Gif Animation Image क्या है? और Photo का Gif Animation Image कैसे बनाएं?

Hello everybody. aaiyesikhe.com में एक बार फिर से आप का बहुत-बहुत स्वागत है, आज हम आपके लिए फिर से एक Interesting topic लेकर आये हैं जिसमें आपको बताएंगे, Gif Animation Image क्या है? और Photo का Gif Animation Image कैसे बनाएं?।

बहुत बार आपने ट्विटर, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर Gif Animation Image जरूर देखा होगा, जिसमें अलग अलग फोटो चेंज होती रहती है उसके साथ फोटो का कलर भी चेंज होता रहता है जो दिखने में बहुत ही सुंदर लगता है।

दोस्तों GIF फाइल का पूरा नाम Graphic Interchange Format होता है, Gif  एनिमेशन और Video की तरह ही होती है, लेकिन वीडियो के अंदर साउंड होता है और इसमें किसी भी तरह का साउंड नहीं होता है।

Gif Animation Image क्या है? और Photo का Gif Animation Image कैसे बनाएं?

Gif Animation Image क्या है? और Photo का Gif Animation Image कैसे बनाएं

Gif Image फोटो का एक फॉर्मेट होता है जैसे PNG, JPG, BMP इसी प्रकार Gif इमेज होती है, जो दिखने में Animation की तरह लगती है, एनिमेशन में जब भी कोई फोटो चेंज होती है तो उसके साथ उसका कलर भी चेंज होता रहता है जो दिखने में बहुत ही सुंदर लगती है।

इस पोस्ट में आपको Photo का Gif Animation Image बनाने का तरीका बताऊंगा, वैसे Gif Animation Image बनाने के लिए बहुत सी ऑनलाइन Website है, लेकिन मैं आपको कंप्यूटर में Gif Animation Image कैसे बनाएं इसके बारे में बताऊंगा, इसके लिए आपको सिर्फ एक बार एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना है, सॉफ्टवेयर की मदद से आप ऑफलाइन अपने कंप्यूटर में Gif Animation Image बना सकते हो।

दोस्तों इस सॉफ्टवेयर का नाम PhotoScape है, यह एक बहुत ही अच्छा सॉफ्टवेयर है,जिसमें आपको बहुत सी टूल मिलती है, जिसमें फोटो को अलग अलग तरह से एडिट कर सकते हैं, इस सॉफ्टवेयर की मदद से मैं आपको  Photo का Gif Animation Image बनाने का तरीका बता रहा हूं।

Photo का Gif Animation Image बनाने का तरीका

Photo Ka Gif Animation Image बनाने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें, बस कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी Photo Ka Gif Animation Image से बना सकते हैं।

स्टेप 1. सबसे पहले PhotoScape Software को डाउनलोड करें, इसको आप Windows 2000 / XP / Vista / Windows 7 / XP 64-bit / Vista 64-bit / Windows 7 64-bit / Windows 8 / Windows 8 64-bit / Windows 10 / Windows 10 64-bit इंस्टॉल कर सकते हो, इस सॉफ्टवेयर का साइज 20.37 MB है और  इसको आप नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हो।

Download

स्टेप 2. डाउनलोड करने के बाद अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करें, इंस्टॉल प्रक्रिया बहुत ही सिंपल है नेक्स्ट, नेक्स्ट करके इंस्टॉल करें।

स्टेप 3. अब PhotoScape Software को ओपन करें, अब जिस भी फोटो का आप Gif Animation Image बनाना चाहते हैं, वह सभी फोटो को एक फोल्डर में सेव कर ले ताकि आपको Gif Animation Image बनाने में किसी भी तरह की प्रॉब्लम ना आए।

स्टेप 4. PhotoScape Software को ओपन करने के बाद Animated GIF पर क्लिक करे।

स्टेप 5. अब आप इसमें वह फोटो ऐड करें जिसका आप Gif Animation Image बनाना चाहते हैं, इसके लिए आप Drop करके फोटो को खींचकर इसमें में डाल सकते हैं, इसके अलावा Add बटन पर क्लिक करके भी फोटो ऐड कर सकते हैं।

स्टेप 6. इमेज ऐड करने के बाद इसमें आप अपने हिसाब से Gif Animation Image की सेटिंग कर सकते हो।

Change time: इसमें आप फोटो का टाइम सेट कर सकते हो, कितने टाइम के बाद फोटो चेंज होना चाहिए।

Change Effect: इसमें आप इफेक्ट चेंज कर सकते हो, slide up, slide down, slide to the left, slide to the right, convert to a background colour, convert to black, convert to White

Set to first photo size: इसमें आप फोटो का साइज छोटा बड़ा कर सकते हो।

Resize ratio: में आप ratio % सेट कर सकते हो

Background colour: इसमें आप जब इमेज चेंज होती है तो उसके साथ में बैकग्राउंड का कलर भी चेंज कर सकते हैं

स्टेप 7. सब सेटिंग करने के बाद में Save बटन पर क्लिक करके Gif Animation Image को सेव कर सकते हैं, जहां भी आप सेव करना चाहते हैं।

दोस्तों इस प्रकार से आप PhotoScape Software की मदद से  बहुत ही आसानी से Photo का Gif Animation Image बना सकते हैं।

उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे, गिफ्ट फोटो कैसे बनाये, Gif Animation Image क्या है? किसी भी फोटो का Gif कैसे बनाया जाता है, अगर पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें, और इसी प्रकार आप aaiyesikhe.com के साथ बने रहिए इस ब्लॉग पर आपको हर दिन एक न्यू पोस्ट पढ़ने को मिलेगी।

Previous articleफेसबुक अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाएं
Next articleHow to off Background Data in Mobile?
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।