Blogger Me Custom Domain Name Kaise Add Kare (Godaddy)

Blogger में Custom Domain Name कैसे Add करे (Godaddy) Blogspot पर फ्री ब्लॉग बनाने के बाद उस पर Custom Domain Add करना बहुत ही जरूरी है यदि आपने Godaddy से Custom Domain खरीदा है और उसको blogger blog में ऐड करना चाहते हैं तो हम आपको Blogger Me GoDaddy Domain Kaise Add करने का सरल तरीका बताएंगे, ताकि आपको किसी प्रकार की प्रॉब्लम ना आए।

यदि आप ब्लॉगिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो अपने मनपसंद का कस्टम डोमेन खरीद कर Blog में ऐड करना बहुत ही जरूरी है Custom Domain ऐड करने के बहुत से फायदे होते हैं कस्टम डोमेन Blog को रैंक करने में मददगार साबित होता है।

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपका डोमेन नाम example.blogspot.com है अब इसको कोई भी इंडिया में ओपन करेगा तो example.blogspot.in ओपन होगा, पाकिस्तान में ओपन करेगा तो example.blogspot.pk ओपन होगा और कोई अमेरिका में ओपन करेगा तो example.blogspot.us ओपन होगा, जिसकी वजह से ब्लॉग की Alexa Rank जल्दी increase नहीं होती है।

Blogger में Custom Domain यूज करने के फायदे

Blogger Custom Domain Name

Custom Domain Add करने से पहले चलिए हम इसके फायदे के बारे में जान लेते हैं Custom Domain Add करने के क्या फायदे हैं।

  • blogspot के sub domain के आगे blogspot.com लगा हुआ होता है जिसकी वजह से बहुत कम लोग उस पर क्लिक करते हैं जिसे blog की रैंकिंग जल्दी से इनक्रीस नहीं होती है, लेकिन कस्टम डोमेन ऐड करके आप अपने ब्लॉग की रैंकिंग इनक्रीस कर सकते हो।
  • blogspot का sub domain बहुत बड़ा होता है जिसे हर कोई आसानी से याद नहीं रख सकता, लेकिन कस्टम डोमेन को याद रखना बहुत ही आसान होता है।
  • कस्टम डोमेन Professional Look प्रदान करता है आप अपने डोमेन नाम से Professional Email Address भी बना सकते हैं जैसे contact@aaiyesikhe.com
  • blogspot का फ्री ब्लॉग sub domain के साथ आता है जिसे देखने में ऐसा लगता है यह फ्री का ब्लॉग है, लेकिन कस्टम डोमेन ऐड करके आप अपने ब्लॉग को Professional Look दे सकते हैं।

Blogger में Custom Domain Name कैसे Add करे (Godaddy)

Blogger Me GoDaddy Domain Add करना बहुत ही आसान है इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1– सबसे पहले अपने Blog के dashboard में लॉगिन कीजिए।

स्टेप 2 – फिर Settings पर क्लिक करे।

स्टेप 3 – फिर थोडा निचे आये और Publishing Section में Custom domain पर क्लिक करे।

Custom domain connect Blogger

स्टेप 4 – फिर एक पॉपअप विंडो ओपन होगा यहा पर www. के साथ में Godaddy domain Add करे जैसे www.aaiyesikhe.com फिर Save बटन पर क्लिक कर दीजिये।

add Custom domain

स्टेप 5 – अब आपको एक error message show होगा, जिसमे 2 CNAME show होंगे जिसे Godaddy पर ऐड करना है, ध्यान दे 1 CNAME, Name: से शरू होता है और 2 CNAME फिर Name: से शरू होता है

स्टेप 6 – – अब इस को ऐसे ही छोड़ दें और अपने Godaddy account में लॉगिन करें

स्टेप 7 – Godaddy account में लोगिन करने के बाद, अपने डोमेन के सामने DNS पर क्लिक करें, यहा पर पहले हम CNAME ऐड करेंगे।

Blogger का पहला CNAME, www और ghs.google.com होता है और यह सभी ब्लॉग एक ही होता है लेकिन 2 CNAME सभी डोमेन का अलग अलग होता है।

स्टेप 8 – अब Add पर क्लिक करें, यहां हम Blogspot में 2 CNAME show हो रहा है उसको ऐड करना है।

स्टेप 9 – अब Type * में CNAME सेलेक्ट करें।

  • Host में www टाइप करें।
  • Points to मैं blogspot का www के सामने वाले CNAME को कॉपी करके पेस्ट करें।
  • TTL में 1 Hour में सेलेक्ट करें. फिर Save पर क्लिक करे, अब पहला CNAME add हो चूका है।

स्टेप 10 – अब इसी प्रकार आपको Blogspot का 2 CNAME ऐड करना है।

  • फिर से Add पर क्लिक करें,
  • Type * में CNAME सेलेक्ट करें,
  • Host मैं 2 CNAME का 1st code को कॉपी करके पेस्ट करें, यानि Name: और Destination: के बिच वाला code जेसे 2 CNAME इस प्रकार से है (Name: wooubgmbe, Destination: gv-z54werzufo4.dv.googlehosted.com) तो यहा पर wooubgmbe पेस्ट करना है यह आपके डोमेन के अनुसार अलग होगा
  • Points to मैं 2 CNAME का 2nd code को कॉपी करके पेस्ट करें यानि Destination: के आगे का code
  • TTL में 1 Hour में सेलेक्ट करें. फिर Save पर क्लिक करे।

स्टेप 11 – CNAME Record ऐड करने के बाद, नीचे दिए गए 4, A Record ऐड करना है।

216.239.32.21
216.239.34.21
216.239.36.21
216.239.38.21
  • Add पर क्लिक करें
  • Type * में A सेलेक्ट करें
  • Host मैं @ करे
  • Points to मैं ऊपर दिया गया 216.239.32.21 Record ऐड करे
  • TTL में 1 Hour में सेलेक्ट करें फिर Save पर क्लिक करे
  • इसी प्रकार आपको ऊपर दिए गए चारों Record ऐड करना है।
Save Par Click Kare

स्टेप 12 – सभी A Record ऐड करने के बाद Blogger पर जाए फिरसे Save पर क्लिक करें, अब आपका डोमेन सेट हो गया है नीचे blogspot blog का subdomain name दिखाई देगा और ऊपर custom domain दिखाई देगा।

स्टेप 13 – अब डोमेन को रीडायरेक्ट करना है ताकि डोमेन www के साथ भी ओपन हो और बिना www के भी ओपन हो, इसके लिए Redirect domain के आगे Button पर क्लिक करके इसे Enable कर देना है।

HTTPS on kare

स्टेप 14 – अब आपको HTTPS availability और HTTPS redirect को ऑन करे ।

मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए होगे blogger me domain kaise add kare और अब आपने Godaddy custom domain को blogger पर सफलतापूर्वक ऐड कर दिया होगा।

इस पोस्ट में Godaddy domain को Blogger/Blogspot Blog में ऐड करने की पूरी जानकारी दी है फिर भी अगर आपके कुछ समझ में ना आए तो आप कमेंट के द्वारा हमें पूछ सकते हैं।

Blogger में Custom Domain Name कैसे Add करे (Godaddy) पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous articleWordPress Dashboard Me Post View counter Kaise Add Kare
Next articleGoogle Chrome Browser Me Offline Game Kaise Khele?
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

2 COMMENTS

  1. Blog ki settings aur isse kaise kamaye ,mai amozan ki affiliating karta hun kripya sahi tarika bataye