Blogger Blog की Image में Automatically Alt Tag और Title कैसे ऐड करे

Blogger Blog की Image में Automatically Alt Tag और Title कैसे ऐड करे, ब्लॉगस्पॉट ब्लॉग में Image Alt Tag Or Title कैसे डाले जाता है, इसके बारे में तो आपको मालूम ही होगा, Alt Tag Or Title डालने से Image SEO friendly हो जाती है।

जिससे Search Engine को यह पता चलता है, कि यह इमेज या फोटो किस बारे में है, यदि आपको नहीं मालूम Blogger पर image Alt Tag or Title  कैसे डालें तो कोई बात नहीं हम आपको Blogger की image में Automatically Alt Tag ऐड करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

उसके बाद जब भी आप अपने ब्लॉग की पोस्ट में कोई भी इमेज यूज करेंगे तो उसमें अपने आप ही Alt Tag और Titl ऐड हो जाएगा, आपको ऐड करने की कोई जरूरत नहीं है, Blogger Blog Se Spam Comments Links Ko Automatically Remove Kaise Kare इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं, और हम आपको यह भी बता चुके हैं Blog Website Me Automatic Comment Form Fill Kaise Add Kare अगर इनको नहीं पढ़ा है तो जरूर पढ़ें।

यदि आप पोस्ट में बहुत सारी इमेज यूज करते हैं, तो उन सभी image में Automatically ही Alt Tag Or Title ऐड हो जाएगा, जिससे आपका समय भी बचेगा और इमेज भी SEO friendly हो जाएगी, कभी कभी इमेज में Alt Tag Or Title यूज करने के बाद भी जब हम online tool के द्वारा चेक करते हैं तो उसमें Alt Tag Or Title Missing बताता है।

Image Alt Tag Or Title क्या है, और ये कैसे काम करता है

image Alt Tag

Alt Tag का मतलब होता है, alternative tag सीधे शब्दों में मैं कहूं तो यह इमेज का description होता है, जो यह बताता है कि यह इमेज या फोटो किस बारे में है। Alt Tag के द्वारा ही सर्च इंजन हमारे ब्लॉग की इमेज को पहचान पाता है, और सर्च रिजल्ट में दिखाता।

कोई भी जब सर्च इंजन में हमारे ब्लॉग की पोस्ट से रिलेटेड कीवर्ड सर्च करता है तो कभी कभी search result में हमारे ब्लॉग की इमेज भी दिखाई देती है, इमेज पर क्लिक करते ही वह हमारे ब्लॉग पर Redirect हो जाता है, यह सब Alt Tag Or Title का ही कमाल है, जिसके द्वारा सर्च इंजन इमेज को Search Sesult में दिखाता है।

जब भी हमारे ब्लॉग पोस्ट को कोई ओपन करता है, तो इंटरनेट की स्पीड स्लो होने के  कारण इमेज शो नहीं है होती, लेकिन उस इमेज की जगह Alt Tag दिखाई देता है जो यह दर्शाता है कि इस जगह, इस नाम की इमेज है।

Image Title Tag

यदि आप की इमेज में Title Tag डाला हुआ है तो जब भी आप उस इमेज पर माउस pointer लेकर जाएंगे तो उस इमेज का टाइटल दिखाई देगा, इस प्रकार से Alt Tag Or Title दोनों ही SEO {Search Engine Optimisation के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। मुझे उम्मीद है अब आप यह तो समझ गए हैं Alt Tag Or Title क्या है और यह कैसे काम करता है, इमेज को SEO friendly बनाने के लिए कितना जरूरी है।

Blog की Image में Automatically Alt Tag और Title कैसे ऐड करे

यदि आप अपने ब्लॉग में बहुत सारी इमेज यूज करते हैं जैसे कोई शायरी ब्लॉग है तो उसमें हमें बहुत सारी इमेज ऐड करनी पड़ती है या फिर आपका कोई tutorial ब्लॉग है तो उसमें भी हमें स्क्रीनशॉट लेकर बहुत सी इमेज यूज करनी पड़ती है, इमेज में Alt Tag Or Title यूज नहीं करने से सर्च इंजन उस इमेज को पहचान नहीं पाता है।

लेकिन हम आपको Image Me Automatically Alt Tag Or Title Kaise Add करने का तरीका बताने जा रहे हैं, उसके बाद आपकी पोस्ट की सभी इमेज में Alt Tag Or Title खुद ब खुद Add हो जाएगा, Blog की Image में Automatically Alt Tag Or Title Add करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने Blog के Dashboard में लॉगइन कीजिए फिर Theme पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 2: फिर उपर की तरह ⋮ तीन डॉट पर क्लिक करके Edit HTML पर क्लिक कीजिए, अब Edit HTML बॉक्स में कहीं पर भी क्लिक कीजिए फिर अपने कीबोर्ड से CTRL + F दबाएं।

स्टेप 3: सर्च बॉक्स में </body> टाइप करके Enter दबाइए।

कोड कॉपी नहीं हो रहा था आप इसको यहां से डाउनलोड कर सकते हैं

Automatically Title/Alt tag Code Download

स्टेप 4: अब ऊपर दिया गया कोड कॉपी करें और </body> के ऊपर पेस्ट कर दें, फिर Save Theme पर क्लिक करके Theme को सेव कर दे, बस अब आपका काम हो गया है।

आप यह भी पढ़ें:

कैसे पता करें, Blog की Image में Alt Tag और Title Add हुआ है या नहीं

अब आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आया होगा कैसे पता करें Image Me Automatically Alt Tag Or Title ऐड हुआ है या नहीं हुआ है इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

हमारे द्वारा बताई गई ट्रिक्स काम कर रही है या नहीं कर रही है इसका पता लगाने के लिए आप अपने ब्लॉग की किसी भी इमेज में Alt Tag Or Title Add मत कीजिए फिर उस पोस्ट को ओपन कीजिए, ओपन करने के बाद उस इमेज पर माउस प्वाइंटर लेकर जाएंगे तो आपको image title डिस्प्ले होगा, इसका मतलब Image Me Automatically Alt Tag Or Title Add हो गया है।

उम्मीद करते है अब आप समझ गए होंगे, Blog की Image Automatic Alt Tag कैसे ऐड करे, की पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी।

Previous articleBlogger में Google Domain कैसे Add करे?
Next articleBlogger Ki Post Me Automatically Content Table Kaise Add Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

1 COMMENT

  1. में ज्यादा FastStone capture का यूज़ करता हु,इस सॉफ्टवेयर से स्क्रीनशॉट लेना. कंप्यूटर स्क्रीन रिकॉर्ड करना. फोटो एडिट करने का काम किया जा सकता है

  2. कॉपीनहीं हो रहा था आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं मैंने डाउनलोड बटन लगा दिया है

  3. पोस्ट के अंदर फीचर इमेज यूज करें, और जो आपने हैडर मैं लोगो लगा रखा है, उसका साइज कम करें