Adnow Kya Hai Adnow Se Paise Kaise Kamaye 2024

नमस्कार दोस्तों, आज आपको को बताने जा रहे हैं Adnow Kya Hai Adnow Se Paise Kaise Kamaye, Adnow एक Ntive Advertising Network है जो विज्ञापन दिखाने का काम करता है। हर ब्लॉगर का एक सपना होता है। Google Adsense के Ad ब्लॉग ब्लॉग में लगाकर अपने ब्लॉग वेबसाइट पर पैसे कमाएँ। लेकिन किसी कारण से उन्हें Google Adsense का approval नहीं मिल पाता है और वे निराश हो जाते हैं।

Adnow Kya Hai

Google Adsense के अलावा भी कई advertisement company है जिससे भी पैसा कमा सकते हैं। हालाँकि यह बिल्कुल सच है, Google Adsense सबसे अच्छा है।

लेकिन अगर आपको Google Adsense का approval नहीं मिल रहा है तो आप अपने ब्लॉग वेबसाइट पर adnow के विज्ञापन से भी पैसे कमा सकते हैं, adnow के ऐड दिखने में बहुत ही अच्छे लगते हैं, और ब्लॉग की पोस्ट के समान ही दिखाई देते हैं इसलिए क्लिक होने के अधिक चांस रहते हैं, जिसे कमाई अच्छी होती है।

adnow की खास बात यह की approval  पाने के लिए आपको गूगल ऐडसेंस की तरह महीने भर भटकना नहीं पड़ेगा 24 घंटे के भीतर आपको approval मिल जाता है यदि आपके ब्लॉग पर 15 पोस्ट है फिर भी आपको अप्रूवल मिल जाएगा, इसकी ऐड को आप गूगल ऐडसेंस के साथ भी यूज कर सकते हैं।

इससे पैसे कमाने के लिए आपके पास ब्लॉग वेबसाइट होना चाहिए यदि आपके पास ब्लॉग वेबसाइट नहीं है तो Free Blog Website Kaise Banaye आप इस पोस्ट को पढ़कर अपना फ्री ब्लॉग बना सकते हैं, यदि आपके पास ब्लॉग वेबसाइट है तो चली सीख लेते हैं Adnow Account कैसे बनाये।

स्टेप 1: सबसे पहले आप Adnow पर जाए फिर sign up पर क्लिक करें।

स्टेप 2: फिर PUBLISHERES क्लिक करे।

स्टेप 3: अब एक फॉर्म ओपन होगा उसमे निम्न जानकारी भरे

  1. अपना नाम टाइप करें,
  2. अपना email ID डालें,
  3. लैंग्वेज सेलेक्ट करें,
  4. पासवर्ड डालें,
  5. वही पासवर्ड फिर से डालें,
  6. अपना SKYPE  आईडी है डालें यदि नहीं है तो इसका कोई जरूरी नहीं है।
  7. फिर terms and conditions को एक्सेप्ट करें।
  8. I’m not a robot. को चेक्मार्क करे।
  9. लास्ट में submit बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब अपना ईमेल आईडी ओपन करके ईमेल आईडी को वेरीफाई करें, ईमेल आईडी वेरीफाई करने के बाद आपका Adnow Account बन चुका है अब इसमें अपने ब्लॉग वेबसाइट को ऐड करना है।

स्टेप 5: अब अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डाल Adnow Account में लॉगिन करें।

स्टेप 6: Add Site पर क्लिक करे उसके बाद एक फॉर्म ओपने होगा उसमे निम्न जानकारी भरे।

  • Website Name: में अपने ब्लॉग का नाम डाले,
  • Website Address: में अपने Blog का लिंक डाले,
  • Website Language: में अपने की Language Select करे Website Traffic: इसमें अपने ब्लॉग का ट्रैफिक सेलेक्ट करें आपके ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक है।

स्टेप 7: अपने ब्लॉग की जानकारी भरने के बाद नीचे Add Button पर क्लिक करें।

स्टेप 8: अब एक पॉप अपविंडो ओपन होगा Agree With The Penalties In Case Of Violence Of The Rule के सामने चेक बॉक्स पर क्लिक करें फिर ok बटन पर क्लिक करें जैसे ही आप ok बटन पर क्लिक करेंगे आपका ब्लॉग Adnow Account में ऐड हो जाएगा

जब भी आपका Adnow Account Approval हो जाएगा तो आपके पास ईमेल आ जाएगा फिर आप अपने ब्लॉग परAdnow के Ad लगा सकते हैं इसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ें। ADNOW KE AD BLOG WEBSITE ME KAISE LAGAYE

मुझे उम्मीद है इस पोस्ट में आपको AdNow Kya Hai? AdNow Par Account Kaise Banaye Ki Puri Jankari मिल गई होगी और आपने AdNow Par Account सफलतापूर्वक बना लिया होगा Adnow Kya Hai Adnow Se Paise Kaise Kamaye पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous article2024 में जिओ फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करें
Next articleGoogle Chrome Bookmarks Ko Firefox Me Import Kaise Kare 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

7 COMMENTS

  1. Aapne bohot hi accha likhe hain.hamare blog par bhi Adnow active hi chuka hai.
    Information Dene ke liye bohot dhanyabad.

  2. Sir, kya blogspot par adnow add kar sakte hain ya fir iske liye domain lena hoga. Please reply sir.🙏🙏🙏