Blog Subscribe Ko Short Post Kaise Send Kare

आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे Blog Subscribe Ko Short Post Kaise Send Kare.बहुत से न्यू Blogger अपने Blog में Feedburner Setting को सही तरीके से सेट नहीं कर पाते, इसलिये जब भी वो अपने Blog पर कोई भी पोस्ट Publish करते है तो उनके जितने भी Subscribe है उसको Full पोस्ट send हो जाती है जिसके कारण रीडर उस पोस्ट को बिना Blog पर Visit किये ही अपनी Email इनबॉक्स में ही उस पोस्ट को रीड कर लेता है, इससे उसे Blogger को Traffic से हाथ धोना पड़ता है।

Short Post kya hai?

अगर आप के साथ भी ऐसा हो रहा है तो इस पोस्ट को पूरा रीड करे क्युकी इस पोस्ट में आप को बताने वाला हु Blog Subscribe को Short Post Send कैसे करते है.अपने Subscribe को Short पोस्ट भेजने के लिये आप को अपने Blog में Feedburner Short Post Enable करना पड़ेगा, Feedburner Short Post Enable करने के बाद जब भी आप कोई पोस्ट publish करोगे तो आप के Subscribe को Short Post जायेगा।

उस पोस्ट को पूरा रीड करने के लिये Subscribe को आप के ब्लॉग पर विजिट करना पड़ेगा, जब Subscribe आप के ब्लॉग पर विजिट करके उस पोस्ट को रीड करेगा तो आप का Traffic बढ़ेगा, इस बात को आप अछि तरह से जानते है Traffic ब्लॉग के लिये कितना महत्वपूर्ण है। इसलिये अगर आप जानना चाहते हो Blog Subscribe Ke Liye Feedburner Short Post Enable Kaise Karte है तो आप निम्न स्टेप को फॉलो करे

Blog Subscribe Ko Short Post Kaise Send Kare

Blog Subscribe Ko  Short Post Send करना या Blog Subscribe के लिये Feedburner Short Post Enable करना बहुत ही सरल है।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने ब्लॉग में लॉग इन करे।

स्टेप 2: Settings पर क्लिक करे।

स्टेप 3: other पर क्लिक करे।

स्टेप 4: अब Site Feed में Allow Blog Feed के सामने Full की जगह Short सलेक्ट करे।

स्टेप 5: अब लास्ट में Save Setting पर क्लिक करके Save करदे  उमीद करता हु अब आपने Blog Subscribe Ke Liye Feedburner Short Post Enable कर लिया हो आज का मेरा पोस्ट Blog Subscribe Ko  Short Post Send Kaise Kare आप कैसा लगा कमेट के द्वारा जरुर बताये।

Previous articleSimple Recent Post Widget Blog Me Kaise Lagaye Ya Add Kare
Next articleमेरा iPhone कितना पुराना है? पता लगाने के सर्वोत्तम तरीके
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।