन करें।
  2. कोने में बने 3 डॉट पर क्लिक करें।
  3. अब Import/Export पर क्लिक करें।
  4. Sim 2 को चेक मार्क करें फिर Next पर क्लिक करें।
  5. Sim 1 सेलेक्ट करें फिर Next पर क्लिक करें।
  6. अब जिस जिस कांटेक्ट नंबर को इंपोर्ट करना चाहते हैं उसको चेक मार्क करें, सभी को एक साथ सेलेक्ट करने के लिए ऊपर की तरफ 0 Selected पर टप करके रखें फिर आपके सामने select all का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करते ही सभी कांटेक्ट नंबर एक साथ सेलेक्ट हो जाएंगे।
  7. सेलेक्ट करने के बाद ऊपर की तरफ ok बटन पर क्लिक करें आपके सिम 2  के कांटेक्ट नंबर सिम 1 में इंपोर्ट हो जाएंगे।

Phone Storage Contact Number को Sim 1, Sim 2 में Import/Export कैसे करे

  1. mobile में contact book को ओपन करें।
  2. कोने में बने 3 डॉट पर क्लिक करें।
  3. अब Import/Export पर क्लिक करें।
  4. phone contact को चेक मार्क करें फिर Next पर क्लिक करें।
  5. अब जिस भी सिम में Import करना चाहते हैं उस सिम को चेक मार्क करें फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें अब जिस जिस कांटेक्ट नंबर को इंपोर्ट करना चाहते हैं उसको चेक मार्क करें फिर ऊपर की तरफ ok बटन पर क्लिक करें।

Contact Number को Gmail ID में Import/Export कैसे करें {How Import Contacts From Gmail}

ऊपर बताए गए तरीके को समझकर आप बहुत ही आसानी से सिम 1 सिम 2 मोबाइल स्टोरेज कांटेक्ट नंबर को जीमेल आईडी में इंपोर्ट एक्सपोर्ट कर सकते हैं, फिर भी हम आपको बता देते हैं।

  1. मोबाइल में फोन बुक को ओपन करें।
  2. फिर 3 डॉट पर क्लिक करें।
  3. Import/Export पर क्लिक करें।
  4. अब आपको जिसका भी कांटेक्ट नंबर जीमेल आईडी में Export करना है उसको सेलेक्ट करें, यदि सिम 1 का Export करना है तो उसको सेलेक्ट करें, सिम 2 को Export करना है तो उसको सेलेक्ट करें, यदि phone contact को एक्सपोर्ट करना है तो उसको सेलेक्ट करें।
  5. फिर आपको जीमेल आईडी सेलेक्ट करना है यदि आपके मोबाइल में एक से अधिक जीमेल आईडी लॉगइन है तो आपको जीमेल आईडी चुनना पड़ेगा कौन सी जीमेल आईडी पर आप कांटेक्ट नंबर को सेव करना चाहते हैं।
  6. फिर आपके सामने contacts list ओपन हो जाएगी कांटेक्ट नंबर सेलेक्ट करें फिर ऊपर की तरफ ok बटन पर क्लिक करें।

इस प्रकार से आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल में बहुत ही आसानी से एक सिम का कांटेक्ट नंबर दूसरी सिम में ट्रांसफर कर सकते हैं, मोबाइल स्टोरेज कांटेक्ट नंबर को किसी भी सिम में ट्रांसफर कर सकते हैं, और किसी भी सिम का या मोबाइल स्टोरेज कांटेक्ट नंबर को जीमेल आईडी पर ट्रांसफर कर सकते हैं. और एक जीमेल आईडी से दूसरी जीमेल आईडी पर भी कांटेक्ट नंबर को ट्रांसफर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

contact number import-export करने के लिए: सबसे पहले आपको उस विकल्प को चुनना पड़ता है जिसका कांटेक्ट नंबर आप Import/Export करना चाहते हैं, दूसरे स्टेप में आपको उस विकल्प को चुनना पड़ता है जहां पर आप कांटेक्ट नंबर को एक्सपोर्ट करना चाहते हैं यानी सेव करना चाहते हैं, फिर आपको कांटेक्ट नंबर सेलेक्ट करना होता है।

Mobile Contact Number Import/Export Kaise Kare Method 2

यदि आपके मोबाइल में मेथड नंबर 1 में बताए गए ऑप्शन नहीं है तो आप इस तरीके को फॉलो करके अपने मोबाइल नंबर को इंपोर्ट और एक्सपोर्ट कर सकते हैं

  1. मोबाइल में कांटेक्ट बुक को ओपन करें।
  2. अब 3 डॉट पर क्लिक करें।
  3. अब Import/Export पर क्लिक करें अब आपके सामने कई विकल्प आ जाते हैं जैसे Contact To Display, Copy To, Import From Phone Storage, Import From SD Card, Export To Phone Storage, Import To SD Card, Share Visible Contact.

Contact To Display: इस ऑक्शन का यूज करके आप फोन बुक में कौन से कांटेक्ट नंबर डिस्प्ले कराना चाहते हैं उसको सेलेक्ट कर सकते हैं जैसे phone, sim card 1, sim card 2, Gmail ID जहां भी आपने कांटेक्ट नंबर सेव करके रखे हैं उसको सेलेक्ट कर सकते हैं

Copy To: इस पिक्चर्स का यूज करके आप मोबाइल के कांटेक्ट नंबर को फोन स्टोरेज, सिम 1 सिम 2, जीमेल आईडी में कॉपी कर सकते हैं

Copy To पर क्लिक करें फिर आप से पूछा जाएगा आप कहां इसको कॉपी करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें जैसे phone, sim card 1, sim card 2 , Gmail ID.

फिर आपको कांटेक्ट नंबर सेलेक्ट करना है जिस जिस कांटेक्ट नंबर को आप कॉपी करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करे, फिर ऊपर की तरफ Done बटन पर क्लिक करें, अब आपके कांटेक्ट नंबर कॉपी होना ही स्टार्ट हो जाएंगे और कुछ ही समय में जहां भी आपने कॉपी किया है सेव हो जाएगा।

Import From Phone Storage: फोन स्टोरेज के कांटेक्ट नंबर सिम को  सिम 2 एसडी कार्ड, में इंपोर्ट करने के लिए इसको सेलेक्ट करें फिर आपको कांटेक्ट नंबर सेलेक्ट करना है DONE बटन पर क्लिक कर देना है।

import from SD card: यदि आपने SD card में कांटेक्ट नंबर को सेव करके रखा है तो उसको सिम कार्ड में फोन स्टोरेज में या फिर में इंपोर्ट करने के लिए इस ऑप्शन का यूज करें।

Share Visible Contact: इस ऑप्शन का यूज करके आप कांटेक्ट नंबर को मैसेज के द्वारा किसी को भी भेज सकते हैं, जीमेल आईडी में कांटेक्ट नंबर सेव कर सकते हैं, Bluetooth के द्वारा कांटेक्ट नंबर किसी को भेज सेट कर सकते हैं, और अपने Google Drive में भी कांटेक्ट नंबर को सेव कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Keypad Mobile Ka Contact Number Sim Card Ya Phone Me Copy Kaise Kare

यदि आप keypad mobile यूज करते हैं तो अपने कीपैड मोबाइल के कांटेक्ट नंबर को सिम कार्ड में कॉपी कर सकते हैं और सिम के कांटेक्ट नंबर को फोन में कॉपी कर सकते हैं।

अपने कीपैड मोबाइल में कांटेक्ट बुक को ओपन करें फिर option के बटन को दबाएं, यहां से आप सिम कार्ड के कांटेक्ट नंबर को मोबाइल में कॉपी कर सकते हैं और फोन कांटेक्ट नंबर को सिम कार्ड में कॉपी कर सकते हैं।

Conclusion

import export mobile phone contacts, मुझे उम्मीद है इस पोस्ट में आपको Import/Export क्या है, Android mobile mein contact number ko import export kaise kare ki puri jankari आपको मिल गई होगी।

हमने आपको मोबाइल कांटेक्ट नंबर को इंपोर्ट एक्सपोर्ट करने के 2 तरीके बताएं जिसको फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से मोबाइल के कांटेक्ट नंबर को इंपोर्ट एक्सपोर्ट कर सकते हैं, Mobile Contact Number Import/Export Kaise Kare पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।

Previous articleINSTAGRAM का फ़ोटो और वीडियो कैसे डाउनलोड करें?
Next articleSpyhuman ऐप से मोबाइल हैक कैसे करें
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।