Call Forwarding (Call Divert) कैसे करें चालू और बंद करने की पूरी जानकारी

Call Forwarding (Call Divert) की सुविधा सभी मोबाइल में होती है चाहे वह है एंड्रॉयड स्मार्टफोन हो या फिर सिंपल कीपैड मोबाइल, Call Forwarding सर्विस के द्वारा हम एक मोबाइल नंबर की कॉल को दूसरे नंबर पर ट्रांसफर करके उसे रिसीव कर सकते हैं।

इस पोस्ट में हम आपको Call Forwarding (Call Divert) करने का तरीका बताने जा रहे हैं अगर आपको नहीं मालूम कॉल फॉरवर्डिंग क्या होता है इसको Activate कैसे करें और Deactivate कैसे करें, call forwarding cancel kaise kare, कॉल फॉरवर्डिंग करना हमारे किस समय मददगार साबित हो सकता है और इसको क्यों यूज़ करना चाहिए, तो चलिए शुरू करते हैं।

Call Forwarding (Call Divert) क्या है?

Call Forwarding (Call Divert) कैसे करें चालू और बंद करने की पूरी जानकारी

एक मोबाइल नंबर की इनकमिंग कॉल को किसी दूसरे मोबाइल नंबर पर ट्रांसफर करने को कॉल फॉरवर्डिंग कहते हैं, मान लीजिए आपके पास दो मोबाइल है।

और आप कहीं घूमने जा रहे हैं तो आप एक ही मोबाइल को साथ लेकर जाना चाहते हैं लेकिन आप दोनों मोबाइल नंबर की कॉल को रिसीव करना चाहते हैं इसके लिए आप जिस भी मोबाइल को घर पर छोड़ कर जा रही उस मोबाइल के नंबर को साथ ले कर जाने वाले मोबाइल पर Forwarding कर सकते हो।

कॉल फॉरवर्डिंग (Call Divert) करने के बाद जो आपके साथ मोबाइल है उसकी इनकमिंग कॉल तो आप रिसीव कर ही पाएंगे साथ ही में आप इसी मोबाइल नंबर पर घरवाले मोबाइल का इनकमिंग कॉल भी रिसीव कर पाएंगे जब भी उस नंबर पर कोई कॉल करेगा तो आपके साथ वाले मोबाइल पर वह कॉल आएगा इसे कॉल फॉरवर्डिंग कहते हैं।

मोबाइल में कॉल फॉरवर्डिंग तीन प्रकार से किया जा सकता है when busy, when Unanswered, when unreachable, चलिए इसके बारे में थोड़ा विस्तार से आपको बताते हैं।

Call Forwarding (Call Divert) के प्रकार

When Busy

जब आपका मोबाइल नंबर व्यस्त हो, यानी आप किसी दूसरे से बात कर रहे हो ऐसी कंडीशन में अगर आप चाहते हैं, उस समय उस Call का जवाब कोई दूसरा व्यक्ति दे तो आप उसको किसी भी नंबर पर ट्रांसफर कर सकते हो, ऐसा करने के बाद जब भी आपका मोबाइल व्यस्त होगा उस समय कोई आप के नंबर पर कॉल करेगा तो जिस नंबर पर आप ने फॉरवर्ड किया है, उसके पास वह कॉल ऑटोमेटिक ही चला जाएगा, और वह उस कॉल को रिसीव करके बात कर सकता है।

When Unanswered

जब आपके मोबाइल पर कोई कॉल करता है और आप उसका आंसर नहीं देते हो, ऐसी कंडीशन में अगर आप चाहते हैं आप उसका आंसर नहीं दे रहे हैं, तो कोई दूसरा व्यक्ति उस कॉल को रिसीव करें तो आप उसका नंबर ऐड कर सकते हैं, इसके बाद जब भी आपके मोबाइल पर कोई कॉल करेगा और आप कॉल को रिसीव नहीं करेंगे तो जो भी नंबर आपने ऐड किया है उस नंबर पर वह कॉल फॉरवर्ड हो जाएगी और वह उस कॉल को रिसीव कर पाएगा।

