How To Create A Facebook Legacy Contact हम सब अपने पैसे, जमीन, जायदाद, संपति के बारे में तो जरूर सोचते हैं लेकिन जिस फेसबुक अकाउंट से हमारी बचपन की यादें जुड़ी हुई है उस फेसबुक अकाउंट का क्या होगा।
क्या कभी आपके दिमाग में यह सवाल आया है किसी की मृत्यु के बाद उसके फेसबुक अकाउंट का क्या होता है हमारी मृत्यु के बाद हमारा फेसबुक अकाउंट कौन चलाएगा, मृत्यु के बाद फेसबुक हमारे अकाउंट का क्या करता है।
यदि आपके दिमाग में भी इस प्रकार के सवाल उठ रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको मृत्यु के बाद फेसबुक अकाउंट का क्या होगा की पूरी जानकारी देने वाले हैं।
यदि हम चल बसे तो हमारे फेसबुक अकाउंट का क्या होगा, इसके लिए फेसबुक ने फेसबुक अकाउंट का उत्तराधिकारी सेट करने का फीचर लॉन्च किया है जिसे Facebook Legacy के नाम से जाना जाता है।
यदि आप चाहते हैं आपके गुजर जाने के बाद आपके फेसबुक अकाउंट कोई दूसरा चलाएं तो आप ऐसा कर सकते हैं आप अपने फ्रेंड, फैमिली किसी भी मेंबर को अपने फेसबुक अकाउंट का उत्तराधिकारी बना सकते हैं।
Facebook Legacy Contact क्या होता है
Legacy Contact वह होता है जो आप अपने फेसबुक अकाउंट का उत्तराधिकारी के रूप में सेट करेंगे और आपके गुजर जाने के बाद यानी आप की मृत्यु के बाद वह आपके फेसबुक अकाउंट को अपडेट रखेगा।
जो आपके फेसबुक अकाउंट का रखवाला होगा उसे Legacy Contact कहते है लेकिन वह आपके अकाउंट पर कुछ बेसिक चीजें ही कर पाएगा तो आइये है जानते है Legacy Contact क्या क्या कर पायेगा।
Facebook Legacy Contact क्या कर सकता है और क्या नहीं कर सकता है
- Legacy Contac आपके फेसबुक अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पाएगा,
- आपकी profile picture and cover photo अपडेट कर पाएगा,
- आपके फेसबुक अकाउंट पर जो भी रिक्वेस्ट आएगी उसको जवाब दे पाएगा,
- वह आपके द्वारा की गई फोटो वीडियो पोस्ट को हटा नहीं पाएगा,
- जो मैसेज आपने अपने दोस्तों को भेजा है उसको पढ़ नहीं पाएगा,
- आपके फ्रेंड को अनफ्रेंड या डिलीट नहीं कर पाएगा,
- आपकी तरफ से एक लास्ट मैसेज भेज पाएगा,
तो अब आप समझ गए होगे Facebook Legacy Contact को क्या-क्या परमिशन है और क्या-क्या परमिशन नहीं है चलिए अब सीख लेते हैं अपने Facebook Account में Legacy Contact कैसे ऐड करते हैं।
मृत्यु के बाद फेसबुक अकाउंट कौन चलाएगा {How To Create A Facebook Legacy Contact}
स्टेप 1: सबसे पहले अपने Facebook Account में लॉगिन कीजिए।
स्टेप 2: अब कोने में ड्रॉप डाउन बटन पर क्लिक कीजिए फिर Settings पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 3: अब Memorialization Settings ऑप्शन के सामने Edit पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 4: अब choose a friend मैं किसी भी अपने फ्रेंड फैमिली का नाम टाइप कीजिए फिर उसको सेलेक्ट कीजिए उसके बाद Add बटन पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 5: अब आपको एक लिखा हुआ मैसेज दिखाई देगा आप चाहे तो इसको एडिट भी कर सकते हैं फिर Send बटन पर क्लिक करें, फिर OK पर क्लिक करे, अब यह मैसेज उसके पास चला जाएगा जिसको आपने Legacy Contact के रूप में ऐड किया है।
स्टेप 6: अब यदि आप चाहते हैं Legacy Contact आपका फोटो वीडियो कांटेक्ट मैसेज की Archive File के रूप में डाउनलोड कर सके तो आप Data Archive Permission को चेक मार्क कर सकते हैं।
Request That Your Account Be Deleted After You Away
यदि आप चाहते हैं आपकी मृत्यु के बाद आपका फेसबुक अकाउंट पूरी तरह से डिलीट हो जाए तो आप Request that your account be deleted after you away पर क्लिक करे।
फिर एक पॉप अप ओपन होगा Delete After Death बटन पर क्लिक करें, अब आपके गुजर जाने के बाद आपका फेसबुक अकाउंट पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा।
इस प्रकार से आप अपने फेसबुक अकाउंट का Legacy Contact Add कर सकते हैं आप चाहे तो फेसबुक को पूरी तरह से डिलीट करने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।
मुझे उम्मीद है Facebook legacy contact क्या होता है, legacy contact Add कैसे करे, किसी की मृत्यु के बाद फेसबुक अकाउंट कौन चलाएगा, मृत्यु के बाद फेसबुक अकाउंट का क्या होगा, अपने फेसबुक अकाउंट का उत्तराधिकारी कैसे सेट करें सवालों के जवाब आपको मिल गए होगे।
यह भी पढ़ें
- जाने Facebook Custom Friend List क्या है कैसे बनाये और इसका क्या यूज़ है
- Facebook Account Koi Aur To Use Nahi Kar Raha Hai Kaise Dekhe
- Facebook Account Ka ID Password Kaise Hack Kare, Facebook ID Hacking Tricks In Hindi
- 600+ Latest Facebook Stylish Names List (Girls & Boys) Cool FB name
हम आशा करते हैं Facebook Legacy Contact ki full information आपको मिल गई होगी पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
Bahut hi useful post share kari hai Apne