किसी भी Sim का नंबर कैसे पता करे?

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे किसी भी Sim का नंबर कैसे पता करे? अपने खुद का मोबाइल नंबर कैसे पता करें, यदि आप अपना सिम नंबर भूल जाते हैं तो उसका कैसे पता लगाएंगे, एयरटेल, बीएसएनल, आइडिया, जिओ, रिलायंस वोडाफोन, टाटा डोकोमो, वीडियोकॉन, एमटीएनएल नंबर निकालने की पूरी जानकारी विस्तार से बताई जाएगी आपको एक तरीका नहीं बल्कि अपना नंबर देखने के कई तरीके बताए जाएंगे, इनमें से किसी भी एक को आजमा कर भूल जाने पर अपना फोन नंबर जान सकते है।

मोबाइल नंबर भूलना आम बात हो गई है क्योंकि आज के समय में लगभग सभी के पास एक से ज्यादा सिम मिल ही जाएगी और बहुत लोगों के पास तो Jio, Vodafone, Idea, Airtel, BSNL, Aircel की तीन चार सिम भी भी मिल जाएगी, ऐसे में सभी सिम का नंबर याद रखना मुश्किल हो जाता है, लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है हम आपको ussd code और मोबाइल फ़ोन नंबर देखने का तरीका बता रहे है, आप बिना बैलेंस के मोबाइल नंबर की जांच कर सकते है।

अपने दोस्त या रिश्तेदारों को Contact Number देने के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ जाती है, अगर मोबाइल नंबर याद नहीं है तो मुश्किल हो जाता है, मोबाइल नंबर बैलेंस खत्म हो जाने पर, फिर से उसको Recharge कराने के लिए भी हमें मोबाइल नंबर पता होना चाहिए।

किसी भी Sim का नंबर कैसे पता करे?

किसी भी Sim का नंबर कैसे पता करे

किसी भी दूसरे मोबाइल पर अपने मोबाइल से कॉल करके मोबाइल नंबर पता किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए मोबाइल में बैलेंस होना जरूरी है मोबाइल में बैलेंस नहीं होने पर आप अपने मोबाइल नंबर का पता नहीं लगा सकते, मोबाइल नंबर चेक करने का दूसरा तरीका है USSD Code के द्वारा मोबाइल नंबर चेक करना।

All Sim Number Check Code

USSD code के द्वारा किसी भी सिम का नंबर निकाला जा सकता है, लेकिन USSD code के बारे में आपको मालूम होना चाहिए इसलिए इस पोस्ट में हम आपको Jio, Airtel, Vodafone, Idea, Vodafone, BSNL, Reliance, Aircel  नंबर निकालने का USSD Code List दे रहे है जिस को यूज करके आप अपने मोबाइल नंबर का पता लगा सकते हैं।

Offer+Net+Balance+Loan+SMS+Data+Validity +Mobile Number Check करने के अलग अलग USSD code होते हैं, लेकिन इस पोस्ट में है हम आपको सिर्फ मोबाइल नंबर पता करने का USSD Code List दे रहे हैं और यह लिस्ट Jio, Airtel, Vodafone, Idea & Vodafone, BSNL, Reliance, Aircel लगभग सभी Famous Companies के USSD Code है जिसके द्वारा अपना नंबर देख सकते हैं।

नेटवर्क प्रदाता (सिम) नाममोबाइल नंबर पता करने के लिए USSD CODES
Airtel Sim*1# या *282# या *121* 9 # या *121*1# या *140*175# या *141*123# या *140*1600# या *400*2*1*10# या
BSNL Sim*1# या *99# या *222#
Vodafone Sim*555# या *131*0# या *111*2# या *555*0# या *777* 0#
IDEA Sim*1# या *10# या *147# या *131# या *789# या *131*1# या *125*9# या *125*9# या *616*6# या *147*8*2# या *147*1*3# या *147*2*4#
Jio SIM*1# या डायल करे 1299
Videocon Sim*1#
Tata Docomo SIM*1# या *124# या *580# या *888#
Reliance Sim#1# या *111#
Aircel Sim*1# या *131# या *133# या *888# या *234*4# या *122*131#
Uninor Sim*555# या *1# या *444#
MTNL SIM*8888#
Virgin SIM*1# या NUM लिख कर 51230 पर भेजें

अलग अलग राज्य में मोबाइल नंबर का पता लगाने का USSD Code अलग अलग है, इसलिए आप सभी को ट्राई करके देख सकते हैं, अपने मोबाइल नंबर निकालने के लिए ऊपर दिए गए कोड का उपयोग करे।

यह code राजस्थान सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तरांचल, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, केंद्र शासित प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मद्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, उड़ीसा, पंजाब, डीगढ़, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव, दिल्ली सभी पर काम करता है।