When Unanswered

कि सर्विस उस समय बहुत काम आती है मान लीजिये आपके पास दो मोबाइल है और एक को आप साथ लेकर गए हैं और एक को घर पर भूल गए हैं या आप जानबूझकर छोड़ कर गए हैं ,तो आप जिस भी मोबाइल को हमेशा साथ रखते हैं उस नंबर पर उसको फॉरवर्ड कर सकते हैं, ताकि जब भी आप उसके कॉल को रिसीव ना करें तो आप के साथ वाले मोबाइल पर उसका इनकमिंग कॉल आये।

When Unreachable

का मतलब होता है जब आपका मोबाइल स्विच ऑफ हो या नेटवर्क क्षेत्र से बाहर हो मान लीजिए आपके पास दो मोबाइल है और आपके एक मोबाइल का बैटरी डिस होने वाला है या उस मोबाइल में नेटवर्क की प्रॉब्लम है तो आपके साथ जो दूसरा मोबाइल है जिसमें नेटवर्क भी अच्छा है बैटरी भी फुल है उस नंबर पर आप उसका Call Forward कर सकते हो।

मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए होगे कॉल फॉरवर्डिंग (Call Divert) क्या है, कॉल फॉरवर्डिंग क्यों यूज़ करना चाहिए कॉल फॉरवर्डिंग कितने प्रकार की होती है अब आपको बताते हैं मोबाइल में कॉल फॉरवर्डिंग (Call Divert) एक्टिवेट डीएक्टिवेट कैसे करते है।

आप ये भी पढ़े 

Call Forwarding चालू कैसे करें

एंड्राइड मोबाइल में Call Forwarding (Call Divert) करने का फीचर्स कॉल सेटिंग के अंदर होता है अलग अलग कंपनी के मोबाइल में कॉल फॉरवर्डिंग करने का ऑप्शन कुछ अलग हो सकता है, लेकिन इसका ऑक्शन सेटिंग में ही होता है, इसके लिए आपको अपने मोबाइल कि कॉल सेटिंग में जाकर कॉल फॉरवर्डिंग के ऑप्शन को देखना है।

  1. Phone डायलर पर क्लिक कीजिए।
  2. ऊपर तीन डॉट बने उस पर क्लिक कीजिए।
  3.  Settings पर क्लिक कीजिए, Setting पर क्लिक करने के बाद अगर आपके मोबाइल में Calling Account का ऑप्शन है तो इस पर क्लिक कीजिए, यहां पर आपको Call Forward का ऑप्शन मिल जाएगा।call forward settings
  4. लेकिन अगर आपके मोबाइल में Calling Account की जगह More Setting का ऑक्शन है तो उस पर क्लिक कीजिए, यहां पर आपको Call Forward का ऑप्शन मिल जाएगा।
  5.  जब आपको Call Forward का ऑप्शन मिल जाए तो उस पर क्लिक करें, उसके बाद अगर आपके मोबाइल में डबल सिम है तो आपको सिम के लिए भी पूछा जा सकता है आप कौन सी सिम के लिए कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस एक्टिवेट करना चाहते हैं उस को सेलेक्ट करें।
  6. फिर Voice Call Forwarding पर क्लिक करें।
  7. Voice Call Forwarding. पर क्लिक करने के बाद voice forwarding setting ओपन हो जाएगी और आपको  always forward, when busy, when Unanswered, when unreachable ऑप्शन दिखाई देंगे, आप कौन सी सर्विस अपने नंबर पर एक्टिवेट करना चाहते हैं उसको ओपन करें ओपन करने के बाद एक पॉप अप विंडो ओपन होगी उसमें वह नंबर डालें जिस पर आप कॉल को फॉरवर्ड करना चाहते हैं उसके बाद Save या Turn on  क्लिक करके सेटिंग को सेव कर दे।
  8.  अगर आप इस सिम की सभी कॉल को फॉरवर्ड करना चाहते हैं तो always forward को सेलेक्ट करें, उसके बाद इस सिम की सभी कॉल फॉरवर्ड हो जाएगी जिस नंबर पर आप ने फॉरवर्ड किया है लेकिन अगर आप when busy, when Unanswered, when unreachable करना चाहते हैं तो अपने हिसाब से कर सकते हैं इसका क्या मतलब है कब यूज करना चाहिए इसकी पूरी जानकारी मैंने आपको पहले ही बता दिया है।

कॉल डाइवर्ट कोड का उपयोग करके कॉल फॉरवर्ड करें

यदि आपको मोबाइल की सेटिंग में कॉल फॉरवर्डिंग का ऑप्शन नहीं मिल रहा है तो आप बिना मोबाइल की सेटिंग को ओपन किये केवल USSD Code डायल करके किसी भी नंबर पर कॉल को डाइवर्ट कर सकते हैं।

code के द्वारा कॉल फॉरवर्ड करने के लिए आपको निम्न प्रकार से डायल करना है।

*121# < mobile number>

उदाहरण के लिए आप 6666333888 नंबर पर कॉल फॉरवर्ड करना चाहते हैं तो आपको डायल करना है। *121#6666333888

उसके बाद आपको call forwarding activated का मैसेज दिखाई देगा इसका मतलब आपके नंबर पर कॉल डाइवर्ट चालू हो गया है।

Keypad Mobile Me call Forwarding Kaise Kare

Keypad Mobile Me call Forwarding Kaise Kare

Keypad mobile में कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिवेट डीएक्टिवेट करने के लिए आपको सेटिंग में जाना है फिर कॉल सेटिंग में जाना है वहां पर आपको कॉल फॉरवर्डिंग का ऑप्शन देखना है जब आपको कॉल फॉरवर्डिंग का ऑप्शन मिल जाए तो ऊपर बताए गए अनुसार ही आप किसी भी नंबर को फॉरवर्ड कर सकते हो, इसके अलावा ऊपर बताए गए अनुसार *121# < mobile number> डायल करके भी कॉल डाइवर्ट को एक्टिवेट कर सकते हैं।  

जियो फोन में कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें

यदि आप जियो फोन यूजर हैं तो, जियो फोन में कॉल फॉरवर्डिंग चालू करना बहुत ही आसान है इसके लिए आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  1. सबसे पहले अपने जियो फोन में Settings को खोलें।
  2. अब आपको Network and connectivity के ऑप्शन पर जाना है।
  3. फिर call settings के ऑप्शन में जाना है।
  4. उसके बाद call forwarding ऑप्शन में जाएं।
  5. कॉल फॉरवर्डिंग ऑप्शन ओपन करने के बाद आपको 4 ऑप्शन दिखाई देंगे, अपने अनुसार किसी भी ऑप्शन को चुने और जिस नंबर पर कॉल फॉरवर्डिंग करना चाहते हैं वह टाइप करके OK बटन पर क्लिक करें।

Call Forwarding बंद कैसे करें

Call Forwarding Activate करने के बाद अगर आप कभी इसको Deactivate , call forwarding cancel kaise kare करना चाहते हैं तो जिस प्रकार से आपने एक्टिवेट किया है, उसी प्रकार आपको सेटिंग में जाना है और जहां पर जो भी नंबर ऐड किया है उसको डिलीट करके सेटिंग को सेव कर देना है उसके बाद Call Forwarding Deactivate हो जाएगा आप बिनामोबाइल की सेटिंग में जाएं ##002# डायल करके भी कॉल डाइवर्ट को बंद कर सकते हैं, इस नंबर को डायल करते ही आपके नंबर पर कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस बंद हो जाएगी।

विशेष सूचना

किसी भी सिम नंबर पर कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस एक्टिवेट डीएक्टिवेट करने के लिए जरूरी है वह सिम उस मोबाइल में होनी चाहिए जिस पर आप इस सर्विस को एक्टिवेट और डीएक्टिवेट करना चाहते हैं।

अगर आपके मोबाइल में एक या एक से अधिक सिम है तो आपको सिम भी सेलेक्ट करना पड़ेगा जिस नंबर पर आप Call Forwarding (Call Divert) Service Activate Deactivate करना चाहते हैं।

ध्यान में रखने वाली बात यह है की कॉल फॉरवर्डिंग की सर्विस फ्री नहीं है इसके लिए आपको उस हिसाब से ही चार्ज देना पड़ेगा जिस हिसाब से आप किसी भी नंबर पर Call करते हो, मान लीजिए आपके मोबाइल पर outgoing calling रेट 50 पैसे हैं तो जिस नंबर को आपने फॉरवर्ड किया है, उस सिम से 50 पैसे मिनट के हिसाब से काटे जाएंगे।

