दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे अपने Blog Me Voting Poll Widget Lagaye या Blog Me Voting Poll Widget Kaise Add Kare. Voting Poll Widget Blog में Add करके आप अपने रीडर की राय ले सकते है, Reader से आप ये पूछ सकते है उन्हें कोनसी Category की पोस्ट पसंद है या आपके ब्लॉग को कितना पसंद करते है।
Blog में Voting Poll Widget लगाने के क्या फ़ायदा
- Blog में Voting Poll Widget लगाने से आपको ये पता चल जायेगा रीडर आपके ब्लॉग की कोनसी केटेगरी की पोस्ट कितना पसंद करते है। जब आपको ये पता चल जाये रीडर सबसे जयादा किस केटेगरी को पसंद करते है, उस केटेगरी पर आप जयादा पोस्ट लिख कर अपने ब्लॉग का Traffic बढ़ा सकते हो।
Blog Me Voting Poll Widget Kaise Add Kare Ya Lagaye
ब्लॉग में Voting Widget लगाना बहुत ही सरल है बस आप मेरे स्टेप को फॉलो करे।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने ब्लॉग में लॉग इन करे।
स्टेप 2: Layout पर क्लिक करे।
स्टेप 3: अब आप Footer में Voting Widget लगाना चाहते हो या Sidebar में Voting Widget add करना चाहते हो फिर Add a Widget पर क्लिक करे।
स्टेप 4: अब एक पॉपअप विंडो ओपन होगी स्क्रॉल डाउन करके निचे आये फिर Poll पर क्लिक करे।
स्टेप 5: अब यहाँ आप को Question और Answers Add करना है।
Question: में आप अपने Visitors को पूछ सकते हो आप को हमारे ब्लॉग की कोनसी Category पसंद है या कोन कोन सी Category पसंद है।
Answers: में आप अपने Blog की 4 Category के नाम टाइप करे.अगर आप 4 से जयादा Category के नाम Add करना चाहते हो तो Add Another Answers पर क्लिक करके डाल सकते है।
Allow Visitors To Select Multiple Answers: को टिक मार्क करे Allow Visitors To Select Multiple Answers को सेलेक्ट करने से आप Visitors एक से अधिक Category को सलेक्ट कर सकते है, अगर किसी Visitors को आप के ब्लॉग की 2 केटेगरी या 2 अधिक Visitors पसंद है।
Poll Closing Date And Time: इसमें आप Date और टाइम सेट कर सकते को कितने दिन आप को Voting Poll अपने Blog पर चलाना है और फिर लास्ट में Save पर क्लिक कर दीजिये।
आप ये भी पढ़े
- Blog me Google Font Kaise Install Kare
- Blog Ke Custom Domain Par Free Me SSL Https Enable Kare
- Amazon Alexa Extensions Google Chrome Me Kaise Add Kare
- Blog Me Automatc Comment Form Fill Kaise Add Kare
उमीद करता हु अब आपने अपने ब्लॉग में सफलता पुर्वक Voting Poll Widget Add कर लिया होगा. आज का मेरा पोस्ट Blog Me Voting Poll Widget Kaise Lagaye आप को कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताना।