Facebook पर Autoplay Video को बंद कैसे करे

नमस्कार दोस्तों पिछली पोस्ट में मैंने आपको बताया था Youtube Me Autoplay Video Ko Band Kaise Kare आज की इस पोस्ट में आपको बताऊंगा, Facebook पर Autoplay Video को बंद कैसे करे, जब भी हम मोबाइल में फेसबुक चलाते हैं तो उसमें वीडियो ऑटोमैटिक प्ले हो जाता है, जिससे हमें परेशानी तो होती है साथ ही साथ हमारे इंटरनेट डाटा का भी नुकसान होता है।

 फेसबुक एप में Autoplay Video पहले से on रहता है,लेकिन आप इसको अगर बंद करना चाहते हैं यानी वीडियो को Autoplay होने से रोकना चाहते हो तो आप Facebook Autoplay Video को Off, Band, Stop, Disable, Stop Autoplay Video On Facebook कर सकते हो, फेसबुक की सेटिंग में ऑटोप्ले वीडियो की सेटिंग दी हुई होती है उसको आप अपने हिसाब से चुन सकते है।

Facebook Autoplay Video Settings

Facebook पर Autoplay Video को बंद कैसे करे
Facebook पर Autoplay Video को बंद कैसे करे

फेसबुक Auto play Video कि आप तीन प्रकार से सेटिंग कर सकते हो

  1. On Mobile Data And Wifi Connecting
  2. on Wi-Fi Connecting Only
  3. Never Autoplay Video

On Mobile Data And Wifi Connecting इसको सिलेक्ट करने से जब आपके मोबाइल में मोबाइल डाटा या वाईफाई डाटा ऑन रहेगा तब आप फेसबुक चलाएंगे तो वीडियो अपने आप चलने लगेगा।

on Wi-Fi Connecting Only इसको सेलेक्ट करने से जब आप मोबाइल को वाईफाई से कनेक्ट करेंगे और उसके बाद आप फेसबुक चलाएंगे तो आपके मोबाइल में फेसबुक वीडियो ऑटोमेटिक ही चलने लगेगा।

Never Autoplay Video इसको सेलेक्ट करने से आपके मोबाइल में फेसबुक वीडियो ऑटोमेटिक प्ले नहीं चलेगा  यानी Facebook Autoplay Video off,Stop हो जायेगा।

यह सेटिंग में आपको Android mobile के लिए ही बता रहा हूं इस सेटिंग को करके आप फेसबुक ऑटोप्ले वीडियो को अपने हिसाब से मैनेज कर सकते हो,अगर आप फेसबुक ऑटोप्ले वीडियो से तंग आ गए हैं तो आप Facebook autoplay video off stop disable कर सकते है।

आप ये भी पढ़े 

Facebook पर Autoplay Video को बंद कैसे करे?

अगर आप अपने Android mobile में Facebook autoplay video को stop, Facebook autoplay video को off,Facebook autoplay video को disable, FB autoplay video band, करने के लिए फेसबुक ऑटोप्ले वीडियो को बंद करने का तरीका जानना चाहते हैं तो निम्न स्टेप को फॉलो करें बस कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करके आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल में फेसबुक वीडियो को अपने आप Play होने से रोक सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में फेसबुक ऐप को ओपन करें।

स्टेप 2: अब ऊपर की तरफ तीन लाइन बनी हुई है उस पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब Setting & Privacy पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब Setting पर क्लिक करें।

स्टेप 5: अब  स्क्रोल डाउन करके नीचे आए और Media and Contacts पर क्लिक करें।

स्टेप 6: अब Autoplay पर क्लिक करें।

स्टेप 7: Autoplay पर क्लिक करने के बाद,आपके सामने Facebook Autoplay Video की सेटिंग ओपन हो जाएगी, Video को Autoplay oFF करने के लिए Never Autoplay Video पर क्लिक करे।

Never Autoplay Video पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में फेसबुक वीडियो कभी भी अपने आप प्ले नहीं होगा, दोस्तों इस प्रकार से आप अपने एंड्राइड मोबाइल में Facebook Autoplay Video को Off कर सकते हो, पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें।

Previous articleNew Mail Notifications On Kaise Kare Google Chrome Browser Me
Next articleTwitter से Video कैसे Download करे?
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।