Call Details Kaise Hack Kare? दुसरे की कॉल डिटेल्स देखने का नया तरीका

इस पोस्ट में आप जानेंगे किसी की Call Details कैसे Hack करे?, यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड पर नजर रखना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाली है, क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके द्वारा आप किसी भी मोबाइल की कॉल हिस्ट्री देख सकते हैं।

आप जान सकते हैं वह किस-किस से बात करता है, वह कहां पर जाता है, फिलहाल वह कहां पर है, उसके मोबाइल में कौन कौन सी वीडियो है, कौन-कौन सी फोटोस है, यानी आप मोबाइल की पूरी गैलरी हैक कर सकते हैं। टैक्स मैसेज के बारे में जान सकते हैं, उसने कहां-कहां पर टेक्स्ट किया, किस-किस के मैसेज उसके मोबाइल पर आए।

इसके अलावा आप यह भी जान सकते हैं उसने अपने मोबाइल में कौन-कौन से ब्राउज़र को ओपन किया, कौन कौन सी वेबसाइट को ओपन किया, क्या सर्च किया, यूट्यूब हिस्ट्री , व्हाट्सएप चैट, इंस्टाग्राम और भी बहुत कुछ पता कर सकते हैं। कहने का मतलब आप उसके मोबाइल को पूरी तरह से हैक कर सकते हैं।

Call Details कैसे Hack करे?

Call Details Kaise Hack Kare? दुसरे की कॉल डिटेल्स देखने का नया तरीका

कॉल डिटेल चेक करने वाली एप्लीकेशन का नाम spyier है विशेष तौर से इस एप्लीकेशन को माता, पिता अपने बच्चों को ट्रैक करने के लिए यूज़ करते हैं। आगे बढ़ने से पहले आपको बताना चाहेंगे यह एप्लीकेशन फ्री नहीं है। इसमें अकाउंट बनाना तो फ्री है, लेकिन किसी भी मोबाइल की कॉल हिस्ट्री देखने के लिए, उसकी लोकेशन ट्रैक करने के लिए, गैलरी हैक करने के लिए आपको प्लान खरीदना होगा।

इसमें अलग-अलग प्लान उपलब्ध है जैसे 1 महीने के लिए, 12 महीने के लिए आप अपने अनुसार Basic, Premium और Family खरीद सकते हैं।

दुसरे की कॉल डिटेल्स देखने का तरीका

सबसे पहले आपको अकाउंट बनाना होता है, अकाउंट बनाने के बाद आपको प्लान खरीदना होगा है, उसके बाद उस मोबाइल में ऐप इंस्टॉल करके उसकी कुछ सेटिंग करनी होती है तो चलिए जानते हैं इस पर पर कैसे अकाउंट बनाएं और कैसे मोबाइल में एप्लीकेशन इनस्टॉल करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने ब्राउज़र में spyier.com वेबसाइट को ओपन करें।

स्टेप 2: ओपन करने के बाद Sign Up Free बटन पर क्लिक करें, उसके बाद अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर Sign Up Free पर फिरसे क्लिक करे।

स्टेप 3: अब अपना Device सेलेक्ट करे, आप Android मोबाइल यूज़ करते है तो एंड्राइड के आइकॉन पर क्लिक करे और iphone यूज़ करते है तो iphone के आइकॉन पर क्लिक करे।

स्टेप 4: अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको प्लान चुनने के लिए बोला जायेगा। अपने अनुसार कोई भी प्लान चुने और उसको खरीदे, सभी प्लान की जाकारी निचे दी गई है।

आप इसे भी देखें:

Spyier App प्लान फीचर

Basic Plan:

  1. Basic Android monitoring.(No Root)
  2. Call Logs
  3. Location(Real-Time)
  4. Browser History
  5. Photos
  6. Text Messages
  7. Contacts
  8. Bookmarks
  9. Videos Preview

Premium Plan:

  1. Premium Android Monitoring.(No Root)
  2. Call Logs
  3. Location(Real-Time)
  4. App List
  5. Browser History
  6. SIM Card Location
  7. SIM Card Alert
  8. Photos
  9. Messenger
  10. Messenger Lite
  11. WhatsApp
  12. Snapchat
  13. Instagram
  14. Tinder
  15. Kik
  16. Badoo
  17. LINE
  18. Text Messages
  19. Contacts
  20. Calendar Activities
  21. Bookmarks
  22. Video Preview
  23. Keylogger
  24. Facebook
  25. Facebook Lite
  26. Tumblr
  27. Skype
  28. Telegram
  29. Wechat
  30. QQ
  31. POF

Family Plan:

  1. Premium Android monitoring solution for 3 devices.(No Root)
  2. Call Logs
  3. Location(Real-Time)
  4. App List
  5. Browser History
  6. SIM Card Location
  7. SIM Card Alert
  8. Photos
  9. Messenger
  10. Messenger Lite
  11. WhatsApp
  12. Snapchat
  13. Instagram
  14. Tinder
  15. Kik
  16. Badoo
  17. LINE
  18. Text Messages
  19. Contacts
  20. Calendar Activities
  21. Bookmarks
  22. Videos Preview
  23. Keylogger
  24. Facebook
  25. Facebook Lite
  26. Tumblr
  27. Skype
  28. Telegram
  29. Wechat
  30. QQ
  31. POF

Spyier ऐप डाउनलोड और कैसे यूज़ करें

  • प्लान खरीदने के बाद आपको उस मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा जिसको आप ट्रैक करना चाहते हैं। इस एप्लीकेशन को आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के बाद उसको ओपन करें।
  • अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें, यहाँ आपको वही पासवर्ड और ईमेल आईडी डालना है जो spyier.com पर अकाउंट बनाते समय डाला था।
  • उसके बाद आपसे परमिशन मांगेगा, सभी परमिशन को एक-एक करके ऑन करें, ऑन करने के बाद आप ऐप को उस मोबाइल से हाइट भी कर सकते हैं।
  • मोबाइल में एप्लीकेशन इंस्टॉल और साइन अप करने के बाद, फिर से spyier.com वेबसाइट को ओपन करें।
  • अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें, फिर यहां पर आपको अपना मोबाइल मॉडल नंबर दिखाई देगा के dashboard में आप कॉल डिटेल, मैसेज डिटेल, फोटोस, वीडियोस, सर्च हिस्ट्री सब कुछ देख सकते हैं।

दूसरे के मोबाइल को एक्सेस करने का विडियो

यदि कोई बात समझ में नहीं आया है तो नीची दिए गए विडियो को देख कर समझ सकते है।

यह भी पढ़ें

तो अब आप जान गए है Call Details कैसे Hack करे? इस app के द्वारा आप कॉल हिस्ट्री ही नहीं बल्कि पूरी तरह से मोबाइल को एक्सेस कर सकते है। लेकिन यह सर्विस फ्री नहीं है इसके लिए आपको पैसे खर्च करना होगा।

Previous article10 Password Cracker Tools (पासवर्ड हैकिंग सॉफ्टवेयर 2024)
Next articleIP Address Kaise Pata Kare 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।