2024 में Facebook Group Custom URL Set Ya Link Change Kaise Kare

Facebook Group Custom URL Set Ya Link Change Kaise Kare, यदि आपने अभी-अभी अपने ब्लॉग, वेबसाइट या फिर अपने ब्रांड के नाम से फेसबुक ग्रुप बनाया है तो उसका web address तुरंत ही सेट कर लेना चाहिए।

यदि आप facebook group url link change करने में देरी करते हैं और कोई दूसरा उस नाम से URL Set कर लेता है तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है, क्योंकि उसके बाद आप वह link set नहीं कर सकते जो आपके Facebook group का होना चाहिए ।

Facebook Group URL क्या है?

URL किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का web address होता है जिसके द्वारा इंटरनेट पर उसे जाना, पहचाना जाता है और खोजा जाता है जैसे मेरे ब्लॉग का एड्रेस aaiyesikhe.com है इंटरनेट पर इसको इसी नाम से जाना जाता है और कोई भी मेरे ब्लॉग पर आएगा तो aaiyesikhe.com टाइप करके आएगा, इसे web address, URL या Link कहा जाता है।

इसी प्रकार फेसबुक ग्रुप का भी एक URL होता है जिसकी मदद से इंटरनेट पर या फेसबुक पर उसे जाना, पहचाना जाता है, जब भी हम फेसबुक ग्रुप बनाते हैं तो उसका लिंक https://www.facebook.com/groups/ 11200663357699 इस प्रकार से होता है जिसको याद रखना मुश्किल होता है लेकिन जब हम Facebook group url set कर लेते हैं तो https://www.facebook.com/groups/aaiyesikhe इस प्रकार से दिखाई देगा जो याद रखने में और सर्च करने में बहुत ही आसान है।

Facebook Group Custom URL Set क्यों है?

Facebook Group Custom URL Set Ya Link Change Kaise Kare
Facebook Group Custom URL Set Ya Link Change Kaise Kare

Facebook Group Custom URL Set करने के कई फायदे जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं ।

  • Facebook Group Custom URL याद रखने में आसान रहता है कोई भी आपके group का Link याद रख सकता है और फेसबुक पर उस नाम से उसको सर्च कर सकता है।
  • कस्टम यूआरएल चेंज करने से आपका ग्रुप सर्च में आसानी से आ पाएगा, जिसके कारण कोई भी आपके ग्रुप को आसानी से ढूंढ पाएगा और ग्रुप में शामिल हो पाएगा इससे आपके ग्रुप के मेंबर इनक्रीस होंगे।
  • Facebook Group Web Address Customize करने से आपके ब्रांड की पहचान बनेगी. जैसे फेसबुक पर आपने देखा होगा बड़े बड़े Businessman अपने ब्रांड के नाम से फेसबुक पेज, फेसबुक ग्रुप बनाकर रखें, इस प्रकार से आप भी Facebook group custom link set करके अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं।

Facebook Group Custom URL Set Ya Link Change Kaise Kare

Facebook Group Custom URL Set या Link Change करना बहुत ही सरल है इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करे।

How to Create a Custom URL for Your Facebook Group

स्टेप 1: सबसे पहले अपने फेसबुक ग्रुप में लॉगिन करें।

स्टेप 2: अब राइट साइड Group Settings ऑप्शन पर क्लिक करें जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Customize group में Web address के सामने पेंसिल के आइकन पर क्लिक करें

स्टेप 3: अब Customize group में Web address के सामने पेंसिल के आइकन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब एक पॉप अप ओपन होगा, बॉक्स में अपने ग्रुप का नाम इंटर करें फिर नीचे Save बटन पर क्लिक करें, अब सफलतापूर्वक FB Group link change हो गया है।

अब अपने ग्रुप के नाम पर क्लिक करके देख सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे जब आपके ग्रुप में 5000 मेंबर हो जाएंगे तो आप ग्रुप का URL change नहीं कर सकते।

इस प्रकार से आप Facebook Group Web Address Customize करके अपने मनपसंद का URL Set कर सकते हैं उम्मीद करते हैं अब आप समझ गए होंगे Facebook group link change कैसे करते हैं।

Facebook Group Custom URL Set करने की जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Previous article2024 Me Android Text Message Me Location Share Kaise Kare
Next articleHostgator Hosting Me Addon domain Add Kaise Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

1 COMMENT