2024 में फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कैसे करें {Facebook Account Permanent Delete}

फेसबुक आज सभी का लोकप्रिय सोशल नेटवर्क बन गया है जहां पर हम अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ आपस में जुड़े रहते हैं बहुत से लोगो को तो फेसबुक की इतनी लत लग गई है की सबसे ज्यादा समय फेसबुक पर ही बिताते हैं इस लत के कारण बहुत से लोग से परेशान भी हैं वह फेसबुक से पीछा छुड़ाने के लिए अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट भी कर देते हैं।

यदि आप भी उनमें से हैं और फेसबुक से पीछा छुड़ाना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे जिसके द्वारा आप परमानेंट अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर पाएंगे, वैसे फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने के कई कारण हो सकते हैं हो सकता है आपके पास एक से अधिक फेसबुक अकाउंट हो और उसको आप यूज़ नहीं कर पा रहे हैं इसलिए आप दूसरे फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं।

कारण चाहे जो भी हो चलिए सीख लेते हैं फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कैसे करें, फेसबुक अकाउंट डिलीट करना बहुत ही सरल है लेकिन, फेसबुक अकाउंट डिलीट करने से फेसबुक पर जो भी आपने पोस्ट की है वीडियो शेयर किया है फोटो शेयर किया है सभी डिलीट हो जाएंगे आप चाहे तो अपने डाटा को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

फेसबुक अकाउंट डिलीट करने से पहले ध्यान रखें निम्न बातें

फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कैसे करें {Facebook Account Permanent Delete}
  • अगर एक बार Facebook account delete हो गया तो आप उस फेसबुक अकाउंट को दोबारा यूज़ नहीं कर सकते।
  • Facebook account को delete करने की रिक्वेस्ट करने पर, अकाउंट तुरंत डिलीट नहीं होता है। यानी फेसबुक आपको कुछ समय देता है।
  • फेसबुक अकाउंट डिलीट करने में कुछ समय लेता है इस ग्रेस पीरियड में अगर आप लॉगइन करते हैं तो आपकी रिक्वेस्ट को रद्द कर दिया जायेगा, और आपका फेसबुक अकाउंट डिलीट नहीं होगा।
  • फेसबुक के system backup से आपके complete data को डिलीट होने में 90 दिन तक का समय लगता है।

फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कैसे करें

फेसबुक डेटा डाउनलोड करने के बाद अब बात आती है फेसबुक अकाउंट को परमानेंट डिलीट कैसे करें, आप बहुत ही आसानी से अपने फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट और परमानेंट डिलीट कर सकते हैं हम आपको फेसबुक अकाउंट को परमानेंट डिलीट करने का तरीका बता रहे हैं इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करें।

स्टेप 2: उसके बाद अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करके Settings & privacy पर क्लिक करें और ड्रॉपडाउन मेन्यू Settings बटन पर क्लिक करे।

Facebook Account Permanent Delete
Facebook Account Permanent Delete

स्टेप 3: अब Privacy पर क्लिक करके Your Facebook Information पर क्लिक करे।

स्टेप 4: अब Deactivation and deletion पर क्लिक करे।

स्टेप 5: अब एक पॉपअप विंडो ओपन होगा उसमें Delete Account को टिक मार्क करें फिर Continue to account deletion पर क्लिक करें, लीजिए हो गया आपका फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट।

फेसबुक अकाउंट डेटा डाउनलोड कैसे करें

फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने से पहले यदि आप अपने फेसबुक डेटा को डाउनलोड करना चाहते हैं तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करें।

स्टेप 2: अब सबसे ऊपर दांयें कोने में अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करके Settings & privacy पर क्लिक करें, फिर ड्रॉपडाउन मेन्यू से Settings पर क्लिक करे।

स्टेप 3: अब Privacy पर क्लिक करके Your Facebook Information पर क्लिक करे।

स्टेप 4: अब Download Your Information पर क्लिक करे।

स्टेप 5: अब एक न्यू पेज ओपन होगा इसमें पहले से ही फोटो वीडियो कॉमेंट्स लाइक्स मैसेज सभी के टिक मार्क लगा हुआ है डाउनलोड करने के लिए Create file पर क्लिक करें, फिर फेसबुक डेटा की एक फाइल डाउनलोड हो जाएगी।

डिलीट फेसबुक अकाउंट परमानेंटली लिंक

आप https://www.facebook.com/help/delete_account यहां से डायरेक्ट जाकर भी अपने फेसबुक अकाउंट का डाटा डाउनलोड कर सकते हैं अपने फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट कर सकते हैं और परमानेंट डिलीट कर सकते हैं।

अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें वीडियो

इस प्रकार से आप अपने फेसबुक अकाउंट को permanent delete कर सकते हैं, उम्मीद करते हैं फेसबुक अकाउंट को स्थाई रूप से डिलीट करने की पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कैसे करें पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

यह भी पढ़ें:

Previous article2024 में Youtube पर MP3 Audio कैसे अपलोड करे
Next articleमृत्यु के बाद फेसबुक अकाउंट कौन चलाएगा
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

1 COMMENT

  1. फॉरेन नॉम्बर से व्हाट्स ऐप कैसे बनाए इस पर एक पोस्ट भी बनाए सर।