Domain Name Registration करने से पहले ध्यान रखें ये बाते

Domain Name Registration करने से पहले ध्यान रखें ये बाते: डोमेन नेम किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है सबसे पहला काम होता है एक अच्छा Domain Register करना, Best Domain खरीदकर आप अपने बिजनेस को बहुत जल्दी grow कर सकते हो।

बहुत से लोग बिना सोचे समझे Domain Register कर लेते हैं जिसके कारण कुछ दिनों बाद उन्हें पछताना पड़ता है, और अपना डोमेन नेम चेंज कर लेते हैं यदि आप भी ऐसी गलती कर रहे हैं तो समझ लीजिए आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं।

मान लीजिए आप ने 12 महीने तक डोमेन पर काम किया उसके बाद दूसरा डोमेन चेंज कर लेते हैं तो आप की 12 महीने की मेहनत बेकार चली जाती है अपने ब्रांड के लिए डोमेन नेम खरीदते समय आपको महत्वपूर्ण बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

डोमेन लेते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इस पोस्ट के माध्यम से आपको पूरी जानकारी देंगे, मुझे उम्मीद है इस पोस्ट के द्वारा आपको Best Domain purchase करने में काफी सहायता मिलेगी और अपने बिजनेस के लिए एक अच्छा डोमेन खरीद पाएंगे।

Domain Name क्या है?

Domain Name Registration करने से पहले ध्यान रखें ये बाते

सरल भाषा में कहूं तो Domain Name किसी भी वेबसाइट की एक पहचान होता है, जिस नाम से उसे इंटरनेट पर खोजा जाता है और जाना पहचाना जाता है जिस प्रकार से हर व्यक्ति का 1 नाम होता है, उस नाम से उसे पहचाना जाता है उसी प्रकार हर वेबसाइट का एक Domain होता है।

https://aaiyesikhe.com/about-us/ यह एक URL है और इसमें aaiyesikhe.com एक Domain Name है, Domain Name की मदद से हम Internet में उस वेबसाइट को खोज सकते हैं।

जेसे मेरे ब्लॉग का डोमेन aaiyesikhe.com है इंटरनेट पर इसको इस नाम से जाना जाता है, कोई भी मेरे ब्लॉग पर आएगा तो अपने ब्राउज़र में aaiyesikhe.com टाइप करेगा।

Domain Name Registration क्या है?

Domain Name Registration एक निश्चित अवधि के लिए इंटरनेट पर एक Domain Name को जमा करने का कार्य है, आमतौर पर एक वर्ष, जब तक आप इसे renew करते हैं, तब तक Domain Name आपका बना रहेगा।

हमेशा के लिए डोमेन नाम खरीदने का कोई तरीका नहीं है, Domain Name Registration एक वेबसाइट, एक ईमेल या किसी अन्य वेब सेवा के लिए आवश्यक है हालाँकि आपको हमेशा एक नया Domain Name Buy करने की आवश्यकता नहीं है।

कई कंपनियां आपको एक वेबसाइट के लिए अपने डोमेन नामों के Subdomain का उपयोग करने की अनुमति देती हैं, या आप उनके Primary domain (ex. yahoo.com, gmail.com). के साथ एक ईमेल कर सकते हैं।

एक Domain name register के बारे में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह आपको व्यक्तित्व और मान्यता प्राप्त पहचान देता है। एक बार जब आप एक Domain name register करते हैं।

तो मालिक के बारे में जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध होती है आइए अब जानते हैं डोमेन नेम खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Domain Name Registration करने से पहले ध्यान रखें ये बाते

GoDaddy.com, BigRock.in, DomainIndia.org, NameCheap.com, Domains.google डोमेन नेम खरीदने की पॉपुलर वेबसाइट है इनमें से किसी भी वेबसाइट से डोमेन परचेज कर सकते हो, अब बात करते Domain लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

Domain Name Must Be Different

Domain Name Registration से पहले ध्यान रखें ये बाते : आपका डोमेन नेम सबसे हटके यानी सबसे अलग होना चाहिए किसी भी दूसरे के डोमेन का नकल या देखा देखी न करें, यदि आप किसी दूसरे डोमेन का नकल करके डोमेन लेंगे तो इससे आपका ही नुकसान होगा।

आपका डोमेन नेम ऐसा होना चाहिए जो लाखों वेबसाइट की भीड़ में भी सबसे अलग दिखाई दे, इसके आलावा डोमेन नाम में विशेष वर्ण और नंबर को शामिल ना करे।

Top Level Domain (TLD)

Domain Name Registration से पहले ध्यान रखें ये बाते: हमेशा सबसे ज्यादा यूज होने वाला Top Level Domain (TLD) ही खरीदे, Top Level Domain का मतलब जैसे है .com, .net, .info, .org यह सबसे ज्यादा यूज होने वाले Domain है।

इन domain की मदद से आप अपने website को आसानी से Rank करा सकते हो और अपनी website को जल्दी Popular बना सकते हो।

Short And Unique Domain Name

Domain Name Registration से पहले ध्यान रखें ये बाते: Domain name जितना छोटा रहेगा उतना ही अच्छा रहता है, 5 से 10 शब्द वाले डोमेन को सबसे अच्छा माना जाता है, क्योंकि इसे याद रखने में भी आसान रहता है ऐसा डोमेन नेम होना चाहिए जो याद रखने में भी आसान हो इससे आपको डोमेन नेम नाम से डायरेक्ट ट्रैफिक मिलेगा।

Domain Name मे Keywords सामिल करे

Domain Registration से पहले ध्यान रखें ये बाते: Domain में Keyword भी शामिल होना चाहिए यानी वह कीवर्ड जो आपके ब्रांड को दर्शाता है, ताकि कोई भी आपके डोमेन नेम को देखें, तो देखते ही पता चल जाए इस वेबसाइट पर आप क्या शेयर करते हैं साथ ही आपको अपने Keywords को Rank करने में काफी आसानी होगी और इससे आपकी वेबसाइट जल्दी Rank हो सकती है।

Domain Username सोशल मीडिया पर उपलब्ध होना चाहिए

Domain Name Registration से पहले ध्यान रखें ये बाते: यह सबसे ज्यादा ध्यान में रखने वाली बात है आप जिस नाम डोमेन ले रहे हैं उस नाम से सोशल मीडिया पर भी आपका Page होना चाहिए।

यदि उस डोमेन के नाम से पहले से ही किसी ने पेज बना लिया है तो आपका ऐसा डोमेन नहीं लेना चाहिए जिससे आप सोशल मीडिया पर अकाउंट ना बना सके।

जैसे https://www.facebook.com/aaiyesikhe/ और https://twitter.com/aaiyesikhe

इस प्रकार से कोई भी आपके डोमेन के नाम से आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ढूंढ सकता है और आपको फॉलो कर सकता है इससे आपको बहुत फायदा हो सकता है और आपके ब्रांड की एक अलग पहचान बनेगी।

इस प्रकार से ऊपर बताई गई सभी बातों को ध्यान में रखकर अपने बिजनेस के लिए एक अच्छा डोमेन खरीद सकते हैं इसमें बताइए कि सभी बातें बहुत ही महत्वपूर्ण है और सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है डोमेन नेम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपका पेज जरूर होना चाहिए।

Domain लेते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए उम्मीद करता हूं आपके समझ में आ गया होगा, इस पोस्ट में डोमेन नेम लेते समय क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए domain name registration process पूरी जानकारी दी है ।

यदि आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट के द्वारा हमें पूछ सकते हैं Domain Name Registration hindi Article पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous articleBlogger Blog Ke Comment Me Link Add Kaise Kare
Next article2024 Me Android Text Message Me Location Share Kaise Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।