Gmail Ke Sabhi Mail Ek Sath Delete Kaise Kare,How To Delete All Mail From Gmail जीमेल सबसे ज्यादा यूज होने वाला Email Id है क्योंकि यह गूगल का प्रोडक्ट है और हम सभी गूगल के प्रोडक्ट को यूज करते हैं गूगल के किसी भी प्रोडक्ट में रजिस्टर करने के लिए हमें जीमेल आईडी की जरूरत पड़ती है,इसके अलावा किसी भी वेबसाइट पर रजिस्टर करने के लिए हम जीमेल आईडी का उपयोग ज्यादा करते हैं।
परंतु बहुत सी वेबसाइट व कंपनी ऐसी होती है जिस पर रजिस्टर करने के बाद वह अपने प्रमोशन के लिए हमें तरह-तरह के मेल भेजती रहती है, जिसके कारण इनबॉक्स में बहुत ही कम समय में बहुत सारे मेल हो जाते हैं।
अगर हम मेल को एक एक करके डिलीट करें तो हमें बहुत समय लग जाता है,अगर आपके Email पर 1000 के लगभग मेल है तो उसको डिलीट करने में बहुत ज्यादा टाइम लग सकता है, गूगल के अनुसार हम एक साथ 10 से 100 मेल को सिलेक्ट करके डिलीट कर सकते हैं इसकी सेटिंग आप अपने जीमेल अकाउंट में कर सकते हो इस पोस्ट में आपको Gmail Ke Sabhi Mail Ek Sath Delete Kaise Kare इसका तरीका बताऊंगा।
आप ये भी पढ़े
- Youtube Channel Ko Delete Kaise Kare
- Computer Se Virus Ko Kaise Hataye Ya Nikale.Delete Remove Virus Permanently
- Pendrive Se Shortcut Virus Kaise Hataye Ya Remove Kare
Gmail Ke sabhi Mail Ek Sath Delete Kaise Kare,How To Delete All Mail From Gmail
Gmail Me All Useless Mails Ko One Click Me Delete Kaise Kare इसके लिए मैं आपको 2 तरीके बताऊंगा दोनों ही तरीके बहुत ही सिंपल है बस आप कुछ ही सेकंड में अपने ईमेल के सभी मेल एक क्लिक में डिलीट कर सकते हो।
ध्यान रहे इस तरीके से डिलीट करने पर आपके सभी मेल एक साथ डिलीट हो जाएंगे इसके लिए अगर आपके लिए जो भी मेल काम का हो उसको आप अलग फोल्डर में Move कर ले ताकि आपके कोई भी इंपोर्टेंट मेल डिलीट ना हो।
Mail डिलीट करने के बाद वह Bin फोल्डर में चली जाती है अगर आपको ऐसा लगे कि कोई मेल आपके काम की है जो डिलीट हो गई है तो उसको आप वहां से वापस मूव कर सकते हो, ध्यान रहे Bin फोल्डर के मेल हम 30 दिन के भीतर ही Restore या मूव कर सकते हैं।
30 दिन के बाद यह मेल अपने आप ही बिन फोल्डर से डिलीट हो जाएगी, इसके लिए आप के जो भी काम के मेल हो उसको आप स्टार लगाकर किसी दूसरे फोल्डर में मूव कर ले।
Gmail Ke sabhi Mail Ek Sath Delete Kaise Kare Tarika 1
Gmail Ke sabhi Mail Ek Sath Delete Kaise Kare या Gmail Me All Useless Mails Ko One Click Me Delete Kaise Kare इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें बस कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करके आप अपनी ईमेल की सभी मेल एक साथ डिलीट कर सकते हैं।
स्टेप 1. सबसे पहले आप उस ईमेल आईडी को ओपन करें जिसके मेल आप डिलीट करना चाहते हैं।
स्टेप 2. अब उस फोल्डर को ओपन करें जिसके मेल आप डिलीट करना चाहते हो।
स्टेप 3. अब Select बॉक्स पर को टिक मार्क करें अब आप देखेंगे कि आपका 50 मेल सेलेक्ट हुआ है लेकिन बगल में आपको Select all 113 conversations मैसेज दिखाई देगा, 113 की जगह आप के जितने भी मेल होंगे वह सब दिखाई देंगे।
