Pen drive Se computer Ko Lock & Unlock Karne Ka Tarika पेन ड्राइव का उपयोग हम सभी करते हैं पेन ड्राइव का उपयोग हम पेन ड्राइव के डाटा कंप्यूटर में ट्रांसफर करने के लिए और कंप्यूटर का डाटा पेन ड्राइव में ट्रांसफर कर सेव रखने के लिए करते हैं लेकिन क्या आपको मालूम है पेन ड्राइव के द्वारा हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं, अगर जानना चाहते है Computer Ya Laptop Ko Pendrive Se Lock Or Unlock Kaise Kare, Computer Lock Or Unlock Software तो आप बिल्कुल सही जगह पर है ।
आज हम आपको Predator Locks and Unlocks Your PC with a USB Flash Drive Software कि मदद से Pen drive Se computer Ko Lock & Unlock Karne Ka Tarika. बताएंगे, How to lock or unlock your computer (windows pc) with pendrive in hindi अपनी प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए हमें कंप्यूटर को लॉक करना बहुत ही जरूरी है ताकि कोई भी आपके सिवा आपकी गैरमौजूदगी में आपके कंप्यूटर को ओपन ना कर सके।
Computer Ya Laptop Ko Pendrive Se Lock Or Unlock Kaise Kare Computer Lock Or Unlock Software
अपने सिस्टम में हम कई ऐसी की फाइलें रखते हैं जिसको हम चाहते हैं कि कोई दूसरा ना देखें अगर आप भी अपनी प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए कंप्यूटर को लॉक लगाना चाहते हैं तो Predator एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से हम पेन ड्राइव के द्वारा Computer Ya Laptop Ko Lock Or Unlock कर सकते हैं।
USB pen drive को अपने कंप्यूटर का लॉक पासवर्ड बनाने के बाद कोई भी आपके सिवा आपके कंप्यूटर को ON नहीं करेगा जब तक आप अपने कंप्यूटर में अपना पेन ड्राइव नहीं लगाएंगे तब तक आपका कंप्यूटर अनलॉक नहीं होगा और कंप्यूटर में USB pen drive लगाते ही आपका कंप्यूटर अनलॉक हो जाएगा।
आप ये भी पढ़े
- Sd Card Or Pendrive Se Delete Huye Data kaise Wapas Laye Delete Data Recovery
- Top 10 Best Usb Bootable Pendrive Software List
- Corrupted Sd Card Or Pen drive Ko Repair Kare
- This Copy Of Windows Is Not Genuine
Computer Ya Laptop Ko Pendrive Se Lock Or Unlock Kaise Kare
तो आइए जानते हैं यूसी पेन ड्राइव से कंप्यूटर या लैपटॉप को लोग और अनलॉक कैसे करें इसके लिए सबसे पहले आपको कंप्यूटर लॉक और अनलॉक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना पड़ेगा इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें।
स्टेप 1. सबसे पहले आप Predator सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें।
Download Predator
स्टेप 2. डाउनलोड करने के बाद इसको एक्स्ट्रा कट करें क्योंकि ज़िप फाइल है जिप फाइल को अनजिप करने के बाद आपको इसके फोल्डर में दो फाइल दिखाई देगी आपको पहले वाली फाइल InstallPredator पर क्लिक करके इंस्टॉल करना है।
स्टेप 3. इंस्टॉल करने के बाद अपने कंप्यूटर में USB pen drive लगाएं।
स्टेप 4. कंप्यूटर में पेन ड्राइव लगाने के बाद Predator सॉफ्टवेयर को ओपन करें।
स्टेप 5. ओपन करने के बाद आपको अपना पासवर्ड डालना है जो भी पासवर्ड आप सेट करना चाहते हैं पासवर्ड लगाना जरूरी है अगर कभी आपका पेन ड्राइव खराब हो जाए तो आप पासवर्ड के द्वारा भी अपने कंप्यूटर को अनलॉक कर सकते हो अपने मनपसंद का कोई भी पासवर्ड लगाए फिर Ok पर क्लिक करें।
अगर आपने पेन ड्राइव पहले लगा दिया है तो ऑटोमेटिक ही आपके पेन ड्राइव को स्कैन कर लेगा,लेकिन अगर आप पेनड्राइव पहले नहीं लगाते हैं तो आपको Manually रूप से इस को सेलेक्ट करना पड़ेगा पासवर्ड सेट करने के बाद आपका USB pen drive कंप्यूटर और लैपटॉप को लॉक और अनलॉक करने के लिए तैयार हो गया, Predator सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने के बाद कंप्यूटर में नीचे की तरफ इसका आइकॉन दिखाई देता है इसके आइकॉन पर राइट क्लिक करके Preferences पर क्लिक करके आप अपने हिसाब से इसकी सेटिंग कर सकते हो।
इसमें आप अपना न्यू पासवर्ड सेट कर सकते हो और इसमें आप सेट कर सकते हो USB पेन ड्राइव निकालने के बाद कितने सेकंड बाद कंप्यूटर लॉक हो जाए सब सेटिंग करने के बाद चेक करने के लिए आप अपने कंप्यूटर से USB Pendrive को निकालिए।
अब आप देखेंगे कि जितना टाइम अपने सेट किया है वह टाइम पूरा होते ही आपका कंप्यूटर लॉक हो जाएगा और फिर से उसको अनलॉक करने के लिए आपको पासवर्ड डालने का ऑप्शन आएगा इसमें आप जो पासवर्ड सेट किया था वह डाल के भी ब्लॉक कर सकते हो और अपना Pendrive लगाकर भी कंप्यूटर को अनलॉक कर सकते हो।
आप ये भी पढ़े
- 34 Badhiya Video Editing Software Computer Ke Liye
- Computer Se Virus Ko Kaise Hataye Ya Nikale.Delete Remove Virus Permanently
- Laptop Computer Ko Secure {Safe}Surkshit Kaise Rahke
- Pendrive Se Shortcut Virus Kaise Hataye Ya Remove Kare
उम्मीद करता हूं आपको यह छोटी सी जानकारी जरूर पसंद आई होगी तो पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वह भी अपनी प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए कंप्यूटर को Lock Or Unlock करना सीख सकें Computer Ya Laptop Ko Pendrive Se Lock Or Unlock Kaise Kare Computer Lock Or Unlock Software पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं।