Google पर अपना Photo अपलोड कैसे करे 2024

इस पोस्ट में आपको बताएंगे Google पर अपना Photo अपलोड कैसे करे यदि आप भी गूगल सर्च इंजन में या फिर किसी भी सर्च इंजन में अपना फोटो दिखाना चाहते हैं यानि कोई भी आपके नाम से सर्च करें तो आपका फोटो दिखे तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है क्योंकि यहां मैं आपको दिखाऊंगा कैसे आप गूगल में फोटो अपलोड करके उसको सर्च इंजन में दिखा सकते हैं।

नेट पर डाले हुए फोटो को कोई भी देख सकता है और कोई भी अपने मोबाइल में सेव कर सकता है यदि आप गूगल से फोटो डाउनलोड करते हैं तो आपको मालूम ही होगा हमें जो फोटो डाउनलोड करनी है उसका नाम गूगल पर टाइप करके सर्च करते हैं जैसे किसी हीरोइन का फोटो डाउनलोड करना हैं तो उसका नाम टाइप करेंगे, नाम टाइप करने के बाद गूगल में उसकी फोटो दिखाई देती है।

तब आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा गूगल में फोटो कैसे डालते हैं, गूगल पर पोस्ट कैसे करें, तो आपको में बताना चाहूंगा गूगल पर अपनी खुद की फोटो दिखाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर वेबसाइट बनानी होगी, वेबसाइट बनाकर आप जो भी पोस्ट करेंगे वो गूगल पर दिखाई देगी।

वेबसाइट के नाम से आपको चौक ने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं आपको फ्री वेबसाइट बनाने का तरीका बताऊंगा इसमें आपका एक भी रुपया खर्च होने वाला नहीं है और ना ही आपको ज्यादा टेक्निकल जानकारी की जरूरत है आप सिर्फ 2 मिनट में अपना खुद का वेबसाइट बना सकते हैं फिर उस पर अपना फोटो अपलोड कर सकते हैं कोई भी टेक्स्ट टाइप करके पोस्ट कर सकते हैं।

Google पर अपना Photo अपलोड कैसे करे?

Google पर अपना Photo अपलोड कैसे करे

जैसा कि हमने आपको बताया गूगल पर अपना फोटो दिखाने के लिए आपको गूगल पर वेबसाइट बनानी होगी वेबसाइट बनाना बिल्कुल फ्री है और बनाने का तरीका भी बहुत ही सरल है फ्री वेबसाइट बनाने की कई वेबसाइट है लेकिन हम आपको गूगल पर अपनी खुद की वेबसाइट बनाने का तरीका बता रहे हैं वेबसाइट बनाने के बाद आप अपना फोटो अपलोड कर सकते हैं वीडियो अपलोड कर सकते हैं टेक्स्ट टाइप करके पोस्ट कर सकते हैं आप जो भी पोस्ट पब्लिश करेंगे गूगल सर्च इंजन में दिखाई देगा।

गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाये

गूगल पर वेबसाइट बनाने के लिए blogspot सबसे अच्छा प्लेटफार्म है यहां पर अपनी वेबसाइट बनाने के लिए आपके पास गूगल अकाउंट होना चाहिए यानि आपके पास Gmail id होना जरूरी है यदि आपने अभी तक Gmail id नहीं बनाया है तो Email Id Kaise Banaye Ya Email Id Kaise Banate Hai इस पोस्ट को पढ़ें और सबसे पहले अपना जीमेल आईडी बनाएं, फिर नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  1. सबसे पहले https://www.blogger.com/ पर जाएं।
  2. अब CREATE YOUR BLOG पर क्लिक करें।
  3. उसके बाद आपको जीमेल आईडी से लॉगिन करना होगा, अपना जीमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  4. अगले पेज पर आपको अपने ब्लॉग का टाइटल टाइप करना है और फिर Next पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपने ब्लॉग का एड्रेस टाइप करना है और Next पर क्लिक करना है।
  5. आप लास्ट में आपको अपने Blogger profile का नाम टाइप करना है और फिर FINISH बटन पर क्लिक करना है।

फिर भी अगर समझ में नहीं आया हो तो Free Me Blog Website Kaise Banaye इस पोस्ट को पढ़ें यहां पर स्क्रीनशॉट के माध्यम से अच्छे से समझाया गया है।

गूगल पर अपनी फोटो कैसे डाले

गूगल पर अपनी वेबसाइट बनाने के बाद अब बात आती है गूगल पर अपनी फोटो कैसे डालते हैं, इंटरनेट पर वीडियो कैसे डाले इसके लिए निम्न चरणों का पालन करके गूगल पर पोस्ट करें।

1. सबसे पहले अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड में लॉगिन करें।

2. अब Posts ऑप्शन पर क्लिक करे फिर नीचे की तरफ रेड कलर में आपको + का आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

3. उसके बाद सबसे ऊपर title मैं आपको अपना नाम टाइप करना है ध्यान रहे आपको अपना ही नाम टाइप करना है तभी आपका फोटो गूगल में दिखाई देगा, उसके बाद आप अपने बारे में कुछ लिखना चाहते हैं तो लिख सकते हैं नहीं तो डायरेक्ट फोटो भी अपलोड कर सकते हैं।

4. फिर Insert Image के आइकन पर क्लिक करें, फिर Upload From Computer के option पर क्लिक करें यदि यह काम आप अपने मोबाइल से कर रहे हैं तो अपने मोबाइल की गैलरी से फोटो को सेलेक्ट करें।

5. फोटो अपलोड होने के बाद आपको फोटो पर क्लिक करना है फिर आपको पेंसिल का आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

6. उसके बाद एक पॉपअप विंडो ओपन होगी Alt text में अपना नाम टाइप करें Title में अपना नाम टाइप करें, इमेज साइज में आप अपने अनुसार चुन सकते हैं फिर Update button पर क्लिक करें।

7. अब लास्ट में, कोने में बने publish बटन पर क्लिक करके गूगल पर अपनी photo को publish कर दीजिए।

बस इतना करते ही गूगल पर आपकी फोटो सेव हो जाएगी और कुछ ही दिनों में सर्च इंजन में दिखाई देगी, यदि आप अपनी फोटो को जल्दी गूगल में दिखाना चाहते हैं तो पोस्ट के लिंक को कॉपी करके अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें।

अपने ब्लॉग को SEO friendly बनाने के लिए आप नीचे दी गई गाइड को पढ़ सकते हैं जिससे आपका ब्लॉग सर्च इंजन में जल्दी दिखाई देगा।

फोटो अपलोड करने की वेबसाइट

ब्लॉगर के अलावा आप नीचे दी गई साइट पर भी अपना फ्री ब्लॉग बनाकर पर अपनी फोटो अपलोड करके पब्लिश कर सकते हैं यह सभी फ्री वेबसाइट बनाने प्लेटफार्म है, आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं है।

  • Blogger.com
  • Wix.com
  • Yola.com
  • Hubpages.com
  • Joomla.com
  • Contentful.com
  • WordPress.com
  • Postach.io
  • Medium.com
  • Weebly.com
  • Tumblr.com

अब आप समझ गए होंगे Google पर अपना Photo अपलोड कैसे करे, इन फ्री वेबसाइट प्लेटफार्म पर आप फोटो अपलोड करने के साथ-साथ यदि इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते हैं तो अपनी जानकारी को लोगों के साथ शेयर करके पैसे भी कमा सकते हैं।

Previous articleFree Me Blog Website Kaise Banaye
Next articleYoutube Video Me Download Button Kaise Lagaye
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here