Airtel Sim का Number कैसे निकाले

अपने एयरटेल मोबाइल सिम का नंबर निकालनेके लिए आप निम्न कोड को डायल करें, जेसा की हमने आपको पहले बताया था अलग अलग राज्य में मोबाइल नंबर का पता लगाने का USSD Code अलग अलग है, इसलिए आप सभी को ट्राई करके देखे।

  1. *1#
  2. *282#
  3. *121*9#
  4. *121*1#
  5. *140*175#
  6. *141*123#
  7. *140*1600#
  8. *400 *2 *1*10#

BSNL Sim का Number कैसे निकाले

बीएसएनएल एक सरकारी दूरसंचार कंपनी है, यह अपने ग्राहकों को सस्ते में अच्च्छी सर्विस प्रदान कर रही है, BSNL sim का नंबर निकालने के लिए निम्न USSD code का उपयोग करें, जैसी ही आप डायल करेंगे मोबाइल की स्क्रीन फ़ोन नंबर दिखाई देगा।

  1. *1#
  2. *99#
  3. *222#

Jio SIM का नंबर कैसे निकाले

Jio के आने के बाद ही इंटरनेट चलाने का बहुत ही आनंद आ रहा है, हालांकि अभी जिओ की स्पीड कम है लेकिन जिओ के मार्केट में आने से ही सभी टेलीकॉम कंपनियों ने इंटरनेट डाटा पैक को सस्ता किया था।

जिओ सिम का नंबर निकालने के लिए अपने जिओ मोबाइल से *1# डायल करें या फिर आप my jio app का भी यूज कर सकते हैं, इसके अलावा आप अपने जिओ सिम से 1299 पर कॉल करके अपना मोबाइल नंबर, बैलेंस, एक्सपायरी डेट सब कुछ पता कर सकते है

जिओ सिम का नंबर निकालने के कई तरीके हैं, इसके बारे में हमने विस्तार से पोस्ट लिखा है आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले इन 5 तरीके से

IDEA SIM का नंबर कैसे निकाले

अपना आइडिया मोबाइल नंबर निकालने के लिए आपको नीचे देखिए कोड को डायल करना होगा जैसे ही कोड को डायल करेंगे, मोबाइल की स्क्रीन पर नंबर दिखाई देगा और वह आपका आईडिया नंबर होगा।

  1. *1#
  2. *100#
  3. *147#
  4. *131#
  5. *789#
  6. *131*1#
  7. *125*9#
  8. *125*9#
  9. *616*6#
  10. *147*8*2 #
  11. *147*1*3#
  12. *147*2*4#

Vodafone SIM का नंबर कैसे निकाले

आइडिया और वोडाफोन दोनों साथ मिलकर काम कर रहे हैं, यदि आपके पास वोडाफोन का सिम है तो आप नीचे दिए गए USSD Code को डायल करके अपना मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं या आप प्ले स्टोर से “MY Vodafone” डाउनलोड करके अपना नंबर देख सकते है।

  1. * 555 #
  2. * 131 * 0 #
  3. * 111 * 2 #
  4. * 555 * 0 #
  5. * 777 * 0 #

Videocon SIM का नंबर कैसे निकाले

वीडियोकॉन ग्राहक *1# नंबर को डायल करके अपना मोबाइल नंबर देख सकते हैं, हालांकि वीडियोकॉन की सिम बहुत ही कम लोग यूज़ करते हैं, यदि आप वीडियोकॉन कस्टमर है तो इस कोड को डायल करके अपना मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं।

Tata Docomo SIM का नंबर कैसे निकाले

Tata Docomo मोबाइल नंबर का पता लगाने के लिए अपने Tata Docomo मोबाइल से निम्न कोड डायल करें, इन को डायल करने के बाद मोबाइल की स्क्रीन पर आपको टाटा डोकोमो नंबर दिखाई देगा वह आपका नंबर होगा।

  1. *1 #
  2. *124 #
  3.  *580 #
  4. *888 #

Reliance Sim का नंबर कैसे निकाले

रिलायंस सबसे पुरानी मोबाइल नेटवर्क कंपनी है, यदि आपके पास रिलायंस का सिम है तो निचे दिए गए कोड को डायल करके अपना रिलायंस नंबर निकाल सकते हैं।

*1#
*111#

Aircel Sim का नंबर कैसे निकाले

Aircel Sim का मोबाइल नंबर निकालना बहुत ही सरल है, आप नीचे दिए गए यूएसएसडी कोड को एक-एक करके डायल करें क्योंकि अलग अलग राज्य के लिए अलग-अलग कोड का उपयोग किया जाता है।

  1. * 1 #
  2. * 131 #
  3. * 133 #
  4. * 888 #
  5. * 234 * 4 #
  6. * 122 * 131 #

Uninor Sim का नंबर कैसे निकाले

Uninor Sim का नंबर निकालने के लिए हमने जो निचे कोड दिया है उसको अपने मोबाइल नंबर से डायल करें फिर मोबाइल की स्क्रीन पर आपका नंबर प्रदर्शित होगा।

*555#
*1#
*444#

MTNL SIM का नंबर कैसे निकाले

MTNL अपने ग्राहकों को सस्ते में सर्विस प्रदान कर रही है यदि आप भी MTNL का सिम यूज़ करते है तो अपना मोबाइल नंबर जानने के लिए *8888# डायल करें, जैसे ही आप इस नंबर को डायल करेंगे मोबाइल की स्क्रीन पर आपका MTNL नंबर show होगा।

Virgin SIM का नंबर कैसे निकाले

यदि आप अपना Virgin SIM का नंबर भूल गए हैं तो अपने मोबाइल नंबर से *1# डायल करें या फिर आप NUM लिख कर 51230 पर मैसेज भेज कर भी अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं।

मोबाइल की सेटिंग में अपना नंबर देखें

यदि आप एंड्राइड मोबाइल यूज करते हैं तो मोबाइल की सेटिंग में दो जगह अपना मोबाइल नंबर देख सकते हैं।

पहला तरीका

  • मोबाइल की Settings ओपन करें,
  • फिर सबसे नीचे About phone पर क्लिक करें,
  • उसके बाद Status पर क्लिक करे,
  • फिर Sim Status पर क्लिक करे,
  • उसके बाद सबसे नीचे my phone number मैं आपका नंबर दिखाई देगा।

जिओ सिम का नंबर निकालने का दूसरा तरीका

मोबाइल सेटिंग के द्वारा जिओ सिम का नंबर पता करने के लिए आपको mobile की सेटिंग को ओपन करना है फिर SIM CARD ऑप्शन पर क्लिक करना है, उसके बाद जिसमें सिम स्लॉट में आपका जिओ सिम लगा हुआ है वहां पर आप अपने जिओ नंबर को देख सकते हैं, इस ऑप्शन में केवल जिओ सिम का नंबर ही दिखाई देता है, बाकी आप जिओ के अलावा एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन, बीएसएनल कोई भी सिम यूज करते हैं तो उसका नंबर दिखाई नहीं देगा।

रिलायंस जिओ का सिम नंबर चेक करने के कई तरीके हैं ऊपर हमने पोस्ट का लिंक दिया है उसको आप एक बार जरूर पढ़ें आप कई प्रकार से अपने जिओ सिम कार्ड का नंबर देख सकते हैं।

Sim का Number भूल जाने पर कैसे पता करें

लगभग सभी मोबाइल ऑपरेटर कंपनियां अपने यूजर को mobile number check USSD code उपलब्ध कराती है, इन USSD code की मदद से अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं, USSD code की सर्विस बिल्कुल फ्री है इसके लिए आपको कोई भी चार्ज देने की जरूरत नहीं है और ना ही आपको इंटरनेट की जरूरत है, आप अपने Keypad Mobile से ही USSD code dial करके अपना मोबाइल नंबर जान सकते हैं।

मोबाइल नंबर पता करने का एक तरीका यह भी है जैसे आप का रिचार्ज पैक खत्म होता है तो आज के समय सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनी अपने ग्राहकों को रिचार्ज समाप्त होने की सूचना SMS के द्वारा देते है उसमे आप अपना मोबाइल नंबर देख सकते है।

तो अब आप जान गए होंगे किसी भी Sim का नंबर कैसे पता करे इसके अलावा आप मोबाइल की सेटिंग में जाकर अपना मोबाइल नंबर देख सकते मोबाइल नंबर चेक करने के और भी कई तरीके आप जिस कंपनी का सिम यूज करते हैं, उसका ऑफिशियल android app मोबाइल में डाउनलोड करके मोबाइल नंबर, बैलेंस, रिचार्ज ऑफर कई प्रकार की जानकारी प्राप्त करें।

यहां हमने Airtel, BSNL, Idea, JIO, Vodafone, Reliance, Virgin, Tata Docomo, Videocon, Uninor, MTNL और Aircel इन सभी SIM का number निकालने का USSD कोड के बारे में बता दिया है, जिसको यूज करके आप कभी भी अपने फोन में लगी सिम का नंबर देख सकते हैं, जान सकते हैं, मेरा सिम नंबर क्या है इन ussd code के द्वारा आप अपना नंबर ही नहीं बल्कि किसी दूसरे का मोबाइल नंबर भी जान सकते है, जिसका भी मोबाइल नंबर जानना है उस मोबाइल से USSD कोड को डायल करें।

Previous articleकिसी भी मोबाइल के SMS और OTP कैसे देखें 2024
Next articleMobile को Computer में कैसे चलाये?
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।