मोबाइल के मैसेज कंप्यूटर में Receive/ Send कैसे करें

How To Use Android Messages on Computer: क्या आप मोबाइल के SMS को कंप्यूटर या लैपटॉप पर Receive करना चाहते हैं तो How To Send SMS By Computer पोस्ट आपके लिए मददगार साबित हो सकती है।

इस पोस्ट में आपको इन सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे जैसे Laptop Se SMS Kaise Kare, Laptop Se Message Kaise Bheje, Laptop Me Message Kaise Kare, How To Send SMS From Laptop, Online Hindi SMS Send To Mobile Free, Net Se Message Kaise Bheje.

इसके अलावा यदि आप सोच रहे हैं किसी का SMS हैक कैसे करें OTP हैक कैसे करें तो इसका जवाब भी How To Send SMS From PC In Hindi पोस्ट में मिलने वाला है Mobile Me SMS Call Block Kaise Kare इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं।

इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन Message Send सकते हैं इसके अलावा एंड्रॉयड मोबाइल के लिए गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सी एप्लीकेशन मिल जाएगी जिसके द्वारा आप मोबाइल के मैसेज कंप्यूटर पर देख सकते हैं।

लेकिन हम आपको जो तरीका बता रहे हैं उसमें किसी भी प्रकार का एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर कंप्यूटर या मोबाइल में install करने की जरूरत नहीं है

आप बिना किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट या सॉफ्टवेयर यूज किए बिना अपने Android Mobile Ke Message Computer Me Receive/ Send कर सकते हैं।

Messages For Web‘ Android मोबाइल का एक ऐसा फीचर है जिसके द्वारा मोबाइल से क्यूआर कोड को स्कैन करके Messages App को कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते हैं कनेक्ट करने के बाद जिस प्रकार से आप sms मोबाइल में यूज करते हैं उसी प्रकार यूज कर पाएंगे।

मोबाइल पर आए हुए मैसेज को पढ़ सकते है, किसी को भी मैसेज भेज सकते है और जब भी आपके मोबाइल पर कोई भी SMS आएगा तो उसकी नोटिफिक Desktop ही मिल जाएगी।

जिस प्रकार से Whatsapp को computer में चलाने के लिए QR code को स्कैन करना पड़ता है उसी प्रकार Messages App को कंप्यूटर में चलाने के लिए भी QR code को स्कैन करना पड़ेगा।

तो आइए सीखते हैं Mobile message को laptop या computer से Access कैसे करें।

मोबाइल के मैसेज कंप्यूटर में Receive/ Send कैसे करें

मोबाइल के मैसेज कंप्यूटर में Receive/ Send कैसे करें

आपको बता दें यह तरीका केवल 5.0 Operating System या फिर इससे अधिक लेटेस्ट वर्जन पर ही काम करेगा।

PC Se SMS Kaise Bhejte Hain? अपने लैपटॉप, कंप्यूटर में मोबाइल के Text Message प्राप्त करने या फिर मैसेज भेजने के लिए Step – By – Step Guide How to Send SMS from a Computer को फोलो करे।

स्टेप 1. सबसे पहले Chrome, Firefox, Safari, Microsoft Edge इनमें से किसी भी ब्राउज़र में Android Message Site: https://messages.google.com/web/ को ओपन करें।

स्टेप 2. वेबसाइट पर जाने के बाद यहां पर आपको QR code दिखाई देगा इस क्यूआर कोड को अपने मोबाइल से स्कैन करना है।

QR code के निचे Remember this computer को ON कर देते हैं तो आपको केवल एक बार ही क्यूआर कोड स्कैन करना पड़ेगा, लेकिन आप इसको ओन नहीं करेंगे तो आपको बार-बार क्यूआर कोड स्कैन करने की जरूरत पड़ेगी।

QR Code Scan करने के लिए मोबाइल में Messages App को ओपन करें ओपन करने के बाद ⋮ तीन डॉट पर क्लिक करके Messages for web पर क्लिक करें, यदि आपके मोबाइल में Messages App नहीं है तो आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 3. अब QR Code Scanner बटन पर क्लिक करें और QR Code को स्कैन करें।

स्कैन करते ही आप देखेंगे आपके Android Messages Desktop Version पर दिखाई देने लग गए है अब आपके मोबाइल में जितने भी मैसेज है उसको पढ़ सकते हैं और किसी को भी मैसेज सेंड कर सकते हैं।

अब आपको मोबाइल को उठाकर देखने की जरूरत नहीं है मोबाइल मैसेज को आप कंप्यूटर से Access कर सकते हो।

ध्यान दें: मोबाइल के SMS को कंप्यूटर में Access करने के लिए मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में इंटरनेट कनेक्शन ऑन होना चाहिए तभी आप मोबाइल के SMS को कंप्यूटर में Access कर पाएंगे।

यदि मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन OFF होगा तो SMS Access नहीं कर सकते इसके लिए जरूरी है हमेशा अपने मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन ऑन करके रखना होगा।

Android Messages Web Feature

जेसे ही आप अपने मोबाइल को कनेक्ट कर लेते हैं और किसी को भी मैसेज भेजते हैं तो इसमें Emoji, Sticker, GIF, Attachment फीचर यूज़ करने के लिए मिलते हैं।

Emoji: जैसी आप इमोजी पर क्लिक करेंगे आपके सामने बहुत सारी इमोजी आ जाएगी जिसको आप टेक्स्ट मैसेज के साथ अपने दोस्तों को भेज सकते हैं।

Sticker: इसमें तरह-तरह के स्टीकर यूज़ करने के लिए मिल जाते हैं ऊपर की तरफ एक सर्च बॉक्स दिया गया है जिसमें आप किसी भी स्टीकर का नाम सर्च कर सकते हैं और यूज कर सकते हैं इसमें बहुत सारे अच्छे अच्छे स्टीकर दिए गए हैं जिसको आप अपने दोस्तों को सेंड कर सकते हैं।

GIF: इसमें बहुत प्रकार की GIF Animation यूज़ करने के लिए मिल जाते हैं जैसे Valentine Day, Singh, kis, sad, good night, good morning, confusion, love, happy, congratulations, hello, ok, please, thank you, miss you इसके अलावा बहुत सारी GIF दी गई है जिसको आप फ्री में यूज कर सकते हैं।

आप यह भी पढ़ें

तो अब आप समझ गए होगे Android Mobile के Message PC में कैसे यूज करते हैं इस प्रकार आप मोबाइल मैसेज अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में यूज करके मोबाइल को बार-बार हाथ में लेने से छुटकारा पा सकते हो और कंप्यूटर पर काम करते करते अपने मोबाइल SMS को Access कर सकते हैं।

How To Send SMS From PC In Hindi आर्टिकल पसंद आए तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और Step – By – Step Guide How to Send SMS from a Computer के बारे में कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप कमेंट के द्वारा हमें बता सकते हैं।

Previous articleEmail और Gmail में क्या अंतर है
Next articleTemporary (Disposable) Email ID कैसे बनाये
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here