HTML Comment Box Blogger Blog Me Kaise Lagaye

पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था Disqus Comment Box Blogspot Blog Me Kaise Add Kare और इस पोस्ट में आपको बताएंगे Html Comment Box Blogger Blog Me Kaise Lagaye इस कॉमेंट बॉक्स को ब्लॉग में ऐड करने के बाद कोई भी रीडर आपके ब्लॉग पर कॉमेंट कर सकता है, अगर किसी के पास ईमेल आईडी आफ फेसबुक अकाउंट नहीं है वह भी आसानी से कमेंट करके अपनी समस्या के बारे में आपको बता सकता है और आप उसकी हेल्प कर सकते हो।

Html Comment Box ब्लॉग में बहुत ही फास्ट ओपन होता है और इसको Blogspot blog में लगाना बहुत ही आसान है इसके लिए बस आपको Html कोड  अपने ब्लॉग में ऐड करना है, ऐड करने के बाद आपके ब्लॉग में Html Comment Box Show होने लगेगा।

htmlcommentbox.com Par Register Karke HTML Code Kaise Banaye

Html Comment Box Blogger Blog Me लगाने के लिए सबसे पहले htmlcommentbox.com पर रजिस्टर करना पड़ेगा अगर आप अपने ब्लॉग में Html Comment Box लगाना चाहते है तो निम्न स्टेप को फॉलो करे।

स्टेप 1: सबसे पहले htmlcommentbox.com पर जाये, वेबसाइट पर जाने के बाद यह आपको एक कोड दिखाई देगा, इस कोड को कॉपी नहीं करना है, पहले आपको इस पर अपना अकाउंट बनाना है अकाउंट बनाने के बाद जो कोड प्राप्त होगा उसको ब्लॉग में लगाना है।

स्टेप 2: वेबसाइट पर जाने के बाद राइट साइड ऊपर कोने में Join पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब Email Me A Magic Link पर क्लिक करे।

स्टेप 4: अब अपना Email Id डाले फिर Submit बटन पर क्लिक करे।

स्टेप 5: अब अपना Email id को ओपन करे क्यों की उसपे एक मेल आया है, उसमे जो लिंक है उसपे क्लिक करे, लिंक पर क्लिक करने के बाद आपका ईमेल वेरीफाई हो जायेगा और आप htmlcommentbox.com पर पहुच जायेंगे।

स्टेप 6: आप अपने कमेंट बॉक्स कि अपने हिसाब से सेटिंग्स कर सकते हो।

Comment Notifications कोई भी आपके ब्लॉग पर कॉमेंट करें तो उसकी सूचना आपको ईमेल आईडी के द्वारा सूचित किया जाए. इसके लिए आप Email me when I get new comments टिकमार्क करे।

Like to like? जब कोई भी आपके ब्लॉग पर कमेंट करें तो दूसरा रीडर उस कमेंट  को Like करें इसके लिए आप Allow users to “like” comments को टिकमार्क कर सकते हो।

Moderation 

for suspicious comments (those which contain links, images or profanity)  इसमें आप Allowed सेलेक्ट करें ताकि कोई भी आपके ब्लॉग पर कॉमेंट करें तो वह अपने आप Approved ना हो।

for anonymous comments  इसको Allowed करने से कोई भी व्यक्ति आपके ब्लॉग पर कॉमेंट कमेंट कर सकता है।

for comments from signed in users इसमें भी Allowed को सेलेक्ट करें।

Images इसमे भी Allowed  सेलेक्ट  करें ताकि कोई भी यूजर आपके साथ इमेज शेयर कर सके।

स्टेप 7:  सब सेटिंग अपने हिसाब से करने के बाद नीचे सेव बटन पर क्लिक करके सेटिंग को सेव कर दे।

स्टेप 8: अब ऊपर Install पर क्लिक करे।

स्टेप 9: अब Copy This HTML Code पर क्लिक करके कोड को Copy करे, आप इसको सेलेक्ट करके भी copy कर सकते हो, इस कोड अब हमें अपने ब्लॉग में लगाना है।

Html Comment Box Blogger Blog Me Kaise Lagaye Ya Add Kare

सबसे पहले अपने ब्लॉग के Dashboard में लॉग इन करें उसके बाद Layout पर क्लिक करें उसके बाद Add a Gadget पर क्लिक करें अब HTML/JavaScript पर क्लिक करे, अब बॉक्स में जो कोड Copy किया है उसको Past करके Save करदे और लास्ट में save arrangement पर क्लिक करे।

Html Comment Box में इमेज ऐड करने का ऑप्शन भी दिया गया है जिसमें कोई भी रीडर आपके साथ इमेज शेयर कर सकता है, अगर मान लीजिए आपके किसी भी रीडर को आपसे कुछ पूछना है तो उसका स्क्रीनशॉट क्यों है आपके साथ शेयर कर सकता है।

आप ये भी पढ़े 

अब आप अपने ब्लॉग की किसी भी पोस्ट को ओपन करके देख लीजिए आपके ब्लॉग में Html Comment Box लग चुका है तो इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने blogspot blog में Html Comment Box लगा सकते हो, Html Comment Box Blogger Blog Me Kaise Lagaye Ya Add Kare इसकी पूरी जानकारी मैंने आपको हिंदी में बता दी है, Html Comment Box Blogspot Blog Lagane Ka Trika आप को कैसा लगा कमेंट के द्वारा जरुर बताये।

Previous articlePhoto या इमेज का साइज कम कैसे करें
Next articleAddThis Share Buttons Blogger Blog Me Kaise Add Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

1 COMMENT

  1. Some truly nice and useful information on this web site, likewise I think the layout has excellent features.