Google Chrome Browser Se Computer Ko Scan Kaise Kare, Google Chrome Browser World No 1 ब्राउज़र माना जाता है, इंडिया में सबसे ज्यादा Google Chrome Browser किया जाता है क्युकी ये फ़ास्ट होने के साथ साथ Secure भी है. इसके Feature की बात करे तो इससे पहले में Top 15 Google Chrome Browser Tips & Tricks की पोस्ट शेयर कर चूका हु. हाल ही में Google ने अपने कस्टमर की सिक्यूरिटी के लिए Google Chrome Browser Se Computer Ko Clean करने का न्यू Feature ऐड किया।
Google Chrome Browser Se Computer Ko Scan Kaise Kare
Google Chrome Browser से आप Online Computer को Scan करके Computer को Clean कर सकते हो. Google Chrome से कंप्यूटर को Scan करके आप. Harmful Software को अपने कंप्यूटर से हटा सकते हो. Google Chrome का Online Computer Checking करके नुकसान पहुचने वाले Soffware क्लीन करने का ये Feature मुझे बहुत पसंद आया अगर आप भी जानना चाहते है Google Chrome Browser Se Computer को Clean कैसे किया जाता है. तो देर किस बात की आप मेरे स्टेप को फॉलो करे।
Google Chrome Browser Se Computer Ko Scan Karke Clean Kaise Kare
स्टेप 1: सबसे पहले आप Google Chrome Browser को ओपन करे।
स्टेप 2: अब उपर की तरफ कोने में 3 डॉट पर क्लिक करे ।
स्टेप 3: Settings पर क्लिक करे ।
स्टेप 4: अब Scroll down करके निचे आये और सबसे निचे Advanced पर क्लिक करे ।
स्टेप 5: फिर Scroll down करके निचे आये और Clean up computer पर क्लिक करे ।
स्टेप 6: अब न्यू विंडो ओपन होगी Find पर क्लिक करे.Find पर क्लिक करते ही Online Checking स्टार्ट हो जाएगी.अगर आप के कंप्यूटर या ब्राउज़र में कोई भी Harmful Software है तो उसको हटा देगा । दोस्तों आज का पोस्ट छोटा जरुर है, लेकिन ये छोटीसी पोस्ट आप को बहुत फ़ायदा पहुचा सकती है, आप बिना किसी एंटीवायरस के अपने कंप्यूटर को क्लीन कर सकते हो. अगर आप Google Chrome Browser यूज़ करते हो तो इसके बारे में मेने और भी पोस्ट लिखी है।
आप इसे भी पढ़े
- Google Search History Kaise Delete Kare
- Google Chrome Browser Ki History Ko Delete Kaise Kare
- Top 15 Google Chrome Browser Tips & Tricks
दोस्तों आज का मेरा पोस्ट Google Chrome Browser Se Computer Ko Scan Karke Clean Kaise Kare आप को कैसा लगा बताना ना भूले aaiyesikhe.com पर विजिट करने के लिए थैंक्स ।