कॉल फॉरवर्डिंग के लिए जरूरी है, जिस भी सिम नंबर को फॉरवर्ड किया है या करना चाहते हैं उसमें बैलेंस भी होना चाहिए तभी कॉल फॉरवर्ड सर्विस एक्टिवेट हो पाएगी।

इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कॉल फॉरवर्डिंग क्या है कॉल फॉरवर्डिंग क्यों यूज़ करना चाहिए किस समय यूज़ करना चाहिए इसके क्या फायदे हैं, कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिवेट कैसे करें डीएक्टिवेट कैसे करें।

Call Forwarding के फायदे और नुकसान

दूरसंचार का एक घटक जिसे कॉल फ़ॉरवर्डिंग कहा जाता है, इनकमिंग कॉल को एक अलग फ़ोन नंबर या स्थान पर अग्रेषित करने में सक्षम बनाता है। इसके फायदे और नुकसान दोनों हैं, जिन्हें मैं नीचे सूचीबद्ध करूंगा:

Call Forwarding के फायदे

Flexibility: कॉल अग्रेषण व्यक्तियों और निगमों दोनों को स्वतंत्रता देता है कि वे अपनी कॉल को कैसे संभालें। कई स्थानों या उपकरणों पर कॉल को फिर से रूट करने की क्षमता के कारण उपयोगकर्ता अपने भौतिक स्थान की परवाह किए बिना हमेशा जुड़े रहते हैं।

Enhanced Reachability: कॉल फ़ॉरवर्डिंग का उपयोग करके आप यह गारंटी दे सकते हैं कि आप कभी भी कोई महत्वपूर्ण कॉल मिस नहीं करेंगे। कॉल करने वाले आपके होम फ़ोन, सेल फ़ोन, या किसी अन्य डिवाइस पर कॉल अग्रेषित करके आप तक पहुँच सकते हैं, चाहे आप कहीं भी हों।

Efficient Call Handling: कॉल फ़ॉरवर्डिंग द्वारा प्रभावी कॉल हैंडलिंग और वितरण संभव हो जाता है। फर्मों के लिए सर्वोत्तम कर्मचारी या विभाग को कॉल अग्रेषित की जा सकती हैं, जिससे ग्राहक सेवा और प्रतिक्रिया समय में वृद्धि होगी।

Continuity: कॉल अग्रेषण गारंटी देता है कि संचार जारी है। यदि आप क्षण भर के लिए अनुपलब्ध हैं या आपके मुख्य फोन में तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं तो संपर्क बनाए रखने के लिए कॉल को बैकअप नंबर पर डायवर्ट किया जा सकता है।

Privacy Protection: कॉल अग्रेषण गोपनीयता सुरक्षा में योगदान देता है। आप अपने व्यक्तिगत फ़ोन से किसी अन्य नंबर पर कॉल अग्रेषित करके महत्वपूर्ण संपर्कों तक पहुंच बनाए रखते हुए अपनी व्यक्तिगत जानकारी की गोपनीयता बनाए रख सकते हैं।

कॉल फ़ॉरवर्डिंग के नुकसान:

लागत: आपके फ़ोन सेवा प्रदाता और आपके द्वारा चुने गए कॉल फ़ॉरवर्डिंग पैकेज के आधार पर, कॉल फ़ॉरवर्डिंग में अतिरिक्त शुल्क शामिल हो सकता है। विशेष रूप से लंबी दूरी या अंतर्राष्ट्रीय कॉल के लिए, किसी अन्य नंबर पर कॉल अग्रेषित करने पर अतिरिक्त शुल्क लग सकता है।

कॉल गुणवत्ता और विश्वसनीयता: कॉल अग्रेषण के लिए टेलीफोन नेटवर्क की प्रभावशीलता और निर्भरता आवश्यक है। कॉल की गुणवत्ता नेटवर्क समस्याओं या अग्रेषण प्रदाता के साथ समस्याओं से प्रभावित हो सकती है, जिसके परिणामस्वरूप कॉल ड्रॉप, स्थिर या अन्य कनेक्टिविटी समस्याएं हो सकती हैं।

