Computer Se Direct App Mobile Me Install Kaise Kare 2023

Computer Se Direct App Mobile Me Install Kaise Kare, आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे कंप्यूटर या लैपटॉप से डायरेक्ट अपने मोबाइल में एप्लीकेशन इनस्टॉल कैसे करें जी हां दोस्तों हम Play Store से डायरेक्ट अपने कंप्यूटर से मोबाइल में एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं, इंटरनेट पर काम करते-करते कभी कभी हमें बहुत ही काम की एप्लीकेशन मिल जाती है, हम चाहते हैं कि इस एप्लीकेशन को हम कंप्यूटर से  डायरेक्ट मोबाइल में इनस्टॉल करें।

तो ऐसा हम कर सकते हैं अगर आप भी जाना चाहते हैं कंप्यूटर या लैपटॉप से सीधे अपने मोबाइल में एप्लीकेशन को इंस्टॉल कैसे करें तो इस पोस्ट को आप अंत तक रीड करते रहिए क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा Android मोबाइल में कंप्यूटर से एप्लीकेशन डाउनलोड और इंस्टॉल कैसे करें।

लेकिन कंप्यूटर या लैपटॉप से डायरेक्ट अपने एंड्रॉयड मोबाइल में एप्लीकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए आपको सेम इमेल ID से लॉगिन होना होगा जिस ईमेल ID से आप अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में लॉगिन हो उसी ईमेल ID से आप अपने मोबाइल के Play Store में लॉगइन होना चाहिए तभी आप एप्लीकेशन को कंप्यूटर से अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हो तो आइए जानते हैं कंप्यूटर या लैपटॉप से सीधे यानी डायरेक्ट अपने मोबाइल में एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के लिए क्या-क्या नियम और शर्ते हैं।

Computer Ya Laptop Se Direct App Ko Apne Mobile Me Install Karne Ke Kya Kya Jruri Hai

  • आपके कंप्यूटर में Google chrome browser इंस्टॉल होना चाहिए।
  • जिस ईमेल ID से आप अपने कंप्यूटर के Google chrome browser में लॉगइन है उसी Email ID से आप अपने Android मोबाइल यानी Play Store में लॉग इन होना चाहिए।
  • कंप्यूटर से डायरेक्ट अपने मोबाइल में एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के लिए जरूरी है आपके अपने मोबाइल में भी इंटरनेट कनेक्शन ऑन होना चाहिए।

डायरेक्ट Computer or laptop से अपने मोबाइल में एप्लीकेशन Download  और इंस्टॉल करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें बस कुछ ही मिनटों में आप अपने Android Mobile में डायरेक्ट अपने कंप्यूटर से एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर पाओगे।

Computer Ya Laptop Se Direct App Ko Apne Mobile Me Install Kaise Kare

स्टेप 1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Google Chrome Browser को ओपन करें।

Computer Se Direct App Mobile Me Install Kaise Kare 1

स्टेप 2. अब राइट साइड ऊपर कोने में Google App का बॉक्स बना हुआ है उस पर क्लिक करें और उसमें Google Play Store पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब Google Play Store ओपन हो जाएगा, ओपन होने के बाद केटेगरी में App पर क्लिक करें और सर्च बार में जो भी एप्लीकेशन को आप इंस्टॉल और डाउनलोड करना चाहते हो उसको सर्च करें जैसा नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है।

Computer Se Direct App Mobile Me Install Kaise Kare 2

स्टेप 4. एप्लीकेशन को सर्च करने के बाद Install पर क्लिक करें

स्टेप 5. अब आपको अपनी ईमेल ID वेरीफाई करने के लिए बोला जाएगा अपनी ईमेल ID सेलेक्ट करें.जिस भी इमेल ID से आप अपने मोबाइल के Play Store में लॉगइन हैं लेकिन ध्यान रहे दोनों ईमेल ID सेम होना चाहिए जैसा मैंने ऊपर बताया था, फिर Next पर क्लिक करे।

Computer Se Direct App Mobile Me Install Kaise Kare 3

स्टेप 6. ईमेल ID को सेलेक्ट करने के बाद में आपको अपना मोबाइल मॉडल नंबर दिखाई देगा अगर आप इसी ईमेल ID से एक से ज्यादा मोबाइल में लॉगइन है तो अपने मोबाइल को सेलेक्ट करें फिर Install पर क्लिक करें।

स्टेप 7. अपने मोबाइल को सेलेक्ट करने के बाद एक बार फिर से आप को इंस्टाल पर क्लिक करना है इंस्टॉल पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड और इंस्टॉल होना स्टार्ट हो जाएगा।

उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे computer ya laptop se direct apne mobile mein application download aur install kaise kare,अगर जानकारी पसंद आए तो इस पोस्ट को 1 मिनट का टाइम खर्च करके अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here