स्टेप 4. Sabhi Mail Ek Sath Delete करने के लिए Select all conversations पर क्लिक करे।
स्टेप 5. Select all Conversations पर क्लिक करने के बाद सभी मेल सेलेक्ट हो जाएंगे अब इसको डिलीट करने के लिए ऊपर Delete Button पर क्लिक करें. कुछ समय इंतजार करें आपका जितना मेल होगा उसके हिसाब से टाइम लग सकता है इस प्रकार से आप Gmail Ke Sabhi Mail Ek Sath Delete कर सकते हैं।
Gmail Ke sabhi Mail Ek Sath Delete Kaise Kare Tarika 2
इस तरीके से आप जितनी तारीख तक का Mail डिलीट करना चाहते हो उसको डिलीट कर सकते हो अगर आप चाहते हो 1 महीने पहले का मेल डिलीट करना है तो आप इस तरीके से कर सकते हो लेकिन अगर आप चाहते हो कि आज तक का जितना भी मेल है वह सब डिलीट हो जाए तो आप इस तरीके से सभी मेल डिलीट कर सकते हो,इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें।
स्टेप 1. सबसे पहले आप जिस भी जीमेल का माइल मेल डिलीट करना चाहते हो उस को ओपन करें।
स्टेप 2. अब आप को ऊपर सर्च बॉक्स में before:year/month/day टाइप करके सर्च करना है इसमें आप अपने हिसाब से year month day सेट कर सकते हो,जेसे में डिलीट करना चाहता हु before: 2018/10/14 सर्च करते ही इस तारीख से पहले की जो भी मेल है वह सभी आपको दिखाई देगी।
स्टेप 3. अब आपको सेलेक्ट बॉक्स पर टिक मार्क करना है सेलेक्ट बॉक्स पर टिक मार्क करते ही आपको बगल में Select all conversations that match दिखाई देगा अब उस पर क्लिक करें।
स्टेप 4. अब Delete Button पर क्लिक करें या फिर आप Clear Selection पर क्लिक करके आप इसे डिलीट कर सकते हो।
आप ये भी पढ़े
- Email Id Kaise Banaye Ya Email Id Kaise Banate Hai.
- Google Chrome Browser Ki History Ko Delete Kaise Kare
- Google Search History Kaise Delete Kare
दोस्तों इस प्रकार से आप Gmail me all useless mails ko ek sath delete कर सकते हो, उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे Gmail Ke sabhi Mail Ek Sath Delete Kaise Kare,How To Delete All Mail From Gmail इस पोस्ट में मैंने आपको जीमेल के सभी मेल एक साथ डिलीट करने के 2 तरीके बताएं, Gmail ke mail delete Karne Ka Tarika आपको कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताये।
सर मै मोबाइल में सब काम करता हूँ। डेस्कटॉप मोड में भी जीमेल खोलने पर आपका बताया वो ऑप्शन नहीं आता है बल्कि जहां आपने टिक मार्क्स लगाने का ऑप्शन बताया वहां ये लिखा आ रहा है जैसे-
खोज, इमेज, Maps, YouTube, समाचार,Gmail, डिस्क, कैलेंडर ज़्यादा »
खाता कृपया कुछ उपाय बताइए। धन्यवाद
यदी किसी भी ईमेल फोल्डर में 50 से ज्यादा मेल है तभी Select all Conversations का आप्शन दिखाई देगा, वरना 50 तो सबसे उपर वाले सेलेक्ट बॉक्स को चेच्कमार्क करने से ही सेलेक्ट हो जाते है और आपने जो बताया है खोज, इमेज, Maps, YouTube, समाचार,Gmail, डिस्क, कैलेंडर ये आप्शन जीमेल में नहीं है, आपने google apps का 9 डॉट से बना हुवा बॉक्स को ओपन किया है उसमे Gmail को ओपन कीजिये या फिर अपने ब्राउज़र में gmail.com ओपन कीजिये