कॉल रूटिंग चुनौतियाँ: कॉल फ़ॉरवर्डिंग में अनुचित कॉल रूटिंग के रूप में एक खामी हो सकती है। यदि अग्रेषण सेटिंग्स गलत तरीके से निर्दिष्ट हैं या तकनीकी समस्याएं हैं, जिसके परिणामस्वरूप मिस्ड कॉल या गलतफहमी होती है, तो कॉल गलत स्थान पर रूट की जा सकती हैं या बिल्कुल भी अग्रेषित नहीं की जा सकती हैं।

प्रौद्योगिकी पर निर्भरता: कॉल अग्रेषित करने के लिए प्रौद्योगिकी और उपकरण उपलब्ध होने चाहिए। यदि आपका फ़ोन या फ़ॉरवर्डिंग सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो कॉल फ़ॉरवर्डिंग बाधित हो सकती है, जो आपकी पहुंच को प्रभावित कर सकती है।

दुरुपयोग की संभावना: अनधिकृत पार्टियां जो आपके फोन या कॉल फ़ॉरवर्डिंग सेटिंग्स तक पहुंच प्राप्त करती हैं, वे कॉल फ़ॉरवर्डिंग का दुरुपयोग कर सकती हैं। आपकी जागरूकता के बिना, वे कॉल को दोबारा रूट कर सकते हैं, जिससे आपके संचार की गोपनीयता और सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।

यह देखने के लिए कि क्या यह आपकी पसंद और संचार आवश्यकताओं के अनुरूप है, कॉल फ़ॉरवर्डिंग के फ़ायदों और कमियों पर विचार करना महत्वपूर्ण है।

कॉल फॉरवर्डिंग से संबंधित प्रश्न

क्या मैं कॉल डाइवर्ट किसी भी नंबर पर कर सकता हूं?

YES आप एक नंबर की कॉल को किसी भी दूसरे नंबर पर डाइवर्ट कर सकते हैं।

क्या कॉल डाइवर्ट करने के लिए उस सिम कार्ड में बैलेंस होना जरूरी है?

जी हां कॉल डाइवर्ट करने के लिए उस सिम कार्ड में बैलेंस होना जरूरी है जिसकी कॉल आप फॉरवर्ड कर रहे हैं।

क्या कॉल डाइवर्ट सर्विस फ्री है?

नहीं कॉल डाइवर्ट सर्विस फ्री नहीं है इसका चार्ज उसी प्रकार से लगेगा जिस प्रकार से आप किसी को भी कॉल करते हैं।

मैं अपने नंबर पर कॉल डाइवर्ट को कैसे चालू कर सकता हूं?

आप अपने मोबाइल की कॉल सेटिंग में जाकर कॉल डाइवर्ट को चालू कर सकते हैं इसके अलावा कॉल डाइवर्ट कोड का उपयोग करके भी इस सेवा को चालू कर सकते हैं।

कॉल डाइवर्ट चालू करने के कितने तरीके हैं?

कॉल डाइवर्ट चालू करने के 2 तरीके हैं पहला मोबाइल की सेटिंग के द्वारा जो कि सभी मोबाइल में उपलब्ध है इसके अलावा आप कॉल फॉरवर्डिंग कोड का उपयोग करके भी इसे चालू कर सकते हैं।

कॉल डाइवर्ट बंद करने के कितने तरीके है?

जिस प्रकार से चालू करने के 2 तरीके वही तरीके बंद करने की भी है, आप सेटिंग के द्वारा और code के द्वारा इसे बंद भी कर सकते हैं।

कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें चालू और बंद करने की पूरी जानकारी को मिल गई होगी, फिर भी आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप कमेंट के द्वारा हमें बता सकते हैं, हम आपके कमेंट का जवाब जरूर देंगे।

Previous articleभूत दिखाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें
Next articleख़ुरमा खाने के फायदे और नुकसान
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

18 COMMENTS

  1. कॉल फॉरवर्ड तो हो जाएगा इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं आनी चाहिए लेकिन जिस नंबर को फॉरवर्ड कर रहे हो उस सीम में बैलेंस होना चाहिए और उसका चार्ज उसी हिसाब से कटेगा जो आउटगोइंग कॉल करने पर कटता है

  2. नंबर पोर्ट करने से पहल कॉल फारवर्ड की थी पोर्ट के बाद कॉल फारवर्ड नही हो रही इसका कोई रास्ता है तो बताये

