SBI ATM PIN कैसे बनाये {ATM Pin Generate करने का सरल तरीका}

SBI ATM PIN कैसे बनाये {ATM Pin Generate करने का सरल तरीका} पहले एक जमाना था जब एटीएम कार्ड बैंक से प्राप्त करने के साथ ही उसका एटीएम पिन भी दे दिया जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है अब जमाना बदल चुका है अब एटीएम तो बैंक से मिल जाता है लेकिन ATM pin यानी debit card pin आपको ही ATM machine से बनाना पड़ता है।

न्यू एटीएम यूजर को इसकी जानकारी नहीं होती है एटीएम पिन कैसे बनाया जाता है इसलिए उसे एटीएम पिन प्राप्त करने में बहुत ही परेशानी होती है आज हम आपको एटीएम मशीन से एटीएम पिन बनाने का सरल तरीका बताएंगे और आपको सरल भाषा में समझाइए जिसके द्वारा आप किसी भी बैंक का एटीएम पिन बना सकते हो।

एटीएम पिन बनाना बहुत ही जरूरी है क्योंकि जब तक आप एटीएम पिन नहीं बनाते हो तब तक आप उसको ना तो एटीएम मशीन में यूज कर सकते हो और ना ही एटीएम कार्ड को ऑनलाइन यूज कर सकते हो ATM pin generate करने के बाद ही ATM card Activate होता है।

एटीएम कार्ड चाहे आप पहली बार बनवाया हो या फिर अपना एटीएम कार्ड एक्सपायर हो जाने के बाद उसको फिर से बनाया हो तो उसको यूज करने के लिए भी आपको new ATM pin generate करना पड़ेगा।

क्योंकि न्यू एटीएम कार्ड बनने के बाद ओल्ड एटीएम कार्ड का पिन उसमें काम नहीं करता है तो यदि आप पहली बार एटीएम कार्ड बनवाया है या फिर एटीएम कार्ड फिर से रिप्लेस करवाया है दोनों ही तरीके से आपको New ATM Pin Generate करना पड़ता है।

यदि आप पहले से ही एटीएम कार्ड यूज कर रहे हैं और उसका एटीएम पिन भूल गए हैं या फिर आप अपनी मर्जी से एटीएम पिन बदलना चाहते हैं तो एटीएम कार्ड पिन चेंज करने के 3 तरीके है।

SBI ATM PIN बनाने के लिए क्या-क्या जरूरी है

SBI ATM PIN कैसे बनाये {ATM Pin Generate करने का सरल तरीका}
  • एटीएम पिन बनाने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए यानी आपको बैंक अकाउंट नंबर याद होना चाहिए।
  • आपको अपना एटीएम कार्ड नंबर याद होना चाहिए।
  • बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वर्किंग कंडीशन में आपके पास होना चाहिए ।
  • यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से नहीं जुड़ा हुआ है तो सबसे पहले आपको बैंक की ब्रांच में जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना होगा।

SBI ATM कार्ड का PIN कैसे बनाये

बैंक अकाउंट नंबर, एटीएम कार्ड नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर यह तीनो चीज़ होने के बाद आप बहुत ही आसानी से अपना एटीएम पिन बना सकते हो, एटीएम पिन जनरेट करने के 3 तरीके हैं।

  1. SMS के द्वारा OTP प्राप्त करके पिन जनरेट करना,
  2. IVRS के द्वारा OTP प्राप्त करके पिन जनरेट करना ,
  3. ATM Machine के द्वारा पिन जनरेट करना,

उपर हमने एटीएम पिन जनरेट करने के 3 तरीके बताएं इनमें से SMS के द्वारा, IVRS के द्वारा केवल आप OTP प्राप्त कर सकते हो OTP प्राप्त करने के बाद पिन जनरेट करने के लिए आपको एटीएम मशीन पर जाना ही होता है।

कहने का मतलब तीनों ही तरीके से पिन जनरेट करने के लिए एटीएम मशीन पर जाना होता है, OTP कोड 24 घंटे के लिए मान्य होता है 24 घंटे के अंदर आप एटीएम मशीन पर जाकर अपना एटीएम पिन बना सकते हैं।

SMS के द्वारा OTP प्राप्त करके पिन जनरेट करना

SMS के द्वारा पिन जनरेट करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें यदि आप SMS के द्वारा OTP प्राप्त कर लेते हैं तो एटीएम मशीन पर कम समय में अपना पिन जनरेट कर सकते हैं।

ओटीपी प्राप्त करने के लिए जो मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है उस मोबाइल नंबर से एक मैसेज करना होगा मैसेज में टाइप करें PIN<space>ATM Last 4 Digits <space>Account Last 4 Digits.

यानी सबसे पहले आपको Capital Letter में PIN लिखना है फिर आपको स्पेस देना है, फिर एटीएम कार्ड का लास्ट 4 नंबर टाइप करना फिर स्पेस देना है, उसके बाद बैंक अकाउंट का लास्ट चार नंबर लिखना है और फिर उसके बाद 567676 पर सेंड करना है।

फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा जो 24 घंटे के लिए मान्य होगा अब आप किसी भी नजदीकी एटीएम मशीन पर जाकर 24 घंटे के भीतर अपना एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं एटीएम मशीन में अपना कार्ड स्वाइप करें और banking ऑप्शन पर क्लिक करके pin generate प्रक्रिया को पूरा करें।

IVRS के द्वारा OTP प्राप्त करके पिन जनरेट करना

IVRS के द्वारा OTP प्राप्त करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 18004253800 या 1800112211 डायल करें, डायल करने के बाद सबसे पहले आपसे अपना ATM card नंबर पूछा जाता है अपना एटीएम कार्ड दर्ज करें उसके बाद आप से bank account नंबर पूछा जाता है अपना बैंक अकाउंट नंबर एंटर करें।

उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP code आएगा जो 24 घंटे के लिए मान्य होगा अब आप किसी भी नजदीकी एटीएम मशीन पर जाकर अपना एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड लगाएं और banking ऑप्शन पर क्लिक करें और पिन जनरेट प्रक्रिया को पूरा करें।

इस प्रकार से ऊपर बताए गए दोनों तरीके से आप ओटीपी प्राप्त करके और एटीएम मशीन पर जाकर पिन जनरेट कर सकते हैं।

ATM Machine से Pin Generate कैसे करें

ऊपर बताए गए दोनों ही तरीके से पिन जनरेट करने के लिए आपको एटीएम मशीन पर जाना पड़ता है लेकिन आप डायरेक्ट एटीएम मशीन से पिन जनरेट करना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए दोनों तरीके आपको फॉलो करने की जरूरत नहीं है आप डायरेक्ट एटीएम मशीन पर जाकर अपना एटीएम पिन बना सकते हैं इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1. सबसे पहले आपको एटीएम मशीन पर जाना है ध्यान रहे आपको अपने बैंक की एटीएम मशीन पर ही जाना है एटीएम मशीन पर जाने के बाद एटीएम मशीन में ATM card लगाएं।

स्टेप 2. एटीएम कार्ड लगाने के बाद pin generate ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब आपसे अपना bank account number इंटर करने के लिए बोला जाएगा अपना अकाउंट नंबर डाल कर confirm के सामने वाले बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4. अब आपसे बैंक से जुड़ा हुआ रजिस्टर mobile number इंटर करने के लिए बोला जाएगा मोबाइल नंबर डालकर फिर से confirm बटन पर क्लिक करें, उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा जो 24 घंटे के लिए मान्य होगा।

स्टेप 5. जब मोबाइल पर OTP code कोड प्राप्त हो जाए तो फिर से ATM machine में अपना ATM card लगाएं और पहली बार हमने pin generate ऑप्शन पर क्लिक किया था अब आपको Banking के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 6. अब आपसे पिन इंटर करने के लिए बोला जाएगा मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी कोड आया है वह इंटर करके कंफर्म करें।

स्टेप 7. अब आपको PIN Change के ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आप अपना कोई भी 4 अंकों का ATM pin टाइप करे फिर कंफर्म करना है बस इतना करते ही एटीएम मशीन से एक स्लिप बाहर निकलेगी और एटीएम मशीन की स्क्रीन पर भी आपको मैसेज SHOW होगा।

जिसमें आपको बताया जाएगा pin has been successfully changed, मतलब आप का पिन सफलतापूर्वक बदल दिया गया है अब जो भी पिन आपने इंटर किया है उसको याद रखें जब भी आप एटीएम मशीन से कोई भी लेनदेन करेंगे तो आपको यही pin डालना है।

इस पोस्ट में हमने एटीएम पिन चेंज करने की पूरी जानकारी दी है इस तरीके से आप किसी भी बैंक का एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं और यदि आप new pin change generate करना चाहते हैं तो इसी प्रकार से कर सकते हैं एटीएम मशीन पर यह काम मशीन के टाइम के हिसाब से करना होता है।

इसलिए आप जब भी एटीएम मशीन पर अपना पिन जनरेट करें तो अपना अकाउंट नंबर, रजिस्टर मोबाइल नंबर, एटीएम कार्ड नंबर डायरी में या मोबाइल में कहीं पर भी लिखकर ले जाए ताकि मशीन पर टाइप करने में आपको समय ना लगे।

क्योंकि मशीन पर समय पर स्टेप्स को फॉलो नहीं करते हैं तो वो स्टेप्स कैंसिल हो जाता है और हमें फिर से उसे दोहराना पड़ता है इसलिए सही तरीके से एटीएम पिन जनरेट करने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर, एटीएम कार्ड नंबर, अकाउंट नंबर आपके पास होना चाहिए।

आप यह भी पढ़ें

उम्मीद करते हैं अब आप अच्छी तरह से समझ गए हैं किसी भी बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाते हैं और एटीएम पिन चेंज कैसे करते हैं SBI ATM PIN कैसे बनाये {ATM Pin Generate करने का सरल तरीका} पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और अपने दोस्तों को बताएं एटीएम पिन कैसे बनाते हैं।

Previous articleवोटर लिस्ट में अपना नाम है या नहीं कैसे देखे
Next articleSmartphone Me Android 10 Install Kaise Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here