Blog के Header में Logo कैसे लगाये

इस पोस्ट में आप जानेंगे, Blog के Header में Logo कैसे लगाये, वैसे ब्लॉगर ब्लॉग के टॉप में लोगो लगाना कोई मुश्किल काम नहीं है, लेकिन अभी आप ब्लॉग्गिंग में नए हैं तो आपको हर छोटी-छोटी बात को सीखना पड़ेगा, लोगो किसी भी ब्रांड की एक पहचान होती है, जिसको देखते ही पता चल जाता है कि यह उस कंपनी का प्रोडक्ट है।

बहुत ही बुनियादी स्तर पर, लोगो पाठ और छवियों से बने प्रतीक होते हैं जो उन प्रोडक्ट की पहचान करने में मदद करते हैं। एक अच्छा लोगो किसी भी ब्रांड की आधारशिला है। यह विजिटर्स को यह समझने में मदद करता है, कि आप अपने ब्लॉग पर क्या शेयर करते हैं, आप कौन हैं और आपका क्या मूल्य है। यह एक छोटी छवि पर बहुत जिम्मेदारी है, यहाँ पर यह बताया गया है कि ब्लॉग में logo कैसे लगाया जाता है।

Blog Ke Header Me Logo Kaise Lagaye

Blog Ke Header Me Logo Kaise Lagaye

अपने ब्लॉग के लिए एक बढ़िया लोगों कैसे बनाएं, इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं यदि आप ऑनलाइन फ्री में एक बढ़िया लोगो बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं Logo कैसे बनाये – Online Free में बढ़िया लोगो बनाने की पूरी जानकारी

स्टेप 1: सबसे पहले अपने ब्लॉग में लॉगिन कीजिए।

स्टेप 2: उसके बाद Layout पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 3: अब आपको Header Logo ऑप्शन पर क्लिक करना है।

blogger me logo kaise set kare

स्टेप 4: फिर एक पॉपअप ओपन होगा, अब आपको Browse पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर या मोबाइल से अपने लोगों को सेलेक्ट करना है, उसके बाद Instead of title and description को सेलेक्ट करें फिर Save बटन पर क्लिक करें।

इसी प्रकार से मोबाइल view में लोगो दिखाने के लिए mobile logo setting पर क्लिक करके सेट कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है अब आप अच्छी तरह से जान गए हैं, ब्लॉगर ब्लॉग के हैडर में लोगों कैसे लगाते हैं। पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें, ताकि वह भी इस पोस्ट का लाभ उठा सके।

Previous articleWindows 10 में Local User Account को Remove/Delete कैसे करे
Next articleBlogger में SSL कैसे Enable करे
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here