वीडियो में सब्सक्राइब बटन कैसे लगाएं

Youtube Channel बनाने के बाद उसमें 1, 2 वीडियो अपलोड करने के बाद हमे Subscribe Button लगाना होता है, Youtube Video Me Subscribe Button लगाना बहु ही जरूरी है, अगर आप Youtube से पैसे कमाने की सोच रहे है तो अपने Youtube वीडियो में सब्सक्राइब बटन जरुर लगाये Subscribe Button लगाने से क्या होता है।

जब भी कोई Viewers हमारे चैनल पर आएगा और हमारी वीडियो देखेगा, अगर उसको हमारा वीडियो पसंद आया तो वो हमारे चैनल को Subscribe करेगा, जिससे हमारे Viewers भी बढ़ेंगे, Youtube Video में Subscribe Button लगाके आप वीवर्स को Encourage कर सकते हो, तो दोस्तो चलिए सिख लेते है Youtube वीडियो में सब्सक्राइब बटन कैसे लगाते है, Youtube Video में Subscribe बटन लगाना बहुत ही सरल है, बस आप मेरे स्टेप को फॉलो करें।

यह भी पढ़े: 4K Free Video Downloader | All Video MP3 Downloader Site

वीडियो में सब्सक्राइब बटन कैसे लगाएं?

वीडियो में सब्सक्राइब बटन कैसे लगाएं

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने Youtube चैनल में लॉगिन कीजिये।

स्टेप 2: फिर Customize channel पर क्लिक कीजिये।

Customize channel

स्टेप 3: फिर Branding पर क्लिक कीजिए।

Video watermark

 स्टेप 4: अब Video watermark ऑप्शन में UPLOAD पर क्लिक करें।

स्टेप 5: फिर आप को अपने कंप्यूटर से Subscribe की इमेज़ सेलेक्ट करे, फिर DONE कर देना है।

Display Time में आप अपने हिसाब से सब्सक्राइब बटन का टाइम सेट कर सकते हो, आपको वीडियो के फर्स्ट में दिखाना है या वीडियो के बीच मे या फिर पूरे वीडियो में, अपने हिसाब से सेट करे

स्टेप 6: अंत में ऊपर की तरफ Publish बटन पर क्लिक कर दे. अब आपके वीडियो में Subscribe बटन लग गया है, किसी भी वीडियो को प्ले करके देख सकते है।

आप यह भी पढ़े:

उमीद करता हु अब आप Youube वीडियो में Subscribe बटन लगाना सिख चुके है, Youtube मैं Subscribe Button कैसे लगाएं? पोस्ट आपको कैसा लगा, कमेन्ट करके जरूर बताएं, पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Previous article7 Best Antivirus Free Download 2024
Next articleKeypad Mobile Ka Password Kaise Tode, All Keypad Mobile Unlock Code: किसी भी कीपैड मोबाइल का लॉक तोड़े
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here