Windows 10 Tips And Tricks 2024

आज हम आपको Windows 10 Tips And Tricks 2024, Windows 10 Tips And Tricks 2024 बताने जा रहे हैं, अगर आप Windows 10 यूजर हैं तो आपको पता ही होगा Windows 10 को लॉन्च करने के बाद माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने इसमें बहुत से अपडेट किए हैं, Windows 10 मैं ऐसे ऐसे Cool Features दिए गए हैं, जिनके बारे में सभी को मालूम नहीं रहता है, अगर आपने अभी-अभी Windows 10 यूज करना स्टार्ट किया है तो Windows 10 Hidden Features के बारे में जरूर अनजान होंगे, कई बार जो चीज हमारे सामने होते हुए भी हम उस चीज से अनजान रह जाते हैं।  

हो सकता है Windows 10 के इन फीचर्स को आपने कभी नहीं देखा होगा या आपके नजर में नहीं आए होंगे, तो हम आपको बताएंगे, Windows 10 Hidden Features 2018, Windows 10 Hidden Features 2024.

Windows 10 Tips And Tricks 2024

Windows 10 Tips And Tricks

Windows 10 एक पावरफुल ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसमें हम बिना किसी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल किए बिना ही बहुत से काम कर सकते हैं।

लेकिन Window 10 के इन Cool Features के बारे में आपको मालूम होना चाहिए, इनमें से कुछ Features पहले से Activate रहते हैं, लेकिन कुछ पिक्चर्स को हमें Activate यानी Enable, on करना पड़ता है, Window 10 Ko Free Me Activate Kaise Kare { Windows 10 Activate  Without Product Key } और Windows 10 Me Auto Update Off Kaise Kare Ya Windows 10 Me Auto Update Band Kaise Kare  इसके बारे में हमने पहले ही बता दिया था।

Windows 10 Tips And Tricks: Print To PDF

अगर आप PDF file बनाने के लिए थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं तो हम आपको बताते हैं PDF file बनाने के लिए windows 10 में आपको किसी भी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है windows 10 में कई प्रकार की फाइल से आप पीडीएफ फाइल बना सकते हो।

Microsoft Print to PDF का ऑप्शन पहले से इनेबल रहता है लेकिन अगर आपके सिस्टम में इनेबल नहीं है आप इसको इनेबल कर सकते हो।

  1. Control Panel में जाये,
  2. Programs पर में जाये,
  3. Turn Window Feature on or off क्लिक करे,
  4. Microsoft Print to PDF को टिक मार्क करे, फिर Ok करे,

Windows 10 Tips And Tricks: Background App ON/OFF

विंडोज 10 में बहुत सी ऐप बैकग्राउंड में चलती रहती है, जिससे कंप्यूटर की स्पीड भी स्लो होती है, इनको आप अपनी इच्छा अनुसार on/off कर सकते हो, आप सेलेक्ट कर सकते हो, कोंसी  ऐप बैकग्राउंड में चलना चाहिए और कोंसी नहीं चलना चाहिए।

  1. इसके लिए Settings में जाये,
  2. Privacy पर क्लिक करें,
  3. Background App पर क्लिक करें, यहा पर आप देख सकते हैं, कौन कौन सी ऐप बैकग्राउंड में रन हो रही है इनको आप अपनी इच्छा अनुसार ऑन ऑफ कर सकते हो।

Windows 10 Tips And Tricks: Change The Location Of Apps, Documents, Music And Videos

विंडोज के सभी प्रोग्राम सॉफ्टवेयर C drive में इंस्टॉल रहते हैं इसके अलावा डाक्यूमेंट्स म्यूजिक वीडियो भी C ड्राइव में स्टोर रहते हैं, लेकिन कभी Windows 10 में प्रॉब्लम हो जाए यानी Windows 10 करप्ट हो जाए तो C ड्राइव को फॉर्मेट करना पड़ता है, फॉर्मेट करने के बाद ही Windows फिर से इंस्टॉल होता है, इसलिए C ड्राइव के सभी डाटा डिलीट हो जाते हैं, लेकिन Windows 10 के इस Features को यूज करके आप Apps, Documents, Music And Videos कि लोकेशन चंगे कर सकते हो, यानी उसको अलग ड्राइव में सेव कर सकते हो।

  1. Setting में जाएं,
  2. System पर क्लिक करें,
  3. Storage पर क्लिक करें स्क्रोल डाउन करके नीचे आए और Apps, Documents, Music And Videos के लिए ड्राइव सेलेक्ट कर सकते हैं।

Windows 10 Tips And Tricks: Offline Maps Download

विंडोज 10 का Offline Maps का फीचर्स बहुत ही कमाल का है गूगल मैप के द्वारा हम किसी भी अनजान रास्ते को ढूंढ लेते हैं, लेकिन अगर उस समय आपके पास इंटरनेट की सुविधा ना हो,  तो आप जब भी कहीं अनजान जगह जाए तो इस फीचर्स को यूज करके,  Offline Maps देखने के लिए Download कर सकते हो।  

  1. Settings में जाए,
  2. System पर क्लिक करें,
  3. offline maps पर क्लिक करे,
  4. Download maps पर क्लिक करें,
  5. कंट्री सेलेक्ट करें स्टेट सेलेक्ट करें,

Windows 10 Tips And Tricks: Show Touch Keyboard

विंडोज 10 का यह Feature भी बहुत ही कमाल का है अगर आप का कीबोर्ड खराब हो जाए तो आप touch keyboard को ओपन करके टाइपिंग कर सकते हैं, इसके अलावा इस कीबोर्ड में इमोजी का ऑप्शन भी दिया गया है अगर आप सोशल मीडिया पर या कहीं पर भी इमोजी यूज़ करना चाहते हैं तो टच कीबोर्ड कि मदद से जहां चाहे वहां इमोजी ऐड कर सकते हैं।

Touch Keyboard को ओपन करने के लिए टास्कबार ऊपर राइट के लिए कीजिए फिर Show touch keyboard button पर क्लिक कीजिए,  अब आप देखेंगे टास्कबार के राइट साइड में touch keyboard का आइकन आ गया है आप इस टच कीबोर्ड के आइकन पर क्लिक करके टच कीबोर्ड को ओपन कर सकते हैं और टाइपिंग कर सकते हैं टाइपिंग में इमोजी का यूज कर सकते हैं।

Windows 10 Tips And Tricks: File Or Folder Ko Hide Show Kare

अगर आपके कंप्यूटर में कोई ऐसा फाइल है जिसको आप दूसरे से छुपा कर रखना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं इसके लिए आप उस फाइल या फोल्डर को हाइड कर सकते हैं, और जब चाहे उसको show करा सकते हैं, इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है। File OR Folder को  Hide कैसे करे:  जिस भी फाइल या फोल्डर को हाइड करना है उस पर राइट क्लिक कीजिए फिर property पर क्लिक कीजिए Hidden ऑप्शन को टिकमार्क करके Apply पर क्लिक कीजिये, अब आपका फाइल या फोल्डर हाइड हो गया है।

Hidden File OR Folder को Show कैसे करे

अगर आप किसी भी हाइड की गई फाइल या फोल्डर को देखना चाहते हैं तो This PC पर क्लिक करें File पर क्लिक करें change folder add search option पर क्लिक करें View पर क्लिक करें अब Show hidden files folders or drivers. को टिकमार्क करके Apply पर क्लिक करें, आपके द्वारा हाईड की गई फाइल Show हो जाएगी।  

Windows 10 Tips And Tricks: Use 2 Windows at a Time -Windows

कई बार हमें कंप्यूटर की स्क्रीन पर 2 Windows को ओपन करने की जरूरत पड़ जाती है एक को ओपन करते हैं तो दूसरा मिनिमाइज हो जाता है, लेकिन इस ट्रिक से आप कंप्यूटर की एक ही स्क्रीन पर 2 Windows को एक साथ ओपन कर सकते हो।

इसके लिए सबसे पहले आप किसी भी एक पेज को ओपन कर लीजिए, अगर आप चाहते हैं यह पेज राइट साइड में जाकर फिट हो जाए तो अपने कीबोर्ड से Windows + → बटन दबाइए, उसके बाद यह पेज राइट साइड में फिट हो जाएगा।

अब दूसरे पेज को ओपन कर लीजिए और अपने कीबोर्ड से Windows + ← बटन को दबाइए, उसके बाद यह पेज लेफ्ट साइड में फिट हो जाएगा, इस प्रकार से पहला पेज राइट साइड में और दूसरा पेज लेफ्ट साइड में दोनों एक ही स्क्रीन पर दिखाई देंगे।

Windows 10 Tips And Tricks: Use Dark Mode

अगर आप कंप्यूटर पर ज्यादा समय तक काम करते हैं तो आपको Dark Mode का उपयोग करना चाहिए ताकि आपकी आंखों पर कोई बुरा असर ना पड़े,  इससे आपके लैपटॉप की बैटरी भी ज्यादा समय तक चलेगी।

Dark Mode को Enable करने के लिए Settings में जाये, Personalization पर क्लिक करे, Colors पर क्लिक करे और Dark Mode को चुने करे।

Settings  > Personalization > Colors > Dark

यह थे विंडोज 10 के कुछ हिडेन फीचर्स इनमें से कोनसा Features आपको ज्यादा पसंद है कमेंट करके जरूर बताएं।

Previous articleBlog Ki Old Post Ko Present Date Me Republish Kaise Kare
Next articlePendrive और SD Card में अपना Photo कैसे लगाये
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here