  3. एक बार call forwarding deactivate करके फिर activate करें शायद आपकी प्रॉब्लम ठीक हो जाए

  4. Sir agar mene apne second mobile pr se mere pas jo mobile hai pr call forward Kiya toa sir ji kya aisa ho sakta hai ki mera second mobile ghar pr hai wo men apne pas jo mobile hai us pr koi call a aaye wo sab men apne mobile pr sun lu ki gharwale kya baat kar rahe kisi se or unhe pata hi nahi chale ki koi unki baat sun raha hai plz sir ji

    Reply me…..
    .

  5. aisa trika hai lekin jiss mobile ki call chupke se sunna chahte hai wo android mobile hona chahiye= ye padhe Thetruthspy Kya Hai Esse Mobile Hack Kaise Kare

  6. Sir mere wife ka phone ghum ho gya hai or us number PR call forwarding kr rkhi hai mere number PR koi rasta hai ki WO call mere paas na aake mobile holder k pass jaye please koi rasta btaye

  7. आप उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड ले लीजिये; ये पढ़े: सिम खो जाने पर क्या करे? – जानिए पूरी जानकारी

  8. एक्टिवेट और डीएक्टिवेट करने के लिए बैलेंस होना जरूरी नहीं है यदि आप इस सर्विस को एक्टिवेट करते हैं तो फिर दूसरे मोबाइल पर कॉल फॉरवर्ड करने के लिए आपके मोबाइल में बैलेंस होना चाहिए, तभी एक नंबर की कॉल दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड होगी

  9. Hlo sir muje ye puchna h all incoming calls ka use kis liye hota h forward kr rkhi ho or forward when busy off ho to kya sir asa bhi h ki koi or or sare options off ho kya asa to nhi hota ki all calls forward busy ka to koi lena dena to nhi meri wife ne all calls forward kr rkha h or when busy forward off h to ye to nhi ki wo kisi k sath bat krti ho ya nhi bs muje ye puchna isee krke wo bzy to nhi rheti ya fer all calls forward ka use kis liye hota muje ye bta do plze sir please please 🙏🙏 reply jarur krna all calls forward ka pura btna please please sir

  10. Sir mere pas Airtel 4g ke 2 sim hain . 1 Airtel sim me 399 56 din 1.50 Gb /day wala pack chal raha hai & dusre Airtel sim me only 49 wala jo 49 wala hai usme only IC & OG plan hai data balance nhi but jb usme call forward kar rahi to ho hi nhi raha hai kyu? Sir please reply me

  11. Sir please reply me mere pas 2 slot hai aur sim bhut hai to mujhe 1 sim ko call forwarding me dalna hai but maine apni problem btayi hai aap mujhe solution dijiye ki 49 rupees wale Airtel sim se jb main 399 wale sim me call forward kr rahi to kyu nahi ho raha?

  12. 49 पहले तो पोस्ट में बताए गए अनुसार सही से कॉल फॉरवर्डिंग सेटिंग को एक्टिवेट करें, यदि आप सभी कॉल को फॉरवर्ड करना चाहते हैं तो always forward सलेक्ट करना है, और जिस भी नंबर की कॉल फॉरवर्ड करना चाहते हैं उस नंबर में बैलेंस होना चाहिए ।

  13. जिस भी नंबर की कॉल फॉरवर्ड करना चाहते हैं, उस नंबर पर बैलेंस और वैलिडिटी दोनों होना चाहिए, कॉल फॉरवर्ड का डाटा बैलेंस से कोई संबंध नहीं है।

  14. Sir main unknown callings se presan hu koi aisi trick h kya ki mere phone me jo number save h bs unse hi call aaye or unknown number se call na aaye plz help me

  15. आप इसे पढ़े: मोबाइल की इनकमिंग कॉल बंद कैसे करें इस पोस्ट में 2 तरीके बताए गए हैं, यदि आप चाहें तो सभी कॉल को बंद कर सकते हैं, और आप चाहते हैं सभी कॉल को ब्लॉक करने के बाद भी, सेलेक्ट किए गए नंबर से कॉल आए, तो आप ऐसा भी कर सकते हैं पोस्ट को पढ़ें