Google Chrome Browser Me Bina Type Kare Multiple Tab Open Kaise Kare

 Hello Everyone आज  में आप को बताऊंगा  बताऊंगा, Google Chrome Browser Me Bina Type Kare Multiple Tab Open Kaise Kare, अगर आप Google Chrome Browser यूज़ करते है तो आप के लिए ये पोस्ट हेल्प फुल साबित हो सकती है। दोस्तों जब भी आप किसी साईट को ओपन करते है तो ब्राउज़र में लिंक टाइप करके ओपन करते होंगे, लेकिन में आप को एक ऐसा तरीका बताऊंगा, जिसके द्वारा आप किसी भी वेबसाइट को Bina Type Kare ओपने कर सकते है।

Google Chrome Browser Me Bina Type Kare Multiple Tab Open Kaise Kare

Google Chrome Browser के लिए में पहले भी कई पोस्ट शेयर कर चूका हु, Top 15 Google Chrome Browser Tips & Tricks अगर आप Google Chrome Browser अधिक जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट को रीड कर सकते है, इंडिया में सबसे ज्यादा Google Chrome Browser को यूज़ किया जाता है, क्युकी ये फ़ास्ट लोडिंग होने के साथ साथ Secure भी है और Secure होने  के साथ साथ इसमें बहुत सारे Feature भी दिए गए है, और ये Google का प्रोडक्ट है इस लिए इस पर हम आँख बंद करके भरोसा कर सकते है।

इस पोस्ट में आप सिखंगे, Google Chrome Browser Me Bina Type Kare Multiple Tab Open Kaise किया जाता है, Google Chrome Browser में  बिना टाइप किये Multiple Tab ओपन करके आप अपने काम और भी जल्दी निपटा सकते है। अगर आप एक Blogger है या youtuber तो आप को इसके बारे में जरुर पता होना चाहिए, अगर आप एक ब्लॉगर है तो जब भी आप कंप्यूटर या लैपटॉप ओपने करते हो तो सबसे पहले अपने ब्लॉग का  Blog Bashboard ओपने करते होंगे और अपना Email इनबॉक्स भी ओपने करते होंगे।

Browser Me Bina Type Kare Multiple Tab Open Kaise Kare

अगर आप एक Blogger है तो इसमें कोई सक ही नहीं है आप जरुर अपने का Blog Bashboard ओपने करते है फिर अपना Email इनबॉक्स भी ओपने करते है क्युकी Blog Bashboard पर आप को काम करना पड़ता हो और Email इनबॉक्स में ईमेल भी चेक करना पड़ता है लेकिन इनको ओपने करने के लिए आप ब्राउज़र में इनका नाम या लिंक टाइप करके ओपन करते होंगे जिसके कारण आप का टाइम भी वेस्ट जाता होगा।

अगर आप जिस वेबसाइट को रोज ओपने करते है और उसको ओपने करने के लिए आपको टाइप करना पड़ता है तो ये पोस्ट आप के लिए मदद गार साबित हो सकती है क्युकी इस पोस्ट में आपको  Google Chrome Browser Me Bina Type Kare Multiple Tab Open Karne Ka Trika बताने जा रहा हु.आप 2.या 2 से अधिक Tab बिना टाइप करे ओपन कर सकते है, इसके लिए Google Chrome Browser Me कुछ सेटिंग करनी पड़ेगी।

जब आप इसकी सेटिंग कर देते है उसके बाद जब भी आप अपना Google Chrome Browser ओपने करोगे तो वो सब वेबसाइट ओपने हो जाएगी, जिसको आपने ऐड किया था Google Chrome Browser Me Bina Type Kare Multiple Tab Open Karne Ka 2 Trike आप को बताऊंगा और इस प्रकार से आप Bina Type Kare Multiple Tab Open कर पावोगे, तो चलिए दोस्तों अब आप को बताते है।

आप ये भी पढ़े 

Google Chrome Browser Me Bina Type Kare Multiple Tab Open Karne Ka 2 Trike

Bina Type Kare Multiple Tab Open Trika Number 1

Google Chrome Browser Me Bina Type Kare Multiple Tab Open Kaise Kare इसके लिए आप मेरे स्टेप फॉलो करे।

स्टेप 1 – सबसे पहले अपना Google Chrome Browser ओपने करे।

स्टेप 2 – अब कोने में तिन डॉट बने हुए है उसपे क्लिक करे।

स्टेप 3 – अब Settings पर क्लिक करे।

स्टेप 4 – अब स्क्र्रोल डाउन करके निचे आये और फिर Open a specific page or set of pages पर क्लिक करे।

स्टेप 5 – अब Ad a New Page पर क्लिक करे

स्टेप 6 – अब एक पॉपअप विंडो ओपने होगी उसमे Site Url में आप जिस भी Website आ अपने ब्लॉग का लिंक ऐड करना चाहते है उसको टाइप करे या Past करे 

स्टेप 7  – Url टाइप करने के बाद Add पर क्लिक करे।

इस प्रकार से फिर Ad a New Page पर क्लिक करके 2 या से अधिक Tab ऐड कर सकते हो.जब आप Tab Add करदे उसके बाद Google Chrome Browser को Close करे  स्टेप 8 अब Google Chrome Browser को ओपने करे. ओपने करते ही आप देखंगे  जिस जिस वेबसाइट को आप ने ऐड किया था वो सब अलग अलग Tab में ओपन हो गई है।

Google Chrome Browser Me Bina Type Kare Multiple Tab Open  Kaise Kare Trika Number 2

अगर आप Google Chrome Browser Me Bina Type Kare Multiple Tab Open करने का दुसरे तरीके के बारे में जानना चाहते है तो निम्न स्टेप को  फॉलो करे।

स्टेप 1  – सबसे पहले आप  जिस जिस भी वेबसाइट को Bina Type Kare ओपने करना चाहते है उसको अलग अलग Tab में ओपने करले।

स्टेप 2 – अब जेसे तरीका नंबर 1 में बताया था उसी प्रकार से Open a specific page or set of pages  पर क्लिक करे।

स्टेप 3 – अब Use Current Pages पर क्लिक करे.Use Current Pages पर क्लिक करते ही जितने भी Tab आप ने खोल रखे थे सब Add हो गायेगा अब .आप Google Chrome Browser को Close करके फिर ओपने करके देख सकते है ।

I Hop अब आप समझ गये होंगे, Google Chrome Browser Me Bina Type Kare Multiple Tab Open Kaise किया जाता है, New पोस्ट जानकारी पाने के लिए आप हमारे Blog को Subsribe कर सकते है।

Previous articleKisi Bhi Website Blog Ka Broken Link Check Karke
Next articleTop 10 Free Download Manager Software कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here