आज की इस पोस्ट का हमारा टॉपिक है Youtube Channel Ko Verify Kaise Kare? How to Verify YouTube Channel यूट्यूब चैनल बनाने के बाद और उसमें वीडियो अपलोड करने के बाद हमें वीडियो पर Custom Thumbnail लगाना पड़ता है, और Custom Thumbnail लगाने के लिए हमें अपने Youtube channel Ko Verify करना पड़ता है Youtube channel Ko Verify करने के बाद ही हमें Custom Thumbnail का Option मिलता है।
Youtube Channel Ko Verify कैसे किया जाता है

न्यू YouTube को इसके बारे में मालूम नहीं होता है फिर वह बोलते हैं Youtube channel पर कस्टम थंबनेल कैसे लगाएं,Youtube channel पर Custom Thumbnail लगाकर हम Viewers आकर्षित कर सकते हैं,क्योंकि Thumbnail को देखकर ही लोग वीडियो देखने के लिए ज्यादा आकर्षित होते हैं,जितना अच्छा हमारा Thumbnail होगा उतने ही ज्यादा लोग हमारे वीडियो को देखना पसंद करेंगे।
लेकिन मेन बात यह है कि यूट्यूब चैनल को वेरीफाई किए बिना हम अपने वीडियो पर कस्टम थंबनेल ऐड नहीं कर सकते या नहीं लगा सकते,अगर आप भी एक न्यू YouTube पर है और जानना चाहते हैं यूट्यूब चैनल को वेरीफाई कैसे करें तो आप इस पोस्ट को अंत तक रीड करते रहिए, तो चलिए ज्यादा टाइम ना लेते हुए सीख लेते हैं Youtube Channel Ko Verify Kaise किया जाता है या YouTube पर कैसे करें।
आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें, यूट्यूब चैनल को वेरीफाई कैसे करें इसके लिए मैंने वीडियो भी बनाया है जिसको मैंने पोस्ट के लास्ट में ऐड किया है आप इस वीडियो की भी देख सकते हैं।
Youtube Channel Ko Verify Kaise Kare? How to Verify YouTube Channel
यूट्यूब चैनल को वेरीफाई आप दो तरह से कर सकते हैं एक तरीका मैंने पोस्ट में बताया है और दूसरा तरीका मैंने वीडियो में बताएं है आप वीडियो को देख कर भी अपने यूट्यूब चैनल को वेरीफाई कर सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने यूट्यूब चैनल में लॉगइन कीजिए।
स्टेप 2: अब अपने चैनल के आइकॉन यानी लोगों पर क्लिक कीजिए फिर Settings पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 3: अब Your Account क्र निचे View Additional Features पर क्लिक कीजिये. सहायता के लिए नीचे स्क्रीन शॉट देखें।
स्टेप 4: अब चैनल आइकॉन के आगे Verify पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 5: वेरीफाई पर क्लिक करते ही एक न्यू विंडो ओपन होगी उसमें
- कंट्री में इंडिया सेलेक्ट कीजिए।
- Text me the verification code को सेलेक्ट कीजिये।
- अपना मोबाइल नंबर डाले।
- Submit पर क्लिक करे।
स्टेप 6: Submit बटन पर क्लिक करते हैं आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे वन टाइम पासवर्ड भी रहते हैं अपने मोबाइल पर एक ओटीपी कोड को डालें फिर Submit पर क्लिक करे, फिर continue पर क्लिक करे।
अब आपने अपने यूट्यूब चैनल को वेरीफाई कर लिया है इसके लिए मैंने वीडियो बनाया है इसको भी आप देख सकते हैं।
Youtube Channel Ko Verify Kaise Kare Video
वीडियो में बताए गए तरीके से भी आप अपने यूट्यूब चैनल को वेरीफाई कर सकते हैं।
दोस्तों इस प्रकार से आप अपने यूट्यूब चैनल को वेरीफाई कर सकते हो और वेरीफाई करने के साथ-साथ अपने यूट्यूब चैनल पर कस्टम थंबनेल लगा सकते है।
आप ये भी पढ़े
- YouTube Channel Ka Custom Url Set Karne Ka Tarika
- Youtube Par Video Upload Kaise Kare?
- Large Thumbnail Ke Sath Youtube Video Ko Facebook Par Share Kaise Kare?
- Youtube History Ko Delete Kaise Kare? How To Delete Youtube History
पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि जिन लोगों को नहीं मालूम है YouTube चैनल को वेरीफाई कैसे करें, उनको भी पता चले और वह लोग भी अपने यूट्यूब चैनल को वेरीफाई कर सके उम्मीद करता हूं आपको जानकारी पसंद आई होगी और आप समझ गए होंगे Youtube Channel Ko Verify Kaise Kare? How to Verify YouTube Channel कॉमेंट के द्वारा अपने विचारों से अवगत जरूर कराएं।