Hello everybody.आज का हमारा पोस्ट का टॉपिक है, YouTube पर एडल्ट वीडियो को ब्लॉक कैसे करे, youtube video देखने का बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म है यूट्यूब पर हम हमारे मनपसंद का वीडियो सर्च करके देख सकते हैं, कभी कभी यूट्यूब पर जिस भी टॉपिक्स से रिलेटेड video सर्च करना चाहते हैं उसको सर्च करते हैं तो उसके साथ में एडल्ट वीडियो भी सर्च रिजल्ट में आ जाते हैं।
जिसको देखकर हमें बहुत ही बुरा लगता है अगर हम अकेले में रहे हैं तो कोई बात नहीं लेकिन जब हम हमारी फैमिली के साथ यूट्यूब पर कोई वीडियो देख रहे हैं, अगर उस टाइम इस प्रकार के video हमारे सामने आ जाए तो बहुत ही शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती है।
इससे पहले भी हम आपको बता चुके हैं Computer Laptop Ya Mobile Me Porn/Adult Website Kaise Block Kare? अगर आपने इस पोस्ट को रीड नहीं किया है तो एक बार इसको रीड जरूर करें, अगर आप अपनी फैमिली के साथ Youtube पर वीडियो देखना पसंद करते हैं तो आपको यूट्यूब में एक सेटिंग करनी पड़ेगी उस सेटिंग को करने के बाद आप स्वतंत्र कर अपनी फैमिली के साथ Youtube पर वीडियो देख सकते हैं फिर आपके सामने किसी भी प्रकार की एडल्ट वीडियो सर्च रिजल्ट में नहीं आएगी।
youtube में Restricted Mode On करके हम एडल्ट वीडियो पर प्रतिबंध लगा सकते हैं इससे होगा क्या जब भी हम यूट्यूब पर वीडियो देखेंगे तो हमारे सामने किसी भी प्रकार के बेकार के वीडियो नहीं आएंगे जिससे हमें शर्मिंदगी महसूस करनी पड़े।
यूट्यूब पर एडल्ट वीडियो क्यों दिखाई देते हैं या तो हम कुछ भी सर्च करते हैं उसके अंदर एडल्ट कीवर्ड ऐड करते हैं तब हमें एडल्ट वीडियो दिखाई देते हैं या फिर हम कहीं पर भी एडल्ट कंटेंट देखते हैं तो उस से रिलेटेड वीडियो हमें यूट्यूब पर दिखाए जाते हैं लेकिन फिर भी YouTube me adult video ko block करने का ऑप्शन है जिसके द्वारा हम adult video ko block and disable कर सकते हैं।
YouTube पर एडल्ट वीडियो को ब्लॉक कैसे करे

यूट्यूब के अंदर बेकार के वीडियो को हम बहुत ही आसानी से ब्लाक एंड डिसएबल कर सकते हैं इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करके आप यूट्यूब में एडल्ट वीडियो को दिखने ने से रोक सकते हैं।
एडल्ट वीडियो को ब्लॉक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले youtube.com पर जाए और फिर अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें, यह तरीका केवल कंप्यूटर और लैपटॉप में ही काम करेगा अगर आप अपने मोबाइल में यह सेटिंग करना चाहते हो तो इसके लिए आपको डेस्कटॉप मोड़ में ब्राउज़र को ओपन करना पड़ेगा।
स्टेप 2: यूट्यूब में लॉगइन करने के बाद अपनी प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करें फिर सेटिंग पर क्लिक करें।
स्टेप 3: सेटिंग पर क्लिक करने के बाद स्क्रोल डाउन करके नीचे आए और Restricted Mode पर क्लिक करे।
स्टेप 4: पहले से Restricted Mode ऑफ रहता है Restricted Mode पर क्लिक करने के बाद आप को On और Off का आप्शन दिखाई देगा, ON को टिक मार्क करके Save पर क्लिक करे. सहायता के लिए स्क्रीनशॉट देखें।
अब आपने यूट्यूब में Restricted Mode On कर दिया है लेकिन फिर भी आपको अपने यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री एंड वॉच हिस्ट्री को डिलीट करना पड़ेगा उसके बाद कभी भी आपको यूट्यूब पर एडल्ट वीडियो दिखाई नहीं देंगे इसके लिए आप इस पोस्ट को रीड करें Youtube History को Delete कैसे करे इस पोस्ट में मैंने यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री एंड वॉच हिस्ट्री को डिलीट करने का तरीका बताया है।
YouTube Par Adult Video Ko Block Kaise Kare Video Hindi
आप ये भी पढ़े
- Youtube Channel Kaise Banaye
- Youtube Video Me Subscribe Button Kaise Lagaye
- Youtube Video Me Comment Box Ko Disabled Kaise Kare
- Online Youtube Video dekhkar Paise Kaise Kamaye Full Detail In Hindi
YouTube पर एडल्ट वीडियो को ब्लॉक कैसे करे, पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया परशेयर जरूर करें, मिलते है नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा दोस्तों यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, आपका दिन शुभ रहे।