Google Play Store Download Pending Error को कैसे फिक्स करे 2024

इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं, Google Play Store download Pending Error को कैसे फिक्स करे. बहुत से अंड्रॉइड यूजर की यह समस्या रहती है कि जब भी वह गूगल प्ले स्टोर से किसी भी ऐप को डाउनलोड करते हैं तो Download pending बताता है, कहने का मतलब वह App डाउनलोड नहीं हो पाता है, जिसको वह डाउनलोड करना चाहते हैं, चाहे उनके mobile की internet speed कितना ही फास्ट क्यों ना है।

बहुत बार मेरे दोस्त मेरे पास इस प्रॉब्लम को लेकर आते रहते हैं, और मैं उनकी इस प्रॉब्लम को कुछ ही मिनट में फिक्स कर देता हूं, लेकिन इंटरनेट पर भी मेरे बहुत से दोस्त हैं जिनको नहीं मालूम है Google Play Store नहीं चल रहा है, App Download नहीं हो रहा है Google Play Store Download Pending Error problem को फिक्स कैसे करे, अगर आप भी उनमें से हैं तो बिल्कुल सही जगह पर हैं।

Computer Laptop में Google Play Store से Android App Download कैसेव करे,  इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं, यदि आपके मोबाइल में Google Play Store से app download नहीं हो रहा है तो कंप्यूटर या लैपटॉप में App डाउनलोड करके मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं, इसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ें, और Google Play Store से App download क्यों नहीं हो रहा है, इसकी पूरी जानकारी हम आपको बता ही रहे हैं।

Google Play Store download Pending Error को कैसे फिक्स करे

Google Play Store Download Pending Error को कैसे फिक्स करे

वैसे तो गूगल प्ले स्टोर में डाउनलोडिंग पेंडिंग तब भी बता सकता है, जब हम एक ऐप से ज्यादा एप्प को एक साथ डाउनलोड करना चाहते हैं, तो पहला एप्प डाउनलोडिंग होता रहता है और दूसरे APP में डाउनलोडिंग पेंडिंग बताता है, लेकिन अगर हम एक ही APP को डाउनलोड करें और उसमें डाउनलोडिंग पेंडिंग बताएं तो उसको कैसे ठीक करें, इसकी पूरी जानकारी आपको देने जा रहे हैं।

आप यह भी पढ़े: एंड्राइड मोबाइल में किसी भी Apps को Disable और Enable कैसे करते है

Google Play Store काम नहीं कर रहा है Download Pending Error को Fix करने के 3 तरीके

Mobile App Update करने का तरीका, इसके बारे में भी हम आपको बता चुके हैं, गूगल प्ले स्टोर को ओपन करने पर गूगल प्ले स्टोर ओपन नहीं होता है google play store server error, google play store server error, play store error checking for updates इस प्रकार की समस्या देखने को मिलती है, लेकिन ज्यादातर मोबाइल में डाउनलोड पेंडिंग की प्रॉब्लम सबसे ज्यादा होती है।

इस पोस्ट में हम आपको Google Play Store Problem सही कैसे करे 3 तरीके बताएंगे। तीनों ही तरीके बहुत ही सरल है, आप कुछ ही मिनट में प्ले स्टोर से एप डाउनलोड नहीं हो रहा है, प्ले स्टोर में डाउनलोड पेंडिंग प्रॉब्लम, प्ले स्टोर डाउनलोड पेंडिंग, प्ले स्टोर से एप इंस्टॉल नहीं हो रहा है, प्ले स्टोर नहीं चल रहा है, गेम डाउनलोड क्यों नहीं हो रहा है, यूट्यूब डाउनलोड नहीं हो रहा है, प्ले स्टोर में डाउनलोड क्यों नहीं हो रहा है, इंस्टॉल नहीं हो रहा है, इस प्रकार की अपनी प्रॉब्लम को ठीक कर सकते है।

आप यह भी पढ़े: Computer/Laptop Me Whatsapp Kaise Chalaye 2 सरल तरीके

तरीका नंबर 1 – Google Play Store Download Pending Fix कैसे करे

अगर आपके मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर नहीं चल रहा है तो तरीका नंबर 1 में बताए गए निम्न स्टेप को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल की Settings में जाए।

स्टेप 2: अब App पर क्लिक करें, यह ऑप्शन अलग अलग कंपनी के मोबाइल में अलग हो सकता है, किसी में App के नाम से तो किसी में App Manager के नाम से।

स्टेप 3: App Manager में जाने के बाद यहां पर, अलग-अलग कंपनी के मोबाइल में अलग अलग ऑप्शन होते हैं किसी  के मोबाइल में Download, on SD card, Running. All. Disable यह सभी ऑप्शन होते हैं यदि आपके मोबाइल में यह सभी ऑप्शन है तो आपको All पर क्लिक करना है लेकिन अगर आपके मोबाइल में All के नाम से एक ही फोल्डर है तो आपको इसमें ही सभी एप दिखाई देंगे।

स्टेप 4: अब यहां पर आपको Google Play Store पर क्लिक करना है

स्टेप 5: गूगल प्ले स्टोर पर क्लिक करने के बाद Clear Cache पर क्लिक करें, फिर Clear DATA पर क्लिक करें, अब ऊपर की तरफ FORCE STOP पर क्लिक करें अब गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें।

अब आप देखेंगे आपका गूगल प्ले स्टोर चल गया है, अब आप किसी भी एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो डाउनलोड पेंडिंग नहीं बताएगा।

तरीका नंबर 2 – Google Account Log Out करके, Google Play Store Error को Fix करे

यदि तरीका नंबर 1 में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद भी आपकी प्रॉब्लम ठीक नहीं होती है तो आप तरीका नंबर दो को फॉलो करें, इस तरीके में है गूगल प्ले स्टोर की जीमेल आईडी को रिमूव करेंगे।

स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल की Settings में जाए।

स्टेप 2: अब Account पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब Google पर क्लिक करें।

स्टेप 4: Google पर क्लिक करने के बाद अगर आपने एक से अधिक Gmail ID ऐड करके रखी है तो यहां पर आपको वह सभी Gmail ID दिखाई देगी, सबसे पहले किसी एक पर क्लिक करना है, फिर आप को ऊपर की तरफ 3 डॉट पर के लिए करना है, फिर remove account पर क्लिक करना है। इसी प्रकार सभी जीमेल आईडी को रिमूव कर देना है।

स्टेप 5: अब अपने मोबाइल को स्विच ऑफ करके फिर से ऑन करें, और गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें, और अपना जीमेल आईडी और पासवर्ड डालकर फिर से लॉगिन करें, अब किसी भी ऐप को डाउनलोड करेंगे तो डाउनलोड पेंडिंग नहीं बताएगा।

तरीका नंबर 3 – Phone को Reset करके, Play Store को ठीक करे

दोस्तों ऊपर बताए गए दोनों तरीके को फॉलो करने के बाद भी अगर आपके मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर नहीं चल रहा है तो आप तरीका नंबर 3 को फॉलो करें।

फोन को रिसेट करके हम मोबाइल की बहुत सी प्रॉब्लम को फिक्स कर सकते हैं, फोन को रिसेट करने से मोबाइल उसी कंडीशन में आ जाता है, जिस कंडीशन में हम मोबाइल को खरीदते हैं। फोन को रिसेट कैसे करें, फोन को रिसेट करने से पहले क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ें, Android Mobile को Format/Factory Reset कैसे करे , मुझे उम्मीद है, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मोबाइल की बहुत सी प्रॉब्लम ठीक हो जाएगी, इसलिए आप इस पोस्ट को पढ़ना ना भूलें।  

उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड नहीं हो रहा है तो उसको ठीक कैसे करें गूगल प्ले स्टोर में डाउनलोड पेंडिंग को ठीक कैसे करें पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous articleAndroid Mobile को Factory Reset कैसे करे 2024
Next articleGoogle Account मे Recovery Email / Phone Number Add कैसे करे 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

4 COMMENTS

  1. गूगल प्ले स्टोर कहां से डाउनलोड कर रहे हैं, एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पहले से डाउनलोड रहता है, यदि गूगल प्ले स्टोर नहीं चल रहा है काम नहीं कर रहा है तो पोस्ट को फॉलो करें हमने पोस्ट में ही बताया है

  2. Mera Google Play Store par kuch bhi download nahi ho raha aur pending dikha raha Hai Bar Bar Har use per Agar Ham download kar rahe to usko Kaise theek Karen