Youtube Channel Ko Verify Kaise Kare? 2024

आज की इस पोस्ट का हमारा टॉपिक है Youtube Channel Ko Verify Kaise Kare? How to Verify YouTube Channel यूट्यूब चैनल बनाने के बाद और उसमें वीडियो अपलोड करने के बाद हमें वीडियो पर Custom Thumbnail  लगाना पड़ता है, और Custom Thumbnail लगाने के लिए हमें अपने Youtube channel Ko Verify करना पड़ता है Youtube channel Ko Verify करने के बाद ही हमें Custom Thumbnail का Option मिलता है।

Youtube Channel Ko Verify कैसे किया जाता है

Youtube Channel Ko Verify Kaise Kare

न्यू YouTube को इसके बारे में मालूम नहीं होता है फिर वह बोलते हैं  Youtube channel पर कस्टम थंबनेल कैसे लगाएं,Youtube channel पर Custom Thumbnail लगाकर हम Viewers आकर्षित कर सकते हैं,क्योंकि Thumbnail को देखकर ही लोग वीडियो देखने के लिए ज्यादा आकर्षित होते हैं,जितना अच्छा हमारा Thumbnail होगा उतने ही ज्यादा लोग हमारे वीडियो को देखना पसंद करेंगे।

लेकिन मेन बात यह है कि यूट्यूब चैनल को वेरीफाई किए बिना हम अपने वीडियो पर कस्टम थंबनेल ऐड नहीं कर सकते या नहीं लगा सकते,अगर आप भी एक न्यू YouTube पर है और जानना चाहते हैं यूट्यूब चैनल को वेरीफाई कैसे करें तो आप इस पोस्ट को अंत तक रीड करते रहिए, तो चलिए ज्यादा टाइम ना लेते हुए सीख लेते हैं Youtube Channel Ko Verify Kaise किया जाता है या YouTube पर कैसे करें।

आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें, यूट्यूब चैनल को वेरीफाई कैसे करें इसके लिए मैंने वीडियो भी बनाया है जिसको मैंने पोस्ट के लास्ट में ऐड किया है आप इस वीडियो की भी देख सकते हैं।

Youtube Channel Ko Verify Kaise Kare? How to Verify YouTube Channel

यूट्यूब चैनल को वेरीफाई आप दो तरह से कर सकते हैं एक तरीका मैंने पोस्ट में बताया है और दूसरा तरीका मैंने वीडियो में बताएं है आप वीडियो को देख कर भी अपने यूट्यूब चैनल को वेरीफाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: 4K Free Video Downloader | All Video MP3 Downloader Site

स्टेप 1: सबसे पहले अपने यूट्यूब चैनल में लॉगइन कीजिए।

स्टेप 2: अब अपने चैनल के आइकॉन यानी लोगों पर क्लिक कीजिए फिर YouTube studio पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 3: अब Settings पर क्लिक कीजिये. सहायता के लिए नीचे स्क्रीन शॉट देखें।

YouTube channel verify settings

स्टेप 4: अब चैनल आइकॉन के आगे Channel पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 5: Feature eligibility पर क्लिक करते ही एक न्यू विंडो ओपन होगी

स्टेप 6: अप ड्रॉप डाउन मेनू पर क्लिक करके Verify phone number बटन पर क्लिक करें

स्टेप 7: उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा उसमें निम्न स्टेप्स को फॉलो करें

  1. कंट्री में इंडिया सेलेक्ट कीजिए।
  2. Text me the verification code को सेलेक्ट कीजिये।
  3. अपना मोबाइल नंबर डाले।
  4. Get Code पर क्लिक करे।

स्टेप 8: Get Code बटन पर क्लिक करते हैं आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे वन टाइम पासवर्ड भी कहते हैं, OTP कोड को डालें फिर Submit पर क्लिक करे, आपका चैनल वेरीफाई हो जाएगा।

अब आपने अपने यूट्यूब चैनल को वेरीफाई कर लिया है इसके लिए मैंने वीडियो बनाया है इसको भी आप देख सकते हैं।

Youtube Channel Ko Verify Kaise Kare Video

वीडियो में बताए गए तरीके से भी आप अपने यूट्यूब चैनल को वेरीफाई कर सकते हैं।

दोस्तों इस प्रकार से आप अपने यूट्यूब चैनल को वेरीफाई कर सकते हो और वेरीफाई करने के साथ-साथ अपने यूट्यूब चैनल पर कस्टम थंबनेल लगा सकते है।

आप ये भी पढ़े

पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि जिन लोगों को नहीं मालूम है YouTube चैनल को वेरीफाई कैसे करें, उनको भी पता चले और वह लोग भी अपने यूट्यूब चैनल को वेरीफाई कर सके, उम्मीद करता हूं आपको जानकारी पसंद आई होगी और आप समझ गए होंगे Youtube Channel Ko Verify Kaise Kare? How to Verify YouTube Channel कॉमेंट के द्वारा अपने विचारों से अवगत जरूर कराएं।

Previous articleJio PUK Code कैसे पता करें आसानी से, बहुत ही सरल तरीका | Jio number ka puk code kaise pata kare free
Next articleसही तरीके से अपने यूट्यूब चैनल की सभी सेटिंग कैसे